What is Stock Market in Hindi?

Share Market दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शेयर और दूसरा मार्केट 

जिसमें शेयर का मतलब एक दूसरे के साथ किसी प्रोडक्ट को इधर से उधर करना 

तथा मार्केट का मतलब जहां पर खरीदने के लिए तथा बेचने के लिए वह प्रोडक्ट AVILABLE हो उसे हम शेयर मार्केट कहते हैं 

अगर सामान्य शब्दों में कहूं तो जहां हम किसी किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते है 

और उस शेयर को सही समय आने पर बेच देते है Share Market कहलाता हैं. 

शेयर क्या होता है?

स्टॉक मार्केट में शेयर का मतलब आप किसी भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को खरीदना 

और बड़े रिटर्न की उम्मीद के साथ उसे होल्ड करके रखना तथा उसे सही समय आने पर बेच देना शेयर कहलाता है. 

स्टॉक मार्केट के बारे में complete जानकारी के लिए क्लिक करे