एक ही लेख में Share Market से जुडी Basic Stock Market in Hindi का सम्पूर्ण ज्ञान पाए आज के समय में पैसा किसको नहीं चाहिए पैसा तो सभी को चाहिए इसलिए बोला गया है “पैसा है तो पावर है” पैसा कमाने के वैसे तो बहुत सारे रास्ते हैं परंतु शेयर मार्केट सबसे बेस्ट तरीका है इसमें आप कुछ पैसा इन्वेस्ट करके बहुत सारे पैसा कमा सकते हैं आज आप एक नया तरीका सीखेंगे पैसा कमाने के जिसमे आपको Stock Market Kya Hai की पूरी जानकरी दी जाएगी
भारतीय शेयर मार्केट सें क्यु डरते है?
अगर आप अपने घर मैं अपने पापा बोलते हैं कि पापा मुझे शेयर मार्केट की जानकारी दे दीजिए तो आपके पापा नहीं बताना चाहेंगे क्योंकि शेयर मार्केट सभी के नजरों में जुआ है जहां लोग पैसा लगाते हैं और खो देते हैं परंतु आज आप जान जाओगे कि शेयर मार्केट जुआ है या और कुछ
पहला प्रश्न कि हम लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से क्यों डरते हैं Middle family में क्या सिखाया जाता है भाई तुम जाकर पढ़ो और एक अच्छी सी जॉब लेकर अपने परिवार के साथ सुखी से समय बताओ यह बात तो आपको पता ही होगा कि आज के महंगाई में किसी का भी अच्छे से सपने पूरे नहीं होते हैं.
जॉब के पैसे भी नहीं बचा पाते हैं जिससे हमारे सपने पुरे नहीं हो पाते माना की आपके घर में एक व्यक्ति अचानक बीमार हो गया भगवान ना करे कि ऐसा हो आप क्या कीजिएगा जाहिर सी बात है कि आप उस व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाइएगा पर हॉस्पिटल का बिल कहां से आएगा
पैसा ना होने के कारण हमारे परिवार का एक हिस्सा खोना पड़ता है जिस कारण से हमारे परिवार में एक सदस्य को खोना पर जाता है कौन बोलता है कि पैसा कुछ नहीं होता भाई आपकी जानकारी के लिए बता दु अगर आपके पास पैसा है ना तभी आपका समाज में लोग जीने देंगे क्योंकि आज के व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ पैसा को पहचानते हैं इसलिए कहा जाता है पैसा है तो पावर है.
एक बाप जानता है पैसा क्या होता है पैसा की वजह से उनकी बेटी की शादी नहीं होती आप उनसे जाकर पूछिए जो भूख से मर रहे हैं फिर भी हम लोगों को क्यों नहीं सिखाया जाता है शेयर मार्केट के बारे में तो चलिए मैं आपको बताता हूं क्यों आपके माता पिता आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी सीखना नहीं चाहते हैं
क्योंकि हमारे पड़ोसी हर कोई हमारे माइंड में पहले से सेट कर देते हैं शेयर मार्केट एक जुआ है शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मतलब है पैसा को खो देना शेयर मार्केट तो अमीरों का खेल है पर उनको यह पता नहीं होता कि वह अमीर बनते कैसे शेयर मार्केट फालतू की चीज है इनमें ध्यान मत दो भाई पैसा डूब जाता है ऐसा नहीं है कि रिस्क नहीं है पर इतना भी नहीं जितना लोग बोलते हैं परंतु सीख ले समझ ले पैसा कमाया जा सकता है भाई बर्बाद हो जाएगा डीप नॉलेज चाहिए. तो कोई बात नहीं चलिए आज में आपको बताता हु Share Market Kya Hai, Stock market kaise sikhe .
हाय हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ऑफिशल वेबसाइट SarkariFayde.Com पर स्वागत है अगर आपको Make Money Online, ब्लॉगिंग, Stock Market in Hindi की जानकारी में रूचि रखते है तो आप हमारे ब्लॉग को Visit कर सकते है इस पर मैं जानकारी अपनी मात्र भाषा हिंदी में दिया करता हूं.
शेयर मार्केट क्या है? (Stock Market Kya Hai)
Share Market दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शेयर और दूसरा मार्केट जिसमें शेयर का मतलब एक दूसरे के साथ किसी प्रोडक्ट को इधर से उधर करना तथा मार्केट का मतलब जहां पर खरीदने के लिए तथा बेचने के लिए वह प्रोडक्ट AVILABLE हो उसे हम शेयर मार्केट कहते हैं अगर सामान्य शब्दों में कहूं तो जहां हम किसी किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते है और उस शेयर को सही समय आने पर बेच देते है Share Market कहलाता हैं.
शेयर क्या होता है? (What is Share in Hindi?)
स्टॉक मार्केट में शेयर का मतलब आप किसी भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को खरीदना और बड़े रिटर्न की उम्मीद के साथ उसे होल्ड करके रखना तथा उसे सही समय आने पर बेच देना शेयर कहलाता है.
कोई कंपनी NSE,BSE में कैसे लिस्ट होती है
शेयर बाजार या स्टॉक बाजार (Stock Market) में लिस्ट होने के लिए सबसे पहले लिखित समझौता करना पड़ता है इसके बाद शेयर मार्केट मैं एक बड़ी रकम जमा होने के बाद वह कंपनी भाग ना जाए इसके लिए पूरी डॉक्यूमेंट जमा करनी पड़ती है SEBI (Securities and Exchange Board Of India) के जांच करने के बाद पुरे शर्तों को पूरा करने के बाद उस कंपनी को NSE, BSE में लिस्ट कर दिया जाता है.
आप कैसे कर सकते हैं शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत
आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर की मदद से डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आज बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे- Groww, 5Paisa,Upstox, Zedhora, Angel One है उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से अपने डिमैट अकाउंट में फंड को ट्रांसफर करना होगा और किसी कंपनी का शेयर खरीदा होगा अपने शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके उसे सही समय आने पर बेच देना.
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए (Stock Market Se Paise Kaise Kamaye)
स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए मैं आपको एक उदाहरण के रूप में समझाता हूं कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है मान लीजिए कि आप वर्ष 2005 में XYZ कम्पनी का एक शेयर ₹50 मैं खरीदा था और 2010 में XYZ कम्पनी के एक शेयर का मूल्य 500 रूपया हो गया तो आपको 5 साल में ₹450 का प्रॉफिट हुआ इसी तरीका से लोग शेयर मार्केट पैसा कमाते हैं ऐसा नहीं होता आपने आज पैसा लगाया और कल दोगुना हो गया अगर ऐसा होता तो आज इंडिया में गरीबों का नाम ही नहीं होता सब अमीर होते.
Stock Market Investment USA Vs India
आपकी जानकारी के लिए बता दु USA की जनसंख्या का 55% लोग के पास Demate account है जो इन्वेस्ट करते हैं आप बोलेंगे वहां के लोग अमीर हैं पर ऐसा नहीं है वहां के लोग अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि एक ना एक दिन हमारा पैसा ग्रो होगा परंतु यह बात आप यह नहीं जानते है भारत का सिर्फ और सिर्फ 3.7% के पास डीमैट अकाउंट है कुछ प्रतिशत आदमी ही कंटीन्यूअस इन्वेस्ट करते हैं
क्हया हम भारतीय इतना डरते हैं शेयर मार्केट से अगर आपके मन में अभी है कि मैं बच्चा हूं मै क्या करूंगा सीख कर तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वारेन बुफेट जिसे शेयर मार्केट का बादशाह कहा जाता है उसने 11 वर्ष की उम्र से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते आ रहे हैं.
पर याद रहे अगर आप नहीं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर पा रहे हैं अपने बच्चे को कभी नहीं बोलना कि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट मत कीजिए आप जरुर बताइगा Share Market kya hai, शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है अर्थात Share Market Gyan in hindi उनको बताइगा शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह कला है जो जिंदगी बदल सकती है.
पैसा से पैसा कैसे कमाए (Paisa Se Paisa Kaise Kamaye)
मान ले कि आप महीने में ₹1000 कमाते हैं और आपके घर का खर्चा,बाहरी खर्चा ₹900 में निकल जाता है तो आपके पास ₹100 तो बचता है उस पैसे को आप इन्वेस्ट कर सकते है अब बात आती है ₹100 को कहां इन्वेस्ट करेंगे बिजनेस में पर बिजनेस में थोड़े पैसे से तो कुछ होगा नहीं परंतु आपके पास पैसे हैं तो आप बिजनेस में लगा सकते हैं क्योंकि बिजनेस का मुकाबला तो कोई नहीं कर सकता है परंतु अपने लोग के पास पैसा उतना पैसा नहीं है तो इन्वेस्टमेंट कहां कहां कर सकते हैं.
Share Market में निवेश करने से पहले ये विडियो जरुर देखे
अपने पैसे को आप इन जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते है
1.FD/RD/PF – अगर आपके पास extra पैसा है तो आप FD/RD/PF में डाल दो यह ऐसी चीज है जिनमें कम रिस्होक है अर्थात ना के बराबर आपका पैसा तब बुरेगा जब वह कंपनी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी वैसे तो FD/RD/PF में इंटरेस्ट रेट बहुत ही कम मिलता है जैसे कि एचडीएफसी बैंक का 5% मिलता है 1 साल में इतने में क्या होगा हां अगर आपको रिस्क नहीं लेना है तो आप अपने पैसे को और long time के लिए इन्वेस्ट कर सकते है.
2. Gold/Property – अगर आपके पास इतना पैसा होता तो हम क्यों बिजनेस ना करते गोल्ड में क्यों इन्वेस्ट करते आज सोना इतना महंगा हो रखा है ₹100 में कुछ नहीं होगा परन्तु यह भी इन्वेस्टमेंट करने का एक जरिया है पर इनके लिए बहुत सारा पैसा चाहिए.
3. Mutual Fund – म्यूच्यूअल फंड FD/RD/PF की तुलना में रिस्की है परंतु इसमें एवरेज रिटर्न मिलते हैं अगर आप से कोई म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाए होंगे तो 5% से 18% तक निवेश इंटरेस्ट मिलता है इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने का बहुत कम chance होता 18% मिलना तो वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं है परंतु फिर भी यहां उतना रिटर्न नहीं है पर यहां पर थोड़े पैसे भी काम चल सकता है अगर आपके पास ₹100 भी हैं तो आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
4. Share Market – अगर आप वही 100 रुपए शेयर मार्केट में लगाते हैं और अगर आपको रिस्क लेने की क्षमता है तो यहां पर आपको रिटर्न भी अच्छे मिलते हैं इसलिए आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए.
शेयर मार्केट में बड़े इन्वेस्टर (Big Invester in Share Market)
स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए जिगरा चाहिए तो चलिए आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताते हैं जिसे शेयर मार्केट का राजा कहा जाता है जो दुनिया का सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में हमेशा आता है उस इंशान के बारे में कहीं ना कहीं आप जरूर सुने होंगे जिसका नाम है वारेन बुफेट जी हां जी 11 वर्ष की उम्र से करते आ रहे है जो बंदा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता होगा वो वारेन बुफेट के बारे में जरुर जानता होगा शेयर मार्केट में फोर्ब्स के अनुसार Warren Buffett Ka Net worth $10050 करोड़ है 1965 में Warren Buffett ने Berkshire Hathaway का 15% शेयर ख़रीदा था और आज एक शेयर का दाम $400000 है
आपके मैन में चल रहा होगा हर कोई USA के बन्दे के बारे में ही बताता है तो मिलिए भारतीय राकेश झुनझुनवाला जिसकी शेयर मार्केट में Net Worth $580 करोड़ है 1986 में Tatatea के सिर्फ 3 महीने के लिए शेयर खरीदे जिसमें एक शेयर का मूल्य ₹43 था सिर्फ 3 महीने में Tatatea के एक शेयर का मूल्य ₹143 हो गया जिसमे राकेश झुनझुनवाला 2 लाख 15 हजार इन्वेस्ट किए थे सिर्फ 3 महीने में ही 7 लाख 15 हजार हो गया जिसमे 3 महीने में ही ₹500000 का मुनाफा कमाया पूरी दुनिया में कोई ऐसा तरीका ढूंढ लो जिसमें 3 महीने में इतना अच्छा रिटर्न देता हो फिर एक और रिस्क लिए वैसे तो राकेश झुनझुनवाला रिस्क लेते ही रहते है 2002 से 2003 में टाइटन कंपनी के 1 शेयर का मूल्य ₹3 था और आज उसके एक शेयर का मूल्य ₹1500 है तभी उन्होंने 18 करोड़ का शेयर खरीदा था और अभी 344 करोड़ हो गया है
विजय केडिया जिसकी शेयर मार्केट में नेटवर्क $300 करोड़ है उन्होंने 1990 में पंजाब ट्रैक्टर्स में ₹35000 लगाए थे सिर्फ 3 साल में 2 लाख 1000 हो गया सिर्फ 3 साल में 6 गुना का मुनाफा कमाया और वही ₹210000 का ACC का शेयर खरीदा जब ACC के शेयर का मूल्य ₹300 था और 2 साल में 1 शेयर का दाम ₹3000 हो गया तो वही 2 सालों में 10 गुना का मुनाफा कमा लिया
जिस को यह बात पता चल जाता है कि शेयर मार्केट में पैसा ही पैसा है फिर वह नहीं रुकता है उसको लगता है कि अब हमको यही रहना है अब कहीं नहीं जाना है.
हमारे भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज कंपनी हैं (Indian Stock Exchange)
हमारे भारत में 2 सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज कंपनी है
1. BSE –
हमारे एशिया महादेश की सबसे प्राचीन शेयर बाजार है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी BSE जिसका पूरा नाम मुंबई स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना प्रेम चंद्र रॉव चन्द्र ने किया था जो कि मुंबई में स्थित है पुराने जमाने में एक जगह तय किया जाता था जहां पर सारी ट्रेडर्स जमा हो जाते थे और वहां पर शेयर की खरीदी बिक्री करते थे BSE में 5000 से भी ज्यादा कंपनी रजिस्टर है BSE की वेबसाइट bseindia.com और निर्देशक Senex है.
2. NSE –
यह भी एशिया की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज कंपनी में से एक है जिसका पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1992 में हुआ था NSE के बाद पूरा स्टॉक एक्सचेंज कंप्यूटराइज हो गया पहले एक शेयर को बाय करने के लिए 6 महीने से भी अधिक का समय लगता था परंतु एनएससी के आने के बाद कुछ ही मिनटों में शेयर खरीदा और बेचा जा सकता है ऐसा कहा जाता है कि बीएससी ने कंप्यूटराइज होने से मना किया था लेकिन 1995 बीएसईबी कंप्यूटराइज हो गई एनएससी में 1600 से भी ज्यादा कंपनी रजिस्टर है और निर्देशक निफ़्टी है.
बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज में SEBI लागू है SEBI का मतलब सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया SEBI की स्थापना गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने की थी स्टॉक मार्केट में कुछ गलत चीजें होने लगी थी जिसके कारण SEBI की स्थापना हुई जैसे बैंकों के लिए RBI है उसी तरह स्टॉक एक्सचेंज के लिए SEBI है.
निष्कर्ष (Stock Market Kya Hai)
आज आपने इस आर्टिकल में जाना की Stock Market Kya Hai, शेयर क्या है, भारतीय शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से क्यों डरते है, कोई कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में कैसे लिस्ट होती है, Paisa Se Paisa Kaise Kamaye अर्थात Share Market Gyan in Hindi मेरा यही उदेश्य रहता है की आप तक किसी भी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे सके वो भी अपनी मात्र भाषा हिंदी में अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज आप अपने फ्रेंड और रिश्तेदार को शेयर करे जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके.
People Ask Question
2022 में आप FMCG, Automobile Sector, Banking Sector, Telecom Sector में शेयर ख़रीदे सकते है.
भारत में अभी कुल 21 शेयर बाजार है जहाँ आप शेयर एक्पसचेंज कर सकते है परन्तु सबसे टॉप पे BSE(Bombay Stock Exchange) और NSE(National Stock Exchange) है
शेयर बाजार मतलब की जहाँ हम किसी शेयर की खरीदते और बेचते है जिस तरह किसी वस्तु को खरीदने के लिए बाजार जाते है उसी तरह शेयर खरीदने या बेचने के लिए शेयर बाजार जाना पड़ता है