अगर आप ऐसे बैंक की तलाश में है जिसमे जीरो बेलेंस खाता खुलता हो और साथ ही साथ इंट्रेस्ट रेट भी अच्छा हो तो Yes bank zero balance account आपके लिए बेस्ट बैंक है इसमें आप अपना खाता बड़ी आसानी से खोल सकते है,इस बैंक में किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेनेंस नही करना होता है, Yes bank की सबसे खास बात है की इसमें भारतीय जिसका उम्र 18 वर्ष से उपर है वो भारतीय घर बैठे अपना खाता खोल सकता है।
तो आज के इस लेख में हम यही जानेंगे की Yes Bank me khata kaise khole, Yes Bank के चार्ज क्या है, इस बैंक में खाता खुनवाने के क्या क्या फायदे है, ओर बहुत कुछ इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे इस लेख में तो चलिए शुरू करते है.
Table of Contents
Yes Bank परिचय
यस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के जिसकी स्थापना 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने किया था इसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है और इसके वर्तमान सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार है.
Yes bank लगातार अपने कस्टमर को पिछले 17 वर्षों से अपनी सुविधा प्रोवाइड करती आ रही है अभी yes बैंक 100 से भी अधिक सर्विस प्रोवाइड करती है इस बैंक में आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ साथ बेस्ट facility भी प्रोवाइड करता है.
Founder | Raja Kapoor & Ashok Kapoor |
Founded | 2004 |
Headquarter | Mumbai |
CEO | Prashant Kumar |
Website | www.yesbank.in |
यस बैंक खाता के प्रकार (Account Types of Yes Bank)
01 | Yes Digital Saving Account |
02 | Women Savings Account |
03 | Regular Savings Account |
04 | My First Yes Account |
05 | Yes Savings Value Account |
यस बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेज (Yes Bank Account Opening Document)
यस बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास तरह का डॉक्यूमेंट होना चाहिए
ID Proof Document
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
Address Proof Document
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- हाउस टैक्स
- बिजली का बिल
- टेलीफोन बिल
यस बैंक में खाता कैसे खोले (Yes Bank me khata kaise khole)
यस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step : 1 आपको yes बैंक के वेबसाइट (www.YesBank.com) पर या इस लिंक पर क्लिक करना होगा
Step : 2 उसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा

Step : 3 उसके बाद आपको Open Saving Digital Account पर क्लिक करना है
Step : 4 उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर भेजे हुए OTP से वेरीफाई कर लेना है.
Step : 5 अब आपको ईमेल वेरीफाई करना होगा
Step : 6 अगले स्टेप्स में आपको पैन कार्ड डिटेल फिल करना होगा
Step : 7 अब आपको पर्सनल डिटेल फिल करना होगा
Step : 8 अब आपको KYC करना होगा आप Video KYC कर ले
यस बैंक में खाता खुलवाने के फायदें (Yes Bank Account Benefits)
- घर बैठे खाता खोल सकते है
- खाता खोलना बिलकुल फ्री
- खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
- 24×7 ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट
- इंस्टेंट वर्चुअल डेबिट कार्ड
- सालाना 4% से 6% ब्याज दर
- नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की सुविधा
- IMPS Facility से पैसे ट्रांसफर करना बिलकुल फ्री
- किसी भी तरह का कोई hidden charges नहीं
यस बैंक क्या-क्या सर्विस देती है (Yes Bank Services)
- Digital saving Account
- Saving Account
- Current Account
- Fixed Deposite
- Recuring Deposite
- NRI Saving Account
- Debit Card
- Credit Card
- Loan
Yes Bank का बेलेंस कैसे चेक करे
Missed Call से Yes bank balance check kare
➡️ Yes Bank में रजिस्टर मोबाईल नंबर से आप 09223920000 पर कॉल करे
➡️ कुछ समय रिंग होने के बाद automatically आपका कॉल कट हो जाएगा
➡️ और थोरी देर के बाद आपके अकाउंट का बेलेंस डिटेल आपके मोबाईल पर SMS ke माध्यम से आ जाएगा
➡️ इन तरीको से अपने खाता के बेलेंस के बारे में जान सकते है।
ATM से Yes Bank ka balance कैसे चेक करे
➡️ ATM से पैसे चेक करने के लिए आपको पहले अपने नजदीकी YES Bank ATM में जाना होगा
➡️ ATM कार्ड को मशीन में डालकर अपना 4 अंको का पिन डाले
➡️ उसके बाद चेक बेलेंस पर क्लिक करे और आपका बेलेंस आपके आंखो के सामने होगा
Mobile Banking से Yes Bank ka balance कैसे चेक करे
➡️ मोबाईल बैंकिंग से पैसा चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से yes bank का एप इंस्टॉल करना होगा
➡️ उस ऐप में लोगों करे
➡️ Login करने के बाद balance enquary section में आपका बेलेंस दिख जायेगा
Passbook से Yes bank ka balance check करना
➡️ आप जब ऑफलाइन या ऑनलाइन खाता खोलते है तो आपको बैंक के द्वारा पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक दिया जाता है
➡️ आप अपने पासबुक को लेकर नजदीकी yes bank शाखा में जाकर आसानी से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है
➡️ BHIM App से yes bank ka balance कैसे चेक करे
अन्य पढ़े :-
अंतिम विचार :-
मै सुशांत जी मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने यस बैंक के जाना की यस बैंक में खाता कैसे खोल, यस बैंक में खाता खोलने के क्या फायदे है, यस बैंक के कौन कौन सी तरह की सर्विस प्रोवाइड करती है,
अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी तरह की गलती या आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ और ऐड होना चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे और अपने सोशल मिडिया ग्रुप में जरुर शेयर करे