पेटीएम आज लगभग हर मोबाइल में installed है पेटीएम का उपयोग बहूत सारे लोग करते है परन्तु उन्हें ये पता ही नहीं होता है की जिस पेटीएम का हम उपयोग कर रहे है उस एप के माध्यम से हम पैसा भी कमा सकते है बस पेटीएम का उपयोग लोगो के द्वारा पैसा भेजने,रिचार्ज करने और पैसा को भेजने तक ही सिमित है.
उन्हें ये पता ही नही है की पेटीएम की बहूत सारी सुविधाए प्रदान करती है जिससे लोग पैसा भी कमा सकते है आज के इस आर्टिकल में यही बात करंगे की paytm ke fayde paytm se paisa kaise kamaye, पेटीएम हमें क्या-क्या सुविधाए प्रदान करती है जिससे हम पैसा कमा सकते है.
तो हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट hamaragrow.com पर अगर आप मेक मनी ऑनलाइन सर्च कर रहे है तो आप हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है. यहं आपको ढेर सारे तरीका देखने को मिलेंगे जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है तो चलिए शुरू करते है –
Table of Contents
पेटीएम क्या है? (Paytm Kya Hai)
पेटीएम जिसका पूर्ण नाम “Pay Through Mobile” है जो भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली और ई कॉमर्स कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में विजय शेकर शर्मा नए किया था पेटीएम की शुरुवात सिर्फ पेटीएम एप से 2 मिलियन डोलर के निवेश से शुरु हुई थी परन्तु आज पेटीएम का नेट वर्थ विकिपीडिया के अनुसार 16 बिलियन डोलर का है पेटीएम वर्तमान में 11 भाषाओ में उपलब्ध है जिसका हेड headquarter नॉएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है
पेटीएम पेटीएम वॉलेट की सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज,DTH रिचार्ज,बिल पेमेंट, टिकेट बुकिंग जैसे काम मिनटों में कर सकते है वो भी घर बैठे
Paytm Full Form | Pay Through Mobile |
पेटीएम की विशेषताए
- ऑनलाइन भुगतान करना
- ऑनलाइन खरीददारी
- बैंक सुविधा
- दान देना
- Fastag खरीदना
- सरल और सुरक्षित
- रिचार्ज करना
पेटीएम डाउनलोड कैसे करे
पेटीएम आप प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाए
पेटीएम में अकाउंट बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
Step:1 उपर दिए गए लिंक से पेटीएम एप को डाउनलोड करे
Step:2 पेटीएम एप open करे
Step:3 लॉग इन पर tab करे
Step:4 Create a New Account पर क्लिक करे
Step:5 मोबाइल नंबर डाले
Step:6 OTP डाले
Step:7 अन्य जानकारी डाले
अब आपका पेटीएम अकाउंट बन कर तैयार हो गया है आप पेटीएम एप का उपयोग कर सकते है.
पेटीएम से पैसा कैसे कमाए – Paytm Se Paisa Kaise Kamaye
पेटीएम से स्टूडेंट बड़ी आसानी से पैसा कमा सकता है जब आप आप अपने दोस्त,परिवार को पेटीएम एप रेफ़र करते है तो पेटीएम की तरफ से आपको 100 रूपया दिया जाता है जिसे आप तुरंत निकाल सकते है माना की अगर आप दिन के पांच रेफ़र भी करते है तो 500 होते है और महीने के 15000 होते है घर बैठे आप इतनी अच्छी कमाई कर सकते है एक और तरीका है जिससे आप पर रेफ़र 300 रूपया कमा सकते है जो पेटीएम के द्वारा ही है
आप जानते है की हमारे बाजार में शेयर मार्केट के उपर काफी चर्चा होते रहती है जिससे लोग अच्छी कमाई कर रहे है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पेटीएम ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए पेटीएम मनी एप है जिसको रेफ़र करने पर आपको 300 रूपया मिलता है वही फार्मूला अगर आप दिन के पांच रेफ़र भी करते है तो 1500 रूपया होता है और महीने के 45000 रूपया
पेटीएम मनी एप को डाउनलोड कैसे करे
पेटीएम मनी आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और पेटीएम मनी अकाउंट बनाने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है.
पेटीएम एप के फायदे
- सबसे पहला समय की बचत जहाँ आपको बैंक में पैसा निकालने के लिए 2 से 3 घंटे लग जाते है वही आप पेटीएम की मदद से मिनटों में पैसा भेज सकते है
- पेटीएम से रिचार्ज करने पर ढेर सारे कूपन दिए जाते है
- पेटीएम की और से आपको 24*7 घंटे सर्विस दी जाती है
- इसकी मदद से आप बहूत सारे काम घर बैठे कर सकते है जैसे रिचार्ज,बिल भुगतान आदि
पेटीएम के कौन-कौन से प्रोडक्ट है
- पेटीएम मनी
- पेटीएम मोल
- पेटीएम पेमेंट बैंक
- पे पे
- गेम पिंड
पेटीएम का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है
आज पेटीएम का उपयोग बहूत सारे कामो में किए जाता है जैसे –
- पेटीएम से भुगतान करना और भुगतान लेना
पेटीएम के माध्यम से आज लगभग लोग इसी काम के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे है पेटीएम से आप अपने दोस्त रिश्तेदार को भुगतान कर सकते है और भुगतान ले सकते है
- पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज
पेटीएम के माध्यम से आप किसी भी मोबाइल के सिम का रिचार्ज कर सकते है जैसे एयरटेल,बीएसएनएल,जिओ,वोडा आईडिया और तो और आप बिजली बिल DTH रिचार्ज, पानी का बिल इस एप के माध्यम से पे कर सकते है
- टिकेट बुकिंग
पेटीएम के माध्यम से आप ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन टिकेट,बस टिकेट और मन पसंद मूवी का टिकेट बुकिंग कर सकते है
- ऑनलाइन शौपिंग
पेटीएम से आप घर बैठे किसी भी सामान को मंगवा सकते है वो भी पेटीएम के भारी डिस्काउंट के साथ
- पेटीएम से बैंक में पैसा भेजना
पेटीएम के माध्यम से आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है.
उत्तर – अगर आपको पेटीएम के रिलेटेड किसी भी तरह का प्रॉब्लम होता है तो आप इस टोल फ्री नंबर 18001201740 या हेल्पलाइन नंबर 02245414740 पर कॉल कर सकते है.
पेटीएम हमारे देश अर्थात भारत देश की कंपनी है
पेटीएम की स्थापना 2010 में किया गया था जिसकी सीईओ तभी से आज तक विजय शेखर शर्मा ही है
नहीं, पेटीएम भारतीय कंपनी है
निष्कर्ष
आज आपने सिखा की पेटीएम क्या है, Paytm ke fayde paytm se paisa kaise kamaye मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को अपने whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे जिससे उनको भी पता लग सके की जिस एप का हम इस्तेमाल कर रहे है उस एप से हम पैसा भी कमा सकते है.