Upstox Refer and Earn in Hindi 2023, आज कौन पैसा कमाना नहीं चाहता है सब चाहता है की Professional बनके महीने का 40-50 हजार कमा ले वही बहूत है तो आज में एक ऐसे app के बारे में बात करने जा रहा हु जो आपको ज्ञान के साथ-साथ भरपूर मात्रा में पैसा कमाने का भी मोका प्रदान करती है मै जिस app के बारे में बात करने जा रहा हूँ उसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते है तो चलिए शुरु करते है की Upstox Kya Hai और Upstox se paise kaise kamaye हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे official ब्लॉग SarkariFayde.com पर पर स्वागत है, अगर आप गूगल पर Make Money Online सर्च कर रहे है तो आप एक बार हमारे वेबसाइट पर जरूर visit करे तो चलिए जानते है आप अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
अपस्टॉक्स क्या है? (Upstox Kya Hai)
अपस्टॉक्स जिसे पहले RKSV Securities के नाम से जाना जाता था जिसमे RK का मतलब रवि कुमार और रघु कुमार है और जिसमे SV का मतलब श्री निवास विस्वनाथ है, upstox भारत की टॉप शेयर ब्रोकर कंपनी में से एक है जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी
इसकी Popularity और better performance होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें खुद मिस्टर रतन टाटा जी इन्वेस्ट किया करते हैं अपस्टॉक में बहुत ही आसानी से म्यूच्यूअल फण्ड,स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हैं भारत में लाखों लोग Upstox की मदद से घर बैठे म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक्स को खरीद रहे हैं यह अपने ग्राहक को को पिछले 10 वर्षों से लगातार एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड करती आ रही है अपस्टॉक्स को यूज करना बेहद ही सरल है.
What is Upstox in Hindi : Upstox एक स्टॉक और तर्डिंग एप है जिसके माध्यम से हम शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है, इस एप के मदद से हम future और option में ट्रेडिंग कर सकते है.
Upstox हमें क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है?
Upstox हमें यह निम्न सुविधा प्रदान करती है
- Stock Investment
- Tradding
- IPO
- Digital Gold
- Mutual Fund
अपस्टॉक्स में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कैंसिल चेक की कॉपी या बैंक स्टेटमेंट
- हस्ताक्षर
अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे बनाएं (Upstox Demat Account Kaise Banaye)
Upstox account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps का पालन करना होगा
Step 1 : अपस्टॉक्स का उपयोग करने के लिए आपको पहले नीचे दिए गए लिंक से करना होगा
Step 2 : Upstox download करने के बाद आपको साइन अप करना होगा
Step 3: साइन अप करने के बाद आपको अपना Personal detail भरना होगा जिसमे
- Pan card
- Name
- DOB
- Merital Status
- Occupation
- Tradding Experiance
भरना बाद होगा उसके बाद next बटन पर क्लिक करना होगा
Step 4: उसके बाद आपको कांग्रेचुलेशन का मैसेज आएगा और नीचे Yes I want to free Stock पर क्लिक करना है
Step 5: फिर आपको डिजिटल सिग्नेचर करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा
Step 6: आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी
Step 7: उसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल भरना होगा जिसमें जानकारी भरनी होगी
- Account holder name
- Bank account number
- IFSC Code
- Bank Name
Step 9: इन सभी जानकारी को step by step complete करने के बाद आपका अकाउंट 24 से 48 घंटे के भीतर active हो जाएगा और आप इन्वेस्ट कर पाएंगे

अपस्टॉक्स निवेश पर ब्रोकरेज प्लान (Upstox Brokerage Charges in Hindi)
ब्रोकरेज | अपस्टॉक्स बेसिक प्लान | अपस्टॉक्स प्राथमिकता प्लान |
---|---|---|
इक्विटी डिलीवरी | फ्री अनलिमिटेड | फ्री अनलिमिटेड |
इक्विटी इंट्राडे | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
इक्विटी फीचर | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
इक्विटी ऑप्शन | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
मुद्रा फीचर | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
मुद्रा ऑप्शन | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
कमोडिटीज़ फीचर | 30 प्रति आर्डर | 20 प्रति आर्डर |
Upstox Kaise Use Kare in Hindi
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox se paise kaise kamaye)
- Upstox Refer and Earn
- Upstox Trading करके
- Digital Gold
- Stock Buy or Sell करके
- Share खरीद और बेंच कर
- Mutual Fund में निवेश करके
Upstox Refer and Earn in Hindi
पैसा कमाने के लिए अपस्टॉक्स के द्वारा एक प्रोग्राम चलाया गया जिसका नाम Upstox refer and earn है इसमें जब आपका Upstox Account Active हो जाता हैं तब आपको Upstox refer and earn का ऑप्शन दिखने लगता है जिसके माध्यम से आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं जब आप upstox को अपने दोस्त परिवार के बीच शेयर करते हैं तो जब आपके दोस्त परिवार आपके लिंक द्वारा अपस्टॉक्स ऐप को ओपन करते हैं तो आपको upstox की तरफ से आपको कुछ कैशबैक दिए जाते हैं जैसे मान लेते हैं कि upstox प्रति पर ₹1000 देता है अगर आप दिन के दो रेफ़र भी करते हैं तो दिन के ₹2000 कमा सकते हैं और महीने के ₹60000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं.
Upstox Trading करके
अगर आप थोड़ा सा रिस्क झेल सकते हैं तो आप अपस्टॉक्स ट्रेडिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं ट्रेडिंग से आज बड़े-बड़े ट्रेडर बड़ी आसानी दिन के लाखों मुनाफा कमा रहे हैं आपको एक बात की जानकारी दे दु अगर आपको ट्रेडिंग समझ नहीं आता तो आप ट्रेडिंग नहीं करें क्योंकि अगर आप सही से ट्रेडिंग नहीं करते हैं तो आप मिनटों में हजारों रुपए गवा सकते हैं इसलिए पहले ट्रेडिंग को सीखे समझे और फिर छोटे छोटे अमाउंट से ट्रेड करें और फिर उसके बाद बड़े अमाउंट से ट्रेड करें
Digital Gold
आज आपको पता है कि गोल्ड का प्राइस कितना बढ़ चुका है गोल्ड का मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है और आप इसी गोल्ड को डिजिटली खरीद कर पैसे कमा सकते है आप डिजिटल गोल्ड में 10 रूपया से भी इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते है इसका प्राइस जैसे ही बढ़ता है वैसे ही आपके डिजिटल गोल्ड का भी प्राइस बढ़ता यह अलग बात है की इसमें पैसा कमाने के लिए आपको प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है.
Stock Buy or Sell करके
शेयर मार्केट का जिसे राजा कहा जाता है वारेन बुफेट उनका कहना है कि अगर आप महीने के ₹10000 रुपये भी कमा रहे है तब भी आपको इन्वेस्टमेंट करना क्योंकि यही सेविंग हमारे कल की कमाई होती है स्टॉक मार्केट में आप थोड़े पैसे से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं उसके बाद ज्यादा पैसे से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं
UPSTOX में अपना पहला शेयर कैसे खरीदें
अपस्टॉक्स में अपना पहला शेयर खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गए पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा
Step 1 : Upstox app में लॉगिन करें लॉग इन होने के बाद आपको यह डिसाइड करना होगा की किस कंपनी का स्टॉक्स खरीदना है अगर आप डिसाइड कर चुके हैं.
Step 2 : उस कंपनी के बारे में सर्च बॉक्स में सर्च करें उस पर टैप करें
Step 3 : टैप करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा Buy और Cell जिसमें आपको Buy पर क्लिक करना है.
Step 4: फिर आपको उस कंपनी का कितना शेयर खरीदना है या डिसाइड करना होगा डिसाइड करने के बाद आप बॉक्स में शेयर डालकर Buy now पर क्लिक कर देना है और आपका शेयर बाय हो जाएगा
Read More..
Upstox Detail in Hindi | Upstox Review in Hindi
App का नाम | Upstox |
Category | Demate account, Trading, Stocks |
Play Store rating | 4.3 ratting |
Total download | 1 Cr+ |
Referral कमाई | ऑफर के अनुसार |
Upstox oppening charges | Offer के अनुसार |
क्या अपस्टॉक्स सेफ सुरक्षित है? (Upstox is real or fake)
अपस्टॉक्स पिछले 10 वर्षों से लगातार अपने customer को एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रही है अभी तक कोई भी customer असंतुष्ट नहीं है आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि प्ले स्टोर पर तीन लाख से ज्यादा customer ने 4.3 की रेटिंग के साथ अपस्टॉक्स के बारे में पॉजिटिव कमेंट लिखी है.
Upstox एप के फायदे (Benefits of Upstox in Hindi)
- Upstox से आप कभी भी किसी भी समय पर किसी कंपनी का स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं.
- मोबाइल में Upstox का उपयोग बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं.
- Upstox में स्टॉक बेचने पर कम से कम चार्ज करती है.
- सबसे बड़ा फायदा upstox refer and earn program प्रोवाइड करती है अर्थात हमें रेफर करने पर कमाने का मौका प्रदान करती है.
अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क 2022 (Upstox Account Opening Charges)
ट्रेडिंग खाता खोलने का शुल्क | 150/ |
वार्षिक मेंटनेंस शुल्क (AMC) | 0 |
डिमैट खाता खोलने का शुल्क | 0 |
डिमैट वार्षिक मेंटनेंस शुल्क (AMC) | 0 |
FAQ
Upstox App एक इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग एप है जिसके माध्यम से आप स्टॉक buy और sell कर सकते है.
आपको पहले ही बता चुके हैं कि अब स्टॉक का पुराना नाम RKSV Securities है इसीलिए अभी तक NSE में Upstox RKSV Securities India Privated Limated के नाम से लिस्टेड है.
Upstox की शुरुवात 2006 में हुआ था upstox अपने ग्राहकों को 2006 से ही सेवाएं प्रदान करती आ रही है
Upstox का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.
Upstox में स्टॉक खरीदते वक्त कोई चार्ज नहीं लगता परन्तु जब उस स्टोक को सेल करते हैं तो चार्ज देना पड़ता है
Upstox भारत की ब्रोकरेज और डिमैट अकाउंट ओपनिंग कंपनी है.
Upstox के सीईओ रवि कुमार हैं.
निष्कर्ष –
हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की Upstox क्या है?, Upstox हमें क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है?, अपस्टॉक में अकाउंट कैसे बनाए, Upstox में अपना पहला शेयर कैसे ख़रीदे , Upstox Kya Hai और Upstox se paise kaise kamaye , Upstox Detail in hindi, क्या upstox सेफ है?, Upstox app के फायदे अगर यह पोस्ट आपको पैसा कमाने में मदद किया हो तो आप अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करे जिससे उनको भी जानकारी मिल सके
Wow 😲 Nice Information in one Article
Thanku Sir…
आपकी वजह से मे आज महीने का 15000-20000 रुपिया आराम से कमा लेता हूँ.
Sir job chahiye 12th pass kr li h