SSC GD Syllabus 2024 (हिंदी में) की पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Syllabus in hindi :- SSC GD के द्वारा देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने का मौका मिलता है।

सरकारी नौकरी लेना सभी युवाओं का सपना होता है। और एसएससी जीडी उन सपनों को पूरा करने में युवाओं को मदद कर सकती है।

यह नौकरी उन युवाओं के लिए है , जो देश की सुरक्षा में भूमिका निभाना चाहते हैं, और अच्छा पैसा कमा कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से करना चाहते हैं।

हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Ssc Gd Exam के बारे में सबकुछ बताएंगे।

SSC GD exam pattern , एसएससी जीडी सिलेबस , एसएससी जीडी फुल फॉर्म इत्यादि सभी के बारे में जानेंगे।

तो आइए एसएससी जीडी नौकरी के लिए पहला कदम बढ़ाते हैं, और जानते हैं, एसएससी जीडी सिलेबस के बारे में सभी चीजों को विस्तार से।

एसएससी जीडी फुल फॉर्म

SSC GD Full Form

SSC GD
Full Form
Staff Selection Commission, Genral Duty

SSC GD के लिए योग्यता (SSC GD eligibility criteria)

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले हमे Eligibility Criteria को देख लेना चाहिए की हम इस एग्जाम के लिए योग्य हैं, या नहीं।

शैक्षणिक योग्यता , शारीरिक योग्यता , उम्र सीमा इत्यादि सभी के बारे में जानेंगे।

SSC GD Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10th (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड) पास होनी चाहिए। 10th पास करने के बाद आप Ssc GD के एग्जाम के लिए योग्य माने जाएंगे।

SSC GD Age Limit (एसएससी जीडी के लिए उम्र सीमा)

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में योग्य होने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए। सामान्य जाति को छोड़ कर अन्य जाति के लिए आयु में छूट दी गई है।

आयु में छूट चार्ट के माध्यम से समझे

SSC Gd Age

Category
Age Relaxation
Schedule Caste( SC )/
Scheduled Tribe( ST )
5 Years

Other Backward Class ( OBC )
3 years
Ex- Servicemen (ExS)3 years (after deduction of the military service rendered from the actual age as on the date of reckoning)
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (Unreserved) 5 years
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (OBC) 8 years
Children and dependents of victims killed in the 1,984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (SC/ST)

10 years

SSC GD Height ( एसएससी जीडी ऊंचाई )

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए योग्य होने के के लिए आपकी ऊंचाई भी मापी जाएगी , सामान्य जाति के पुरुष के लिए 170 cms और महिला के लिए 157 cms है। अन्य जाति के लिए छूट दी गई है।

ऊंचाई (height ) में छूट चार्ट के माध्यम से समझें।

CategoryMale (पुरुष) Female (महिला)
Genral
(सामान्य जाति)
170 cms 157cms

OBC
(अन्य पिछड़ा वर्ग)
170 cms157cms
SC
(अनुसूचित जाति)
170 cms157cms
ST
(अनुसूचित जनजाति)
162.5 cms 150 cms

Note:- अगर आप अन्य किसी कैटेगरी से आते हैं , तो आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

SSC GD Chest Size (SSC GD के लिए छाती )

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए आपके छाती की भी मापी होती है। चार्ट से समझे आपकी छाती की साइज क्या होनी चाहिए।

नोट:- चेस्ट साइज सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी के लिए होता है। महिला अभ्यर्थी के लिए नहीं लिया जाता है।

SSC GD Chest Size Chart

CATEGORY CHEST SIZE
(बिना फुलाए)
CHEST SIZE
(फुला कर)
Genral, OBC And SC 80 cms 85 cms
ST 76 cms 81 cms

Note:- अन्य कैटेगरी की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

SSC GD Exam Pattern

Ssc GD में चयन प्रक्रिया में प्रथम परीक्षा सीबीआई (Computer based Test) होता है। CBT पास करने वाले ही आगे PET (Physical eligibility test) के योग्य होते हैं।

चलीये जानते हैं , सभी प्रक्रिया को।

SSC GD CBT Exam

SSC GD में इन चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • General Intelligence & Reasoning (सामान्‍य बुद्धि और तार्किक शक्ति)
  • General Knowledge & General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता)
  • Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित)
  • Hindi/English( हिंदी/ अंग्रेजी )

चार्ट के माध्यम से अच्छे से समझें।

Subject No. Of Questions Marks
General Intelligence & Reasoning 2040
General Knowledge & General Awareness 2040
Elementary Mathematics 2040
English/ Hindi 2040
Total 80160
  • परीक्षा समय सीमा – 1 घंटा।
  • कूल प्रश्नों की संख्या। – 80
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

SSC GD Physical ( SSC GD शारीरिक दक्षता )

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में CBT एग्जाम जो अभ्यर्थी पास करते हैं, उनका SSC GD Physical Test होता है, PET पास करने के बाद मेडिकल और फिर Documents Verification होता है। तत्पश्चात ज्वाइनिंग होता है।

चार्ट के माध्यम से फिजिकल टेस्ट को समझे।

Activity MaleFemaleRemarks
दौड़24 मिनट में 5 किलो मीटर8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलो मीटरजो अभ्यर्थी लद्दाख से नहीं है।
ActivityMale Female Remarks
दौड़6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलो मीटर4 मिनट में 800 मीटरजो अभ्यर्थी लद्दाख से है।

SSC GD Syllabus (एसएससी जीडी सिलेबस)

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में जितने भी विषयों की परीक्षा होती है। हम सभी के सिलेब्स के बारे में देखेंगे।

SSC GD General Intelligence & Reasoning Syllabus

Reasoning से निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • Analogies ( उपमा )
  • Similarities And Differences (समानताएं और भेद)
  • Spatial Visualisation (स्थानिक दृश्यावलोकन)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीरन)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (भेद भाव)
  • Observation (अवलोकन)
  • Relationship Concepts ( रिश्ते की अवधारणा )
  • Airthmatical Reasoning And Count (अंकगणितीय तर्क और आतंकारिक)
  • Classification ( वर्गीकरण )
  • Airthmatic Number Series (संख्या शृंखला)
  • Non-Verbal Series (चित्र संबंधित)
  • Figural Classification ( आकृति संबंधित )
  • Coding and Decoding ( कूट भाषा )

SSC GD Elementry Mathematics Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस – प्रारंभिक गणित

  • Percentage/ प्रतिशत
  • Profit & Loss/ लाभ और हानि
  • Simple Interest/ साधारण ब्याज
  • Compound Interest/ चक्रवृद्धि ब्याज
  • Ratio & Proportion/ अनुपात और समानुपात
  • Mixure & Alligation/ मिश्रण
  • Partnership/ साझेदारी
  • Average/ औसत
  • Age/ आयु
  • Time & Work/ समय और कार्य
  • Work and wages/ कार्य और मजदूरी
  • Pipe & Cistern / पाइप और टंकी
  • Time, speed and distance/ समय, चाल और दूरी
  • Boat & Stream / नाव और धारा
  • Train/ रेल गाड़ी
  • Data Interpretation & Number System / आंकड़ा निर्वचन एवं संख्या पद्धति
  • simplification/ सरलीकरण
  • HCF & LCM / लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्त्य
  • Number System / संख्या पद्धति
  • Discount/ बट्टा
  • Mensuration/ क्षेत्रमिति

SSC GD General Knowledge & General Awareness Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस – सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

  • अर्थशास्त्र ( Economics )
  • भारत और उसके पड़ोसी देश (India and its neighbouring countries)
  • संस्कृति (culture)
  • भारतीय संविधान ( indian Constitution)
  • खेल ( sports)
  • भूगोल (Geography)
  • इतिहास ( History )
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
  • राजनीति (Polity)

SSC GD English Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस– अंग्रेजी

  • Error Spoting
  • Fill In The blanks
  • Phrase replacements
  • Cloze Test
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrase And idoms meaning
  • One word substitution
  • Spellings
  • Reading Comprehension

SSC GD Hindi Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस– हिंदी

  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

FAQs

SSC GD height

SSC GD के लिए सामान्य जाति के लिए 170 cm height चाहिए।

SSC GD height obc

SSC GD के लिए obc जाति के लिए 170 cm height चाहिए।

SSC GD height in feet

SSC GD के लिए सामान्य जाति के लिए 170 cm height चाहिए। फीट में 5.57 फीट चाहिए।

SSC GD Height SC/ST

SSC GD के लिए Sc जाति के लिए 170 cm height चाहिए। और ST के लिए 162.5 cm

SSC GD qualification

SSC GD के Qualification 10th पास चाहिए।

एसएससी जीडी का फुल फॉर्म

Staff Selection Commission, Genral Duty

एसएससी जीडी फुल फॉर्म

Staff Selection Commission, Genral Duty

Leave a Comment