Niyox Kya Hai, अगर आप एक ऐसे बैंक की तालाश में है जो पुरे तरह डिजिटल हो जिसमे खाता घर बैठे खुल जाए तो आपके लिए नियोक्स बैंक बेस्ट बैंक है जो की पूरी तरह से डिजिटल है इसमें खाता 5 मिनटों में खुल जाता है तो आज के इस लेख में आप जानेंगे की Niyox kya hai और नियोक्स में खाता कैसे खोले तो चलिए शुरु करते है इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट SarkariFayde पर अगर आप मेक मनी ऑनलाइन गूगल पर सर्च करते है तो आप एक बार हमारे वेबसाइट पर जरुर visit करे यहाँ आपको पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके देखने को मिलेंगे
Table of Contents
नियोक्स क्या है? (Niyox Kya Hai)
यह बैंक एक डिजिटल बैंक है जो एक विशिस्ट रूप से किसी भौतिक स्थान पर मौजूद नहीं है यह पूरी तरीके से डिजिटल है अर्थात ऑनलाइन है नियो के पास खुद का बैंक licensee नहीं है लेकिन यह बैंकिंग सेवाएं देने के लिए भरोसे मंद है, नियो को फिनटेक फर्म कहा जाता है जो डिजिटल भुगतान, धन उधार के आलावा और भी बहूत कुछ प्रदान करती है. नियोक्स के पूरी तरह से डिजिटल होने के कारण ये ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करता है और ग्राहकों के लिए ढेर सारे ऑफर का प्रदान करता है. नियोक्स बैंक का एक ही उदेश्य है जहाँ बैंकिंग सर्विस नहीं है वहाँ तक नियोक्स की सर्विस को पहुँचाना
Neo क्या होता है? (What is Neo?)
Neo का अर्थ होता है ऐसा बैंक जो पुरे तरह से डिजिटल हो भारत में ऐसे कई नियो बैंक है जैसे Razorpay, Open, और नियोक्स इत्यादी Neo बैंक को RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा चलाने की इजाजत नहीं देता है इसीलिए ये परम्परागत बैंक के साथ मिलकर सेवाएँ प्रदान करती है, आज Neo बैंक का craze दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है इस बैंक के बढ़ने का एक वजह यह है की Neo बैंक इस दुनिया में वो सारी डिजिटल सुविधा प्रदान करती है जो कस्टमर को चाहिए
नियोक्स डाउनलोड कैसे करे (Niyox Download)
नियोक्स एप को आप दो सिंपल स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते है
पहला : आप PlayStore से नियोक्स एप को डाउनलोड कर सकते है
Step 1 : अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को open करे
Step 2 : अब सर्च बॉक्स में सर्च करे Niyox
Step 3 : सर्च करने पर जो पहला रिजल्ट आएगा वही नियोक्स एप है उसे डाउनलोड कर ले
दूसरा : नीचे दिए गए लिंक से नियोक्स एप डाउनलोड कर सकते है.
Niyox Zero Balance Account खोलने के लिए दस्तावेज़
नियोक्स में खाता खोलने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
नियोक्स में खाता कैसे खोले (Niyox Zero Balance Account)
Step 1 : नियोक्स एप को open करे
Step 2 : अब आपको अपना मोबाइल डालकर OTP वेरीफाई कर ले
Step 3 : उसके बाद आप अपना ईमेल डालकर OTP वेरीफाई कर ले
Step 4 : पैन डिटेल फिल करे और next बटन पर क्लिक करे
Step 5 : अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा
Step 6 : आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे डालकर वेरीफाई कर ले
Step 7 : अब आपको नियोक्स में KYC करना होगा
नियोक्स में KYC कैसे करे (Niyox Zero Balance Account KYC)
Step 1 : अपना पर्सनल डिटेल जैसे नाम, माता का नाम, जन्म स्थान, आय आदि डालकर next बटन पर क्लिक करना
Step 2 : “Niyox card” भेजने के लिए अपना पता इंटर करे
Step 3 : उसके बाद आपको एक nominee ऐड करना होगा
Step 4 : Nominee ऐड होने के बाद आपका अकाउंट जल्द ही successfully open हो जाएगा
Features and Benefits of NiyoX in Hindi
- Niyox जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
- पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के
- बिना किसी रूकावट के अंतर्राष्टीय भुगतान
- 7% का ब्याज
- 0% कमीशन म्यूच्यूअल फण्ड में
- घरेलू और अंतर्राष्टीय शेयर में निवेश
- ATM Card select करने का option
- 2 in 1 bank Account
- Platform User-friendly
- Smart report की व्यवस्ता
Niyox Bank Patners
Sr No. | Bank |
01 | ICICI Bank |
02 | Yes Bank |
03 | DCB Bank |
04 | Equitas Bank |
05 | SBM Bank |
Niyox Network Partners
01 | VISA |
02 | mastercard |
03 | RuPay |
Niyox Debit Card शुल्क
आपको नियोक्स पर दो तरह के कार्ड देखने को मिलते है कंप्यूटरिकृत डेबिट कार्ड और customizable प्लेटिनम डेबिट कार्ड आपको प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 150 रूपया + GST वार्षिक पे करना होता है.
FAQ
नियोक्स के मालिक, सह संस्थापक और सीईओ विनय बगरी जी है.
भारत के लिए नंबर 1800 258 3009
2 in 1 खाता
जिसका उम्र 18 वर्ष हो तथा वह भारत के निवासी हो
अन्य पढ़े :
अंतिम विचार
आज के इस लेख में हमने चर्चा किया है की Niyox kya hai, नियोक्स में अकाउंट कैसे बनाए, इसमें kyc कैसे करे, नियोक्स के लाभ, नियोक्स Patner और बहूत कुछ
आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा मेरा यही कोशिस रहता है की आप तक एक की लेख में टॉपिक के बारे में कवर कर दे जिससे आपका समय का बचत हो अगर आपको इस लेख में किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है.