What is Razorpay in Hindi | Razorpay Kya Hai

What is Razorpay in Hindi, आज हमारे सभी व्यापार ऑनलाइन हो रहे हैं और सभी व्यापारी पैसा का लेन देन ऑनलाइन ही कर रहे हैं मार्केट में से बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है जैसे पेटीएम Phone pay, गूगल पे, अमेजॉन पे आदि जिसके माध्यम से पेमेंट को Accept किया जाता है इन सभी पेमेंट्स को लोगों के द्वारा काफी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कभी-कभी इन में से किसी में पैसा लेन देन की दिक्कत भी हो जाती है जिससे व्यापारी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु आज मैं आपको एक ऐसी पेमेंट गेटवे बताने जा रहा हूं जिसमें लेन-देन करने पर किसी भी तरह की समस्या नहीं आती जो गेटवे 100% सुरक्षित है इस पेमेंट गेटवे का नाम Razorpay है जिसका उपयोग आज लाखों व्यापारी कर रहे हैं तो आइए जानते हैं Razorpay क्या है? (What is Razorpay in Hindi), Razorpay अकाउंट कैसे बनाएं और Razorpay से पैसे कैसे कमाए

Name Razorpay
CEOHershel Mathur
SectorSoftware & Tech Service
ServiceFinance
Founded2014
Websitewww.razorpay.com

रेजरपे क्या है? (What is Razorpay in Hindi)

यह एक फ्री और आसान डिजिटल पेमेंट collection करने का एक तरीका है जिसका उपयोग कर लाखों व्यापारी अपने पैसे को डिजिटल माध्यम से कलेक्ट करते है इस Gateway का ज्यादातर उपयोग वेबसाइट डेवलपर और व्यापारी के द्वारा किया जाता है इसका उपयोग कर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और वॉलेट जैसे Paytm, PhonePay,AmazonPay इत्यादी से पैसे को कलेक्ट किया जाता है रेजरपे को Payment gateways in india भी बोल सकते है.

Razorpay अकाउंट कैसे बनाए (Razorpay Dashboard)

Step 1 : इसमें अकाउंट बनाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलेगा

Step 2 : अपने ईमेल आईडी से Sign up करे

Step 3 : अपना अकाउंट रजिस्टर करने के लिए Active your account पर क्लिक करे

Step 4 : उसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके next बटन पर क्लिक करे

Step 5 : अपने व्यवसाय की जानकारी, बैंक खाता और आधार वेरिफिकेशन जैसी जानकारी दर्ज करे

Step 6 : सभी जानकारी सभी-सही दर्ज करने के बाद “Submit Form” पर क्लिक करे

Step 7 : आपका razor pay अकाउंट 24-48 घंटे के भीतर लाइव हो जाएगा

Razorpay की विशेषता

  • सभी पेमेंट मोड स्वीकार
  • उपयोग करने में आसान
  • 100% सुरक्षित
  • तत्काल स्वीकृति
  • पेपर लेस प्रक्रिया

Razorpay से पैसा कैसे कमाए (Razorpay Refer and Earn)

इससे पैसा कमाने के दो तरीके है पहला razor pay के द्वारा चलाए गए Razorpay Partner Program ज्वाइन करके इसमें आपको razor pay को रेफ़र करना होता है जिसमे आपको razor pay को और से प्रति रेफ़र 500 रूपया का कैशबैक और 0.01 का लाइफटाइम कामिसन और दूसरा Account Set up करके

Razorpay Kya Hai

Razorpay के फायदे (Benefits of Razorpay)

  • बटन के द्वारा पेमेंट की सुबिधा
  • अपने अनुसार पेमेंट लिंक बनाना
  • AutPay की सुबिधा
  • हर Payment की ट्रैक करने की सुविधा
  • 100% सेफ
  • 50,000 रुपये की क्रेडिट की सुविधा

Razorpay का नुकसान

  • क्रेडिट कार्ड पर 3% charges
  • बड़े पेमेंट में ज्यादा समय लगना

Razorpay Rating and Review in hindi

Payment Gatway NameRazorPay
WebsiteRazorpay.com
FounderHarish Mathur & Shashank Kumar
Established2014
Rating3.8
Play Store Download500K
Open LinkClick

FAQ

Razorpay को Support करने वाले UPI एप कौन कौन है

Bhim
Phone Pay
Google Pay
Paytm

Razorpay के फाउंडर कौन है?

इसके फाउंडर शशांक माथुर और हर्षिल माथुर है जो की एक इंडियन है razorpay को वर्ष 2014 में लांच किया गया था

Razorpay किस देश का है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पेमेंट gateway इंडियन है

क्या razorpay ऑनलाइन पेमेंट ऐप सही है या फ्रॉड है?

RazerPay एक दम सेफ है यह पेमेंट gateway इंडियन व्यक्ति द्वारा बनाया है.

अंतिम विचार –

हमें उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आप तक एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वैसे आज के लेख में हमने बताया है की What is Razorpay in Hindi, और razorpay refer and earn, Razorpay में अकाउंट कैसे बनाए

Leave a Comment