Sharechat App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानते है sharechat app kya hai , अकाउंट कैसे बनाए, किस-किस भाषा में उपयोग किया जाता है, डाउनलोड कैसे करे आज  स्टूडेंट को पैसे के लिए कितनी कठिनाई होती है ये सिर्फ और सिर्फ स्टूडेंट ही समझ सकता है पैसा के लिए स्टूडेंट को अपनी पढाई तक छोरणी पर जाती है इसलिए स्टूडेंट अपनी पढाई को जारी रखने के लिए कहि पर पार्ट टाइम काम करते है जिससे की उसका कम से कम पढाई का खर्चा निकाल जाए इसी सभी समस्या के लिए मेने छोटी छोटी एप्लीकेशन पे रिसर्च करना शुरु किया जिससे की कम से कम विधार्थी का अपने पढाई का खर्चा निकाल सके तो चलिए आज एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में चर्चा करते है जो आपको भरपूर मात्रा में ज्ञान के साथ-साथ कमाने का भी मोका प्रदान कर रही है.

Share Chat App क्या है? (ShareChat App Kya Hai)

Share Chat एक विडियो फोटो स्टेटस शेयरिंग एंड्राइड और आईओएस एप्लीकेशन है जो काफी पोपुलर है इस सॉफ्टवेर का निर्माण आईआईटी कानपूर के छात्र अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन ने मिलकर बनाया है जिसे 2015 में लांच किया गया जिसका उपयोग 15 भाषाओ में किया जा सकता है.

इस एप का उपयोग आज लाखो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमे लोग अपनी विडियो,ऑडियो बनाकर शेयर करते है और दुसरे शेयर चैट यूजर के द्वारा लाइक,कमेंट और शेयर किया जाता है.

Share Chat के द्वारा आप एक इन्टरनेट की दुनिया में अपनी एक फैमिली या पहचान बना सकते है जिससे आप जब चाहे तब आप अपनी समस्या और अपनी खुशी की जाहिर कर सकते है 

Share Chat के द्वारा आप अपनी खुद की पहचान बना सकते है और आप इन्टरनेट की दुनिया में फेमस हो सकते है लोग आपकी बात को सुनेगें और उसमे अपनी राय को भी शेयर करेंगे 

Upstox refer and earn

शेयर चैट अकाउंट कैसे बनाए (Share Chat Account)

इस एप में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल और मोबाइल नंबर होना चाहिए उसके बाद आप शेयर चैट एप्प को डाउनलोड करे और शेयर चैट एप्प को खोले और खुलने के बाद आपका आप से नंबर डालने को बोलेगा नंबर उसमे डालने पर आपके मोबाइल पर एक otp जाएगा otp डालकर वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई होने के बाद अब आप अपनी विडियो,फोटो शेयर करना शुरु कर सकते है.

शेयरचैट किस-किस भाषा में उपयोग कर सकते है 

शेयर चैट एप्प का इस्तेमाल 15 भाषाओ में किया जा सकता है जो निम्न है-

  1. हिंदी
  2. अंग्रेज़ी
  3. मराठी
  4. बंगाली
  5. हरयाणवी
  6. ओडिया
  7. असामीज
  8. मलयालम
  9. पंजाबी
  10. कन्नड़
  11. भोजपुरी
  12. राजस्थानी
  13. गुजराती
  14. तेलुगु
  15. तमिल 

Share Chat पर Follower कैसे बढ़ाये 

शेयर चैट में फेमस होने के लिए Followers  होना बहूत महत्वपूर्ण है इसीलिए आज आपको बताएगे की शेयर चैट में फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाए

शेयर चैट में फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आप को प्रतिदिन अच्छे कंटेंट अपलोड करने होंगे  और अपने ज्यादा से ज्यादा शेयर चैट पे एक्टिव रहना होगा और इसी के साथ अगर कोई आपको फॉलो करता है तो आप भी उसको फॉलो करे इसी प्रकार आप शेयर चैट पर आप फ़ोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है  और शेयर चैट पे डाली गई पोस्ट को अपने social media जैसे  Whatsapp,facebook,twitter,instagram आदि पर शेयर करे जिससे आप के फोल्लोवर जल्दी से जल्दी बढ़े

शेयरचैट पर विडियो कैसे बनाए (Share Chat Video)

ऐसा नहीं है की विडियो बनाने के लिए आपके पास महँगे- महँगे DSLR होने चाहिए,अच्छी सेटअप होनी चाहिए शेयर चैट पर विडियो बनाने के लिए अपने पास एक सिंपल सा स्क्रीन टच फोन होना चाहिए जिसका कैमरा ठीक ठाक होना चाहिए उसके बाद आप अपनी विडियो बनाने के लिए एक स्थान चुने और विडियो बनाना शुरु कर दे  

शेयरचैट डाउनलोड कैसे करे (Share Chat App Download)

शेयर चैट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Share Chat Review in Hindi

  • शेयर चैट एप्प एक सोशल मिडिया में से एक है.
  • शेयर चैट को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया
  • इस एप्प को 2015 में लांच किया गया
  • इस एप्प के सीईओ अंकुश सचदेवा है.
  • प्ले स्टोर से इस एप्प को 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल किए हुए है.
  • प्ले स्टोर रेटिंग 4.2
  • शेयर चैट 15 भाषाओ में उपलब्ध है.
  • पैसा कमाने का तरीका – refer and earn

शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए 

ShareChat से पैसे कमाने के लिए पहले आपको शेयर चैट एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा ऊपर दिए गए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है  उसके बाद जब आप अपने फ्राइड या फैमिली को शेयर करते है तो जब आपकी फैमिली या फ्रेंड आपके लिंक से डाउनलोड करता है तब आप को 40 रूपया अपने शेयर चैट अकाउंट में मिलेंगे  उस पैसा को आप अपने बैंक अकाउंट में किसी भी माध्यम से निकाल सके है जैसे की UPI के द्वारा .

शेयर चैट एप्प के फीचर क्या है? (Share Chat App Feature)

  • इमेज शेयर
  • विडियो शेयर
  • इंस्टेंट मेसेज
  • चैट रूम
  • जोक्स
  • Knowledge
  • love Message
  • Quotes share 

FAQ

शेयर चैट के  मालिक कौन है?

शेयर चैट के मालिक भानु प्रताप सिंह (CTO), फरीद अहसान (COO )अंकुश सचदेवा है जो अभी शेयर चैट और मोज के Cofounder और सीईओ है 

शेयर चैट कितने भाषाओ में उपयोग कर सकते है 

शेयर चैट 15  भाषाओ  में उपयोग कर सकते है

Share Chat app का  headquarter कहा है 

 शेयर चैट का head quarter बैंगलोर,इंडिया में स्थित है

शेयर चैट एप्प किस देश का है 

शेयर चैट एप्प इंडिया का एप्प है इसीलिए आप इसे इंडिया का एप्प कह सकते है

शेयर चैट को हिंदी में क्या कहते है

शेयर चैट को हिंदी में शेयर चैट ही कहते है यह एक सोशल मीडिया में से एक है जिसको मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमटेड कंपनी के द्वारा डेवेलप किया गया 

शेयर चैट क्यों नहीं खुल रहा है

शेयर चैट नहीं खुलने का कारन हो सकता है या तो सर्वर डाउन होगा या शेयर चैट को अपडेट नहीं करने के कारन  

कंप्यूटर में शेयर चैट को कैसे डाउनलोड करे

कंप्यूटर में शेयर चैट को download करने के लिए Emulator का इस्तेमाल कर सकते है या official वेबसाइट से

क्या शेयर चैट को जिओ फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है 

हँ, आप शेयर चैट का इस्तेमाल अपने जिओ फ़ोन में कर सकते है

शेयर चैट पर फॉलो करने से क्या होता है 

शेयर चैट पर किसी को फोलो करने से जिसको आप फॉलो किए है अगर वो कोई मेसेज,वीडियो अपलोड करते है तो सबसे पहले आपके पास पहुचेगा

अन्य पढ़े

अंतिम विचार :

आज के इस लेख में हमने बताया है की sharechat app kya hai और शेयर चैट एप से पैसे कैसे कमाए, शेयर चैट एप के फीचर क्या है और बहूत कुछ

1 thought on “Sharechat App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. शेयर चैट ऐप के बारे में आप ने बहुत अच्छे से explain किया है, शेयर चैट का उपयोग bloggers के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है।

    Reply

Leave a Comment