जो बैंक अकाउंट यूज में नहीं
उन्हें बंद
करने में ही भलाई
अक्सर लोग एक से अधिक
बैंक अकाउंट
खुलवा लेते हैं
जबकि
यूज़
एक ही करते हैं
एक या अधिक यूजलेस
अकाउंट रखना
मुसीबत को बुलाने जैसा है
इससे
आर्थिक नुकसान
तो होता ही है
धोखाधड़ी भी हो सकती है
बैंक अकाउंट में मिनिमम
बैलेंस रखना ही
होगा नहीं तो अतिरिक्त शुल्क लगता है
बैंक आपके डेबिट कार्ड और
sms charge
वसूलते ही रहते हैं
ITR
भरते समय सारे बैंकों की डिटेल भी देना जरूरी होता है
सभी बैंकों की
डिटेल याद
खना भी किसी सिरदर्द से कम नहीं
अकाउंट को धोखाधड़ी के लिए भी
इस्तेमाल
किया जा सकता है
तो यदि आपके पास भी कोई सक्रिय बैंक अकाउंट है तो उसे तुरंत
बंद कराएं