दोस्तों आज हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाले हैं उस ऐप का नाम है Rufilo Personal Loan App आप इस Rufilo App की सहायता से अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन भर सकते हैं यानी आप घर पर बैठे-बैठे अपने बैंक खाते में लोन की राशि ले सकते हैं, सिर्फ कुछ ही चुनिंदा चरणों में
तो दोस्तों आपको जानकारी देने का सिलसिला शुरू करते हैं अगर आप इस Rufilo App से लेना चाहते हैं या फिर लोन लेने की सोच रही है या फिर आपकी जान पहचान में कोई लोन लेने वाला है तो उसको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा आज की इस पोस्ट में हम आप सब की सभी की सभी सवालों का जवाब देंगे
Table of Contents
Rufilo App Review in Hindi
Rufilo App Se Loan Kaise Le 2022 : Rufilo App से आप बहुत ही सरल तरीके से लोन देता है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Rufilo App Se Loan Kaise Le दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में Business करना बहुत ही मुश्किल हो गया है और बिजनेस करने के लिए सबसे पहले जरूरत पैसों की होती है.
Rufilo App एक तेज पेपर लेस डिजिटल प्रक्रिया आधारित पर्सनल लोन प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से छोटे दुकानदार, student, वेतनभोगी, पेशेवरों और छोटे व्यवसाय लोन ले सकते है, Rufilo App से लोन अप्रूव होने के बाद केवल 5 मिनट में ₹5000 से लेकर ₹25000 तक पर्सनल लोन ले सकते हैं.
Rufilo App Detail in Hindi
App Name | Rufilo App |
Articke Name | Rufilo App Se Loan Kaise Le |
Loan Amount | 5000 – 25000 |
Document | 18+ |
Website | https://rufilo.com |
Rufilo App Kya Hai
Rufilo देश का एक इंस्टेंट क्रेडिट लाइन और स्मार्ट कार्ड डिस्कवरी बेस्ट लोन प्लेटफार्म है Rufilo App भारत का सबसे तेज पेपर लेस डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो वेतन भोगी पेशेवरों और छोटे व्यवसाय मालिकों छोटे दुकानदारों को ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं.
यह आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त और पंजीकृत ऐप है Rufilo App 100% पेपर लेस और डिजिटल केवाईसी प्रोसेस के साथ काफी जल्दी और सहजता के साथ लोन प्रदान करता है अब तक के गूगल प्ले स्टोर पर 1000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है और Rufilo App एप 26 जून 2022 को लांच हुआ था यह आज तक काफी लोगों को लोन दे चुका है यह ऐप 26 जून 2020 को लांच किया गया है और इसकी अपनी एक ऑफिशल वेबसाइट भी है.
Rufilo App का स्वामित्व और संचालन “डेल्टा फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा किया जाता है इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई में है Rufilo App ने कई उधार दाताओं कंपनियों के साथ भी एग्रीमेंट किया है जैसे अर्नाल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड सी क्रेवा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है अभी तक पूरे इंडिया में इसके 200000 से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है यह ऐप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पर्सनल लोन के रूप में कई विश्वास ने कंपनियों जैसे अमेजॉन,फ्लिपकार्ट सैमसंग मोबाइल शॉपर्स स्टॉप लाइफ़स्टाइल स्नैपडील makemytrip,Myntra के वाउचर भी प्रोवाइड करता है.
Rufilo App Se Loan Kaise Le
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से rufilo लोन एप को डाउनलोड कर लेना है
- बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है
- आपके फोन में जो ओटीपी आए हैं उसे Rufilo App एप में डालकर लॉगिन कर लेना है
- उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है पूरा नाम जन्म दिनांक आपका पूरा पता जहां आप अभी रहते हैं
- अब क्या हुआ ऐसी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं आधार कार्ड पैन कार्ड
- यह प्रोसेस करने के बाद आपको Rufilo App में आपको जितना लोन चाहिए उसे चुन लेना है और अपनी पर्सनल लोन योग्यता की जांच कर लेनी है
- यह प्रोसेस करने के बाद आपका लोन आवेदन रिव्यू में जाता है और आप के दस्तावेजों की जांच की जाती है
- अब सत्यापन होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस सूचित कर दिया जाता है कि आपका लोन अप्रूव हो गया है
- इसके बाद 2 से 3 मिनट में आपकी लौंडा सीखो सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

रूफिलो पर्सनल लोन के फीचर्स क्या क्या है (Rufilo App Features)
- ₹5000 से 25 लाख तक लोन ले सकते हैं
- डॉक्यूमेंट से लेकर ईपेमेंट तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है
- कभी भी कहीं भी 24 * 7 लोन प्राप्त करें
- जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है
- बिना गारंटी लोन ले सकते हैं
- लोन के भुगतान के लिए यहां आपको 3 से 24 महीने तक का समय मिलता है
- अप्रूवल के बाद 24 घंटों में आपके खाते में लोन की राशि वितरित कर दी जाती है
- बस कुछ मिनटों में कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके लोन ले सकते है समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा में लोन प्राप्त कर सकते हैं
रूफिलो व्यवसाय ऋण कौन ले सकता है
- किराना स्टोर ग्रॉसरी स्टोर प्रोविजन स्टोर और जनरल स्टोर को चलाने वाला व्यक्ति
- मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शॉप का मालिक
- स्नैक्स एंड जूस शॉप और क्विक कैश bakery का ओनर
- फल और सब्जी विक्रेता और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार
- आभूषण विक्रेता स्वर्णकार मेडिकल स्टोर और फार्मेसी वाले दुकानदार
- कपड़ों के विक्रेता और टेलर शॉप के मालिक
Rufilo लोन एप के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Rufilo App Documnets)
- आईडी प्रूफ पैन कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ आधार कार्ड
- Selfie
- आधार लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए
Rufilo लोन इंटरेस्ट रेट (Rufilo App Interest Rate)
किसी भी कंपनी या बैंक से लोन प्राप्त करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जैसे टर्म एंड कंडीशन रिटर्न पॉलिसी और ब्याज दर के बारे में जानना बेहद आवश्यक है रोप हीरो लोन के टर्म एंड कंडीशन ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं रुक फील लोन द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन पर यूजर को लगभग 14% से 28% ब्याज देना होता है रूफिलो ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड है जो इस प्रकार है
- भारत के 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए
- आप सेल्फ एंप्लॉयड और किसी दुकान बिजनेस या किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए
- आप की मासिक आय ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए
- आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड
022-48913684
Rufilo App दो तरह के लोन देते है पहला पर्सनल लोन और दूसरा small बिज़नस लोन