क्या आप एक कंप्यूटर लवर है और आपको नई-नई चीजे करना पसंद है तो आप एक VFX आर्टिस्ट बन सकते है और जिसमें आज बहुत ही बड़ा स्कोर है जिनमें आप अपने करियर को बना कर सफल बन सकते हैं, और तो और करियर बनाने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं आपने कभी ना कभी फिल्म तो देखी होगी जिसमें आपने देखा होगा कि पृथ्वी पर बड़े-बड़े डायनासोर राज कर रहे हैं पृथ्वी नष्ट हो चुकी है वो सभी VFX आर्टिस्ट ही करता है.
VFX क्या है? (What is VFX in Hindi?)
वीएफएक्स इफेक्ट इसका पूरा नाम Visual Effect होता है यह एनीमेशन का ही एक प्रकार है जिसकी मदद से इस पृथ्वी पर कुछ भी डिजिटली पॉसिबल कर सकते है VFX वह होता है जहां पर सब कुछ मुमकिन होता है जहां पर आपने देखा होगा कि धरती पर बड़े-बड़े सांप घूम रहे हैं पृथ्वी नष्ट हो चुकी है एक विशाल हाथी हमारे प्लानेट पर राज कर रहा है और इंसान धरती और धरती पर रह रहे इंशान को बचाने के लिए राक्षसों से लड़ रहे हैं
जो की VFX के मदद से मुमकिन होता है VFX एक्सपर्ट के द्वारा इस सीन्स को तैयार किया जाता है आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की एक बीएफ एक्स क्या है, बीएफ एक्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, VFX artist kaise bane और एक vfx आर्टिस्ट बन कर कैसे अपना करियर बेतहर बनाए VFX का इस्तेमाल कहां किया जाता है.
VFX Effect कैसे बनाए (How to Become a VFX Artist?)
Visual effect बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े पॉवर फुल सॉफ्टवेर की जरुरत परती है ऐसे सॉफ्टवेयर जिसका उपयोग कर एक एक VFX effect तैयार करने के लिए किया जाता है आज विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों में किया जा रहा है VFX की मदद से ही आज फिल्म के शॉट वीडियो को भी भारी भरकम करके दिखाया जाता है ऐसा लगाता है.
यह सही है अगर आप कुछ ऐसे Movies को देख रहे हो जिसमें आपको लग रहा है कि या असल जिंदगी में पॉसिबल नहीं है तो आप समझ जाइए कि वहां पर VFX का इस्तेमाल किया गया है VFX की मदद से हम इस पृथ्वी पर डिजिटली सब कुछ भी possible कर सकते है VFX की मदद से किसी भी सीन को मोह माया बनाया जा सकता है और VFX की मदद से समय और पैसे दोनों की बचत होती है और साथ ही जिस सीन को शूट करने में ज्यादा खतरा हो उन सीन्स को बड़ी आसानी से VFX की मदद से तैयार किया जा सकता है.
VFX कहां उपयोग किया जाता है (Use of VFX)
बीएफ एक्स का इस्तेमाल उन जगह पर किया जाता है जहां पर ज्यादा पैसा खर्चा हो रहा है या उन सीन्स को तैयार करने में किया जाता है जहाँ खतरा होता है वहां VFX का इस्तेमाल किया जाता है VFX की मदद से किसी भी सीन्स की ऐसे तैयार किया जाता है जैसे लगाता यह की यह सभी है यह आप सोच ही नहीं सकते कि यह रियल नहीं है इसलिए आज बड़ी बड़ी Animation Industry VFX की मदद से अच्छी कमाई कर रहे हैं और तो और हॉलीवुड फिल्में में आप जितने भी सीन्स देखते हैं उसमें से अधिकतर सीन्स में VFX की मदद से बनाया गया होता है जैसे अवतार में किया गया
आजकल हमारे बॉलीवुड में भी VFX का इस्तेमाल बड़ी जोर सोर से किया जा रहा है और यह इंडस्ट्री किसी से कम नहीं है क्योंकि अब बॉलीवुड में भी VFX का इस्तेमाल किया जाने लगा है जैसे पोपुलर फिल्म बाहुबली,रोबोट 2.0 ऐसे ही वास्तविक दिख रहे हैं, VFX की मदद से जैसा हम सोचते हैं जो इस पृथ्वी पर पॉसिबल नहीं है उस सींस को भी VFX की मदद से तैयार कर सकते है
VFX Artist कैसे बने (How to become a VFX Artist)
Visual Efffect में करियर बनाना इसका अर्थ है अपने भविष्य की उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना है VFX में करियर बनाना एक बेहतर विकल्प है क्योंकि आज दिन प्रतिदिन VFX का प्रयोग सभी इंडस्ट्री में किया जा रहा है चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और इंडस्ट्री अगर आप भी VFX बनने की दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि VFX आर्टिस्ट का दिन प्रतिदिन डिमांड बढ़ता ही जा रहा है और आगे भी बढ़ते ही रहेगा और इससे जितनी आपकी क्रिएटिविटी होगी उसी अनुसार आप VFX आर्टिस्ट बन पाएंगे
VFX बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेर
- Blender
- Nuke
- 3D Studio Max
- Maya
- Cinema 4D Software
- Adobe Creative Collection
VFX काम कैसे करता है? (How to Work VFX)
फिल्मों के बहूत से सीन्स में विभिन्न कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से इफेक्ट को डाला जाता है वास्तव में फिल्म में दिखाएँ गए सीन्स का पूरा खेल टाइमिंग और सॉफ्टवेयर का ही होता है जैसे किसी भी सीन्स में भी Effect का इस्तेमाल करना होता है तो डायरेक्टर और एक्टर द्वारा शूटिंग कर ली जाती है जब एक्टर शूटिंग करता है तब उसके पीछे दो तरह की स्क्रीन लगी हुई रहती है पहली ग्रीन स्किन और दूसरी ब्लू स्क्रीन स्क्रीन इन स्क्रीन की मदद से ही पीछे के बैकग्राउंड को हटाया जाता है डायरेक्टर और एक्टर द्वारा शूटिंग कर लेने पर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से अलग-अलग VFX Effect को Add किया जाता है जो कि प्राकृतिक तरीके से Add करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है VFX की मदद से ऐसा दृश्य बनाया जाता है जिससे मनुष्य के द्वारा सोचा जा सकता है परन्तु करा नहीं जा सकता जो काल्पनिक है जिसे असलियत में नहीं बनाया जा सकता है.
VFX Artist Salary in India
Ambition Box के अनुसार एक VFX आर्टिस्ट की सेलरी 21 हजार से 24 हजार रुपये हो सकती है और इस क्षेत्र में जॉब की बात करे तो इस क्षेत्र में जॉब की कमी नहीं है आज खुद भी घर बैठे freelance वर्क करके vfx के मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
VFX Salary Freelance, Jobs Comapnies
अन्य पढ़े :
VFX Artist kaise bane FAQ
ऐसे बहूत सारे भारतीय बॉलीवुड फिल्म उपलब्ध है जिसमे VFX का इस्तेमाल किया गया है जैसे कुछ निम्न है
बाहुबली
रोबोट 2.0
रावन
इसका फुल फॉर्म Visual Effect होता है
अंतिम विचार :
उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की VFX क्या है, VFX Artist kaise bane और vfx आर्टिस्ट बन कर अपना करियर कैसे बनाए , VFX Artist Salary in India अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है