क्रिप्टोकरेंसी के हर ट्रांजैक्शन पर आज से लगेगा 1% TDS, जानिए पूरी जानकारी
अगर आप क्रिप्टो में निवेश करते है तो आज 1 जुलाई से आपको 1% TDS देना होगा
इस साल निर्मला सीतारमण नए सभी क्रिप्टोकरेंसी पर 1%का TDS लगाने का प्रस्ताव रखा था
इसके साथ ही NFT और वर्चुअल करेंसी पर 30% टैक्स लगाने का भी ऐलान किया था
CBDT नए बताया की अब TDS कटोती की जानकारी आयकर विभाग के पास जायगा
क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन पर TDS लगाने के लिए सरकार नए इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 194AS को जोड़ा है
इसके साथ साल में 10 हजार रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 1% का TDS लगाया
निर्मला सीतारमण जी बोली इस रुल से सरकार को 100 करोड़ की हो सकती है बचत
एक लाख करोड़ रुपये के वैल्यू पर 1 फीसदी TDS 1000 करोड़ फीसदी की आय सरकार को हर साल हो सालती है