SBI Annuity Deposit Scheme Kya Hai : एक बार पैसा जमा करो और हर महीने फिक्स कमाई करो आज हम में से सभी लोग पैसे तो कमा लेते हैं परंतु उसे सुरक्षित कहां रखना है यही हमें पता नहीं होता और हमेशा जग की खोज में रहते हैं जहां मरा पैसा सुरक्षित हो और साथ ही साथ निश्चित रिटर्न भी मिलते रहे तो आज में आपको एक स्कीम के बारे में बताने जा रहा हूँ जो देश के सबसे बड़े और सुरक्षित बैंक एसबीआई के द्वारा संचालित किया जाता है.अपना एक बार पैसा जमा करके महीने का फिक्स कमाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में
SBI Annuity Deposit Scheme Kya Hai
भारत के सबसे बड़े और सुरक्षित बैंक एसबीआई के द्वारा चलाया जाता है SBI Annuity Deposit एक खास स्कीम है एसबीआई के इस योजना में ग्राहक को द्वारा एक बार फिक्स अमाउंट जमा करने पर महीने ग्राहक के खाते में ब्याज सहित एक फिक्स अमाउंट जमा कर दिया जाता है.
एसबीआई के इस स्कीम के मुताबिक 3684 और 120 महीने के डिपॉजिट किए जाते हैं इस योजना में मिनिमम यूनिटी ₹1000 Month होती है
इस योजना के तहत कम से कम 25000 डिपॉजिट किया जाता है और अधिकतम डिपाजिट की राशि कोई सीमा नहीं है इस स्कीम को एसबीआई के सभी ब्रांच में अवेलेबल किया गया है इस स्कीम में अगर 3 साल से 5 साल तक जमा किया जाता है पैसा तो 5 पॉइंट 4 5% का ब्याज दिया जाता है और 5 से 10 साल से कम किया जाता है तो 5 पॉइंट 5% का ब्याज दिया जाता है.
इस स्कीम की जमाबंदी 3 साल 5 साल और 7 साल या 10 साल है एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार जमा किए गए पैसे ईएमआई (EMI) के जरिए कस्टमर को भुगतान किए जाते हैं.
SBI Annuity Deposit Scheme Eligibility
एसबीआई के इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए और साथ ही साथ एसबीआई में व्यक्ति का खाता खुला हुआ रहना चाहिए इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए
इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप SBI की वेबसाइट पर visit कर सकते है.