आज आप जानते है हमारे देश में कितनी बेरोजगारी है आज एक पढ़े लिखे लोग इधर उधर घूम रहे है और बहूत से लोग कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए गूगल पर सर्च करते रहते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए पार्ट टाइम वर्क, यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए ऐसे ही बहूत सारे question गूगल पर सर्च किया करते है अगर आप भी यही सर्च कर रहे है तो आज में आपको एक ऐसे ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जिसका उपयोग आप रोज करते है और उनका नाम है यूट्यूब
इंडिया में जिओ के आने के बाद इन्टरनेट जगत में तहलका मच गया जिओ बड़े शहर से लेकर छोटे गाँव तक इन्टरनेट पहुचाया आज इन्टरनेट के मदद से लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है और क्या आप जानते है जिस YouTube का इस्तेमाल आप विडियो देखने कर लिए करते है उसी यूट्यूब से आप घर बैठे लाखो कमा सकते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से क्या आप जानते है की Youtube se paise kaise Kamaye अगर हाँ तो ये बहूत अच्छी बात है अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं आज के इस लेख में आपको में यूट्यूब से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा
जैसा की आप सभी सुने होंगे की आज लोग ऑनलाइन घर बैठे महीने के लाखो कमा रहा है यह बिलकुल सही है अगर आप भी ऑनलाइन ऐसे कमाने में INTRESTED रखते है तो आप सही लेख पर है हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ऑफिसियल वेबसाइट SarkariFayde पर अगर आप मेक मनी से जुडी जानकारी पढने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है, आज वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके है जैसे गूगल से पैसे, YouTube se paise kaise kamaye, फेसबुक से पैसे , एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब दुसरे स्थान पर आता है और पहले स्थान पर है ब्लॉग्गिंग
यूट्यूब क्या है? (What is YouTube in Hindi)
यूट्यूब जो अमेरिकी “ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग” प्लेटफार्म है जिसको 2005 में लांच किया गया था दुनिया में यह दूसरी की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है जो कि गूगल के द्वारा लांच किया गया है यूट्यूब को 2006 में गूगल ने 1.65 बिलियन में खरीदा था
आज दुनिया के दुसरे सबसे बड़े सर्च इंजन है यूट्यूब इसी यूट्यूब नए बहूत से लोगो को वर्क फ्रॉम होम जॉब भी प्रोवाइड किया है, यूट्यूब एक Video Sharing Platform है जिस पर दुनिया के कोई भी व्यक्ति वीडियो शेयर कर सकता है यह पूरी तरह से फ्री प्लेटफॉर्म है
यूट्यूब से आज बहूत सारे लोग घर बैठे लाखो कमा रहे है यूट्यूब का दिन के हजारो और लाखो विडियो अपलोड हो रहे है जिसका एक मात्र उद्देश्य होता है पैसा कमाना
यूट्यूब की सबसे खास बात है की इसमें बड़े आसानी से पैसा कमाया जा सकता है आज यूट्यूब से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके बंटे ही जा रहे है इस लेख में हम यही जानेंगे की YouTube Creator बन कर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Type of site | Online Video Sharing |
Founder | Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim |
Headquater | United States |
CEO | Susan Bruno |
Founded | 2005 |
Website | www.YouTube.com |
यूट्यूब कैसे काम करता है
यूट्यूब गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है जहां पर YouTube Creator वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं वीडियो शेयर करते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए किसी भी क्रिएटर को पहले यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होता है जिसे यूट्यूब चैनल भी कहा जाता है
जैसा ही हमने आपको पीछे बताया है की यूट्यूब 2005 से चला आ रहा है उस समय उतना यूट्यूब पर Video Upload नहीं होता था लेकिन आज दिन का लाखो विडियो अपलोड होता है जिसका एक ही पर्पस होता है पैसा कमाना
जिस तरह Instagram फोटो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिस प्रकार व्हाट्स एप टेक्स्ट, फोटो, विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है उसी प्रकार यूट्यूब एक विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ सिर्फ विडियो अपलोड किया जाता है
कोई भी क्रिएटर अपने वीडियो को टॉप 10 में रैंक करवाने के लिए सही से टाइटल,टैग और डिस्क्रिप्शन कीवर्ड का इस्तेमाल करता है यूट्यूब आज इतनी बड़ी प्लेटफार्म है कि आप जिस भी niches में वीडियो खोजो आपको वह वीडियो एक ही नहीं बल्कि हजारों की संख्या में देखने को मिलेगा यूट्यूब की सबसे खास बात है कि यूट्यूब भरोसेमंद यूट्यूब चैनल वीडियो को प्रमोट करता है
YouTube पैसे कैसे कामता है
आप जानते है की आज गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और आपको ये पता ही होगा की गूगल के पास कस्टमर की कमी नहीं है उसी का लाभ उठाता है गूगल एक बिज़नस को खड़ा करने के लिए क्या चाहिए कस्टमर ही न जो गूगल के पास है वही जिस व्यक्ति का बुसिनेस होता है वह व्यक्ति गूगल को पे करता है और गूगल उसके बिज़नस के प्रोडक्ट और सर्विसस को लोगो के पास पहुंचाता है इसी तरीके से गूगल बहूत सारे पैसे कमाता है
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube se Paise kaise kamaye
एक क्रेअटर का मुख्य मकसद youtube से पैसा कमाना ही होता है वैसे तो youtube से पैसे कमाने के बहूत सारे तरीके है जिनमे कुछ निम्न है
#1 Google AdSense से पैसा कमाए
Youtube से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और पोपुलर तरीका है गूगल adsense आज youtube क्रेअटर का पहला उदेश्य होता है गूगल adsense approved कराना होता है वैसे गूगल adsense का कोड अपने youtube चैनल पर लगाने के लिए आपको पहले youtube के term और कंडीशन के अनुसार अपने विडियो पर 4000 घंटा का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइब आपके youtube चैनल पर होना चाहिए
#2 Affiliate Marketing से पैसा कमाए
Youtuber की दूसरी पसंद और कमाई करने का दूसरा सबसे पोपुलर तरीकाएफिलिएट मार्केटिंग है इसमें किसी दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है जिसमे सेल करवाने पर कुछ commission दिया जाता है एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट पर 80% तक commission दिया जाता है
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी का एफिलिएट patner बनाना होता है जैसे आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट का एफिलिएट patner बन सकते है उसके बाद आप अपने नीच के अनुसार प्रोडक्ट को सेल कर सकते है इसके लिए आप descriton में लिंक ऐड कर सकते है आप जितने कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करते है उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
#3 Sponsorship से पैसा कमाए
आज आप जानते है है की इन्टरनेट का राज चल रहा है आज इन्टरनेट के मदद से बिज़नस करना आसान और मुनाफा ज्यादा हो रहा है ऐसे में बहूत सारे कंपनी youtuber को sponcer करती है की आप हमारे प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो के बताये इसके लिए कंपनी youtuber को पे करते है
जितना ज्यादा आपके चैनल पर audiance youtube पर उतनी ज्यादा आपको Sponcership मिलेगीइसीलिए आप youtube पर पहले audiance बेस बनाए जिससे आप ज्यादा एअर्निंग कर सको
#4 खुद का प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाए
आज आपको youtube पर बहूत सारे ऐसे youtuber मिलेंगे जिसने youtube के द्वारा ही अपना बिज़नस खरा किया है आज आने nich से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाईए और सेल कीजिए जैसे आपका nichs टेक्नोलॉजी है तो आप एक बेहतरीन gagets या और कुछ बना कर सेल करके अच्छी कमाई कर सकते है
#5 वेबसाइट बना कर पैसा कमाए
अब बहूत से लोगो के मन में आएगा की सर हमें तो प्रोग्रामिंग language का ज्ञान ही नहीं है तो में आपको बता दो आज टेक्नोलॉजी इतना फ़ास्ट हो चूका है की आप अपना वेबसाइट सिर्फ 10 मिनट में बना सकते है बस आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होता है डोमेन और वेबसाइट आप hostinger (75% +10% Extra Discount) से खरीद सकते है जहाँ आपको सस्ते दामो में एक अच्छा डोमेन और होस्टिंग मिल जाएगा
उसके बाद आप जिस नीच में youtube विडियो बना रहे है उसी नीच में लिखना शुरु कर दीजिए जिस तरह youtube में गूगल adsense से पैसे कमाई होती है उसी प्रकार वेबसाइट में भी गूगल adsense से कमी होती है.
#6 Promote YouTube channel
आपके YouTube Channel आर जब अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है तब आप किस दुसरे क्रेअटर का यूट्यूब चैनल का प्रोमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है ऐसे बहूत सारी कंपनी है जो जल्द से जल्द अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अच्छे खासे सब्सक्राइब गेन करना चाहता है जिसके लिए वह ऐसे YouTuber को हायर करता है जिसका उस नीच में अच्छे खासे सब्सक्राइब हो
#7 सुपर चैट से पैसा कमाए
यूट्यूब के सुपर चैट option से आप अच्छी कमाई कर सकते है इसमें 10 रुपये से लेकर 10000 तक का सुपर चैट किया जा सकता है.
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
FAQ
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते है
आपकी जानकरी के लिए बता दु सब्सक्राइबर बेस पर पैसा नहीं दिया जाता है बल्कि youtube view के बेस पर youtuber को पैसे दिए जाते है वैसे 1000 view पर 1& के करीब दिया जाता है यह आपके नीच पर depend करता है की आपके 1000 view पर आपके कितने डॉलर बनते है
यूट्यूब पैसा कब देता है
जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम complete हो जाता है तब गूगल AdSense के कोड लगाने पर
एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है
आपको बता दे अभी तक यूट्यूब में ऐसा कोई policy नहीं है जिसमे लिखा हो की यूट्यूब के एक like पर कितना पैसा देना है वैसे भी एक like पर यूट्यूब के द्वारा कुछ भी नहीं पे नहीं किया जाता है
कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते है
यूट्यूब के policy के अनुसार 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे के वाच टाइम complete होने के बाद
अंतिम विचार : (यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए)
आसा करता हु यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की YouTube क्या है , YouTube se paise kaise kamaye , यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर साझा करे