PSC क्या है | Psc Kya Hai : जानें फुल फॉर्म और एग्जाम पैटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो ! दोस्तों अगर आप किसी परीक्षा या जॉब की तैयारी कर रहे होंगे तो आप ने पीएससी ( PSC ) के बारे में सुना होगा और आप ये जानने को को इक्षुक हो गए होंगे, की आखिर PSC Kya Hai , और इसकी परीक्षा कैसे होती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे , पीएससी (PSC) क्या होता है, PSC Full Form क्या होता है , एवं पीएससी से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जो आपके लिए पर्याप्त हो।

पीएससी ( PSC ) आपको देश की सर्वोच्च नौकरियों का आयोजन करती है, एवं आपको सुनहरा मौका देती है, की आप देश में या अपने राज्य में प्रशासनिक या उच्च स्तरीय अधिकारी बन सकें।

PSC के बारे मे आपको हर जानकारी देंगे। जुड़े रहिए हमारे आर्टिकल के साथ और अंत तक पढ़िए ।

Psc kya hai (Psc क्या है)

जब हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं, या तैयारी करते हैं तो हमें पीएससी के बारे में सुनने को मिलता है। PSC या लोक सेवा आयोग जो एक सरकारी एजेंसी है, जो केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन करता है।

हमारे देश के विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के लिए नियुक्ति के लिए PSC या लोक सेवा आयोग द्वारा समय समय पर सभी राज्य स्तरीय और केंद्रीय स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

पीएससी फुल फॉर्म (PSC Full Form)

PSC का फुल फॉर्म Public Service Commission (पब्लिक सर्विस कमीशन) और हिंदी में इसे लोक सेवा आयोग कहते हैं।

PSC Full FormPublic Service Commission
पीएससी फुल फॉर्म
(हिंदी में)
लोक सेवा आयोग

पीएससी (PSC) परीक्षा के प्रकार

PSC देश में Gazetted यानी राजपत्री अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन करता हैं। हमारे देश में बहोत सारे विभाग हैं, अधिकांश विभाग के Group A और Group B के अधिकारियों के चयन के लिए PSC ही परीक्षा का आयोजन करती है।

CENTRAL लेवल पर जो परीक्षाएं PSC आयोजित करता है, उसे UPSC कहते हैं। आइए देखते हैं , कौन कौन से परीक्षा का आयोजन कराता है पीएससी (PSC)

1.Civil Services Examination (सिविल सेवा परीक्षा)

PSC सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है जो की देश की सबसे बड़ी नौकरियां IAS, IPS और IFS इत्यादि पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। इसे UPSC Civil Services Examination भी कहते हैं, यानी (Union Public Service Commission) और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं।

UPSC सेंट्रल लेवल पर Civil Services Examination का आयोजन करता है। और IAS और IPS इत्यादि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।

PSC के सिविल सर्विस एग्जाम(CSE)में चयन होने के बाद मिलने वालें पदों की लिस्ट।

All India Services List :-

  • IAS – Indian Administrative Service
  • IPS – Indian Police Service

Central Services List (Group A) :-

  • IFS – Indian Foreign Service
  • IA & AS -Indian Audit And Accounts Service
  • ICAS – Indian Civil Accounts Service
  • ICLS – Indian Corporate Law Service
  • IDAS – Indian Defence Accounts Service
  • IDES – Indian Defence Estates Service
  • IIS – Indian Information Service
  • IPoS – Indian Postel Service
  • IP & TAFS – Indian P&T Accounts And Finance Service
  • IRPFS – Indian Railway Protection Force Service
  • IRS-IT – Indian Revenue Service
  • IRS-C & CE – Indian Revenue Service
  • ITrS – Indian Trade Service

Central Services List (Group B) :-

  • AFHCS – Armed Forces Headquarters Civil Services
  • DANICS – Delhi, Andman and Nicobar Islands Civil Service
  • DANIPS – Delhi, Andman and Nicobar Islands Police Service
  • PCS – Pondicherry Civil Service
  • PPS – Pondicherry Police Service
2.Engineering Services Examination (इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा)

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) भारत सरकार के द्वारा विभिन्न इंजीनियरिंग सर्विस में अधिकारियों की भर्ती के लिए UPSC के द्वारा कराई जाने वाली एक वार्षिक परीक्षा है।

यह परीक्षा चार कैटेगरी में आयोजित की जाती है: मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार।

ESE की चयन प्रक्रिया के लिए , प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। प्रीलिम्स का ऑब्जेक्टिव और मेंस का सब्जेक्टिव परीक्षा होता है।

PSC के इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम(ESE) में चयन होने के बाद मिलने वालें डिपार्टमेंट की लिस्ट।

CIVIL ENGINEERING

Name Of The ServiceMinistry/Department
/Organisation
Central Engineering Service Central Public Works Department
Central Engineering Service (Roads Group A) Ministry Of Road Transport And Highways
Survey Of India Service (Group A)Department Of Science And Technology
AEE(Civil) In Border Road Engineering Service Border Roads Organisation
Indian Defence Service Of EngineersMilitary Engineer Services
AEE(QS&C) In MES Surveyor CadreMilitary Engineer Services
Central Water Engineering Service (Group A)Central Water Commission
Indian Skill Development ServiceMinistry Of Skill Development And Entrepreneurship

MECHANICAL ENGINEERING

Name Of The ServiceMinistry/Department
/Organisation
AEE in GSI Engineering Service (Group A)Geological Survey of India
Indian Defence Service of Engineers Military Engineer Services
Indian Naval Armament Service (Mechanical)Indian Navy
Indian Naval Material Management Service (Mechanical)Indian Navy
Central Water Engineering Service (Group A)Central Water Commission
Indian Skill Development ServiceMinistry of Skill Development and Entrepreneurship
Defence Aeronautical Quality Assurance Services/SSO‐II (Mechanical)Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Ministry of Defence
Central Electrical and Mechanical Engineering Service (Mechanical)
Central Public Works Department
Central Power Engineering Service (Group A) (Mechanical)Central Electricity Authority
AEE (Electrical and Mechanical) in Border Roads Engineering Border Roads Organisation

ELECTRICAL ENGINEERING

Name Of The ServiceMinistry/Department
/Organisation
Central Electrical and Mechanical Engineering Service (Electrical) Central Public Works Department
Indian Defence Service of Engineers Military Engineer Services
Indian Naval Material Management Service (Electrical)Indian Navy
Central Power Engineering Service (Group A) (Electrical) Central Electricity Authority
Indian Naval Armament Service (Electrical)Indian Navy
Defence Aeronautical Quality Assurance Service/SSO‐II (Electrical)Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Ministry of Defence
Indian Skill Development ServiceMinistry of Skill Development and Entrepreneurship

ELECTRONICS AND TELECOMMUNICATION ENGINEERING

Name Of The ServiceMinistry/Department
/Organisation
Indian Radio Regulatory Service (Group A) Department of TelecommunicationsMinistry of Communications
Indian Telecommunication Service
(Group A)
Department of Telecommunications, Ministry of Communications
Indian Naval Armament Service (Electronics and Telecommunication)Indian Navy
Indian Naval Material Management Service (Electronics and Telecommunications) Indian Navy
Junior Telecom Officer (Group B)Department of Telecommunications, Ministry of Communications
Defence Aeronautical Quality Assurance Service/SSO‐II (Electronics & Telecommunication)Directorate General of Aeronautical Quality Assurance, Ministry of Defence
Central Power Engineering (Group A) (Electronics & Telecommunication)Central Electricity Authority
Indian Skill Development ServiceMinistry of Skill Development and Entrepreneurship
3.Central Armed Police Forces (CAPF) (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल)

यह एक पुलिस बल है , जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत गठित किया गया है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल दंगा नियंत्रण, सीमा सुरक्षा और आपदा राहत इत्यादि के लिए काम करते हैं।

इनका कार्य राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश में उग्रवाद को रोकना एवं कानून व्यवस्था को बना कर रखने में पुलिस की मदद करना होता है।

वर्तमान में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 7 बल आते हैं।:-

(Border Guarding Forces) सीमा सुरक्षा बल:-

  • असम राइफल्स (AR)
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)

(Special Task Force) विशेष कार्य बल:-

  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)

(Forces for Internal Security) आंतरिक सुरक्षा के लिए बल:-

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF ) की परीक्षा का आयोजन हर वर्ष संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा किया जाता है।

परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत शामिल सभी बल AR, BSF, ITBP, SSB, NSG, CISF और CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

PSC परीक्षा के अन्य और भी बहोत प्रकार है, जैसे की CDSE, NDA & NA, CMSE, IPS LCE और SCRA इत्यादि।

राज्य स्तर पर होने वाले PSC परीक्षा।

जिस प्रकार यूपीएससी केंद्र स्तर पर परीक्षा का आयोजन करती है, उसी प्रकार प्रत्येक राज्य में PSC की राज्य स्तर की परीक्षा का आयोजन होता है।

राज्य स्तर के पीएससी के परीक्षा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, और SDM इत्यादि पद के लिए अभ्यर्थियों को चयनित किया जाता है।

प्रत्येक राज्य में होने वाले पीएससी परीक्षा के लिस्ट।
Andhra Pradesh Public Service Commission (APPSC)
Arunachal Pradesh Public Service Commission(APPSC)
Assam Public Service Commission(APSC)
Bihar Public Service Commission (BPSC)
Chhattisgarh Public Service Commission(CGPSC)
Goa Public Service Commission(GPSC)
Gujarat Public Service Commission(GPSC)
Haryana Public Service Commission(HPSC)
Himachal Pradesh Public Service Commission(HPPSC)
Jammu and Kashmir Public Service Commission(JKPSC)
Jharkhand Public Service Commission(JPSC)
Karnataka Public Service Commission(KPSC)
Kerala Public Service Commission(KPSC)
Madhya Pradesh Public Service Commission(MPPSC)
Maharashtra Public Service Commission(MPSC)
Manipur Public Service Commission(MPSC)
Meghalaya Public Service Commission(MPSC)
Mizoram Public Service Commission(MPSC)
Nagaland Public Service Commission(NPSC)
Odisha Public Service Commission(OPSC)
Punjab Public Service Commission(PPSC)
Rajasthan Public Service Commission(RPSC)
Sikkim Public Service Commission(SPSC)
Tamil Nadu Public Service Commission(TNPSC)
Telangana State Public Service Commission(TSPSC)
Tripura Public Service Commission(TPSC)
Uttar Pradesh Public Service Commission(UPPSC)
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission(UPSSSC)
Uttarakhand Public Service Commission(UKPSC)
West Bengal Public Service Commission(PSCWB)

PSC परीक्षा के लिए योग्यता

पीएससी परीक्षा के विभिन्न प्रकार होते हैं, एवं सभी प्रकार के परीक्षा के लिए योग्यता भी भिन्न भिन्न होती है।

PSC के सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए आपकी न्यूनतम सैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

इसी प्रकार Psc के इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए न्यून्तम क्वालिफिकेशन B.E या B.Tech पास होना आवश्यक है।

सभी प्रकार के परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न भिन्न है, प्रत्येक प्रकार के परीक्षा की योग्यता हम किसी अन्य लेख के माध्यम से जानकारी देंगे।

पीएससी परीक्षा के लिए उम्र।

सामान्यतः पीएससी परीक्षा के लिए न्यून्तम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होती है। परंतु विभिन्न कोटि के लोगों के लिए उम्र सीमा भिन्न भिन्न होती हैं।

CATEGORY Age Limit Attempt
Genral21-32 वर्ष6 Attempts
OBC21-35 वर्ष9 Attempts
SC/ST21-37 वर्ष Unlimited

PSC परीक्षा पैटर्न ।

पीएससी के विभिन्न प्रकार के परीक्षा होते हैं, सबके पैटर्न अधिकांश एकही प्रकार के होते हैं, सिलेबस अलग अलग होते हैं।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

PSC का पैटर्न मुख्यतः सभी परीक्षा में एक जैसा ही होता है। सर्व प्रथम प्रारंभिक परीक्षा होती है, जो की वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होती है।

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होती है, जो की सब्जेक्टिव टाइप होता है। मुख्य परीक्षा के अंक महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि मुख्य परीक्षा के अंक मेरिट में जोड़े जाते हैं।

मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के अंक और मुख्य परीक्षा के अंक मिला के मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

Note:-

  • सामान्यतः पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है।

FAQs :-

PSC full form in hindi

PSC को हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते हैं।

PSC Age Limit

PSC के लिए सामान्यतः उम्र सीमा 21 से 32 वर्ष तक है।

आशा करता हूं, की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। एवं आपका प्रश्न ‘PSC क्या है?’ इसकी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम उसका यथासंभव उत्तर देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण लेख।

SP कैसे बनें? जाने हिंदी मेंआबकारी विभाग सिलेबस
BEO का संपूर्ण सिलेबस हिंदी में बिहार दरोगा सिलेब्स
बिहार पुलिस कैसे बनें Rrb Alp सिलेबस हिंदी में
JE कैसे बनें?

Leave a Comment