Mudrex App Kya Hai : Mudrex से पैसे कैसे कमाए 2023

What is Mudrex App : आपने सुना होगा कि बिटकॉइन को खरीद कर लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे है और लोग रातों रात अमीर बन रहे हैं परंतु आज कुछ ऐसे भी लोग है जो जानते ही नहीं की बिटकॉइन क्या है तो आपको बता दे की बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जिसे सिर्फ़ देखा जा सकता है छुआ नहीं जा सकता है और बहूत सारे लोग जानते है तो उन्हें ये पता नही होता है बिटकॉइन को खरीदा कैसे जा सकता है और बेंचा जा सकता है तो आज के इस लेख मे आपको बताऐंगे की कैसे आप  की मदद से बिटकॉइन खरीद सकते है तो आइए जानते है Mudrex app kya hai मुड्रेक्स में अकाउंट कैसे बनाए, मुड्रेक्स में kyc कैसे करे मुड्रेक्स डाउनलोड कैसे करे और सबसे खास बात मुड्रेक्स पर पैसे कैसे कमाए

Mudrex app kya hai
Mudrex app kya hai

Mudrex क्या है? (Mudrex App Kya Hai)

यह क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज करने के लिए ट्रस्टेड और लीगल वॉलेट है यह एक क्रिप्टो trading और exchange प्लेटफॉर्म है जहाँ क्रिप्टो को ख़रीदा और बेंचा जाता है यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसमे पार्ट टाइम काम करके अच्छी कमाई कर सकते है मुड्रेक्स की सबसे खास बात यह है की आप 100 रुपये से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते है इस एप की मदद से आप घर बैठे क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है और घर बैठे लाखो कमा सकते है इस एप में 100 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड है जैसे बिटकॉइन रीप्ल्र इत्यादी को buy और सेल कर सकते है अभी एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 34 लाख रुपये है और एक समय ऐसा था जब बिटकॉइन का मूल्य 0 था.

Mudrex कैसे उपयोग करे (Use of Mudrex)

मुड्रेक्स का उपयोग करने के लिए पहले आपको मुड्रेक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आप मुड्रेक्स की वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से मुड्रेक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है

डाउनलोड करने के बाद मुड्रेक्स में sign up कर लेना है इस प्रोसेस को complete करने के बाद आप मुड्रेक्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे

मुड्रेक्स एप्लीकेशन आपको बहूत ही सिंपल इंटरफ़ेस देखने को मिलता है आप इस एप्लीकेशन में सिंपल से किसी भी क्रिप्टो को खरीद सकते है परन्तु खरीदने से पहले आपको मुड्रेक्स वॉलेट में पैसा ऐड करना होगा आप सिंपल UPI डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पैसा ऐड कर सकते है

यह वॉलेट पूरी तरह से सेफ है इसमें two layer प्रोटेक्शन मिलती है जिससे आपका पैसा सेफ रहता है

Mudrex डाउनलोड कैसे करे (Mudrex Download)

मुड्रेक्स एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे या आप प्ले स्टोर से भी मुड्रेक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

Mudrex एप पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आपको बता दु की मुड्रेक्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए मुड्रेक्स एप में आपको KYC करना होता है जिसके लिए आपके पास ये निम्न डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की जानकारी (अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, ब्रांच IFSC कोड)

Mudrex App Account कैसे बनाए (Mudrex Account)

मुड्रेक्स एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step 1 : मुड्रेक्स एप को डाउनलोड करे

Step 2 : Mudrex App open करे

Step 3 : अब अपना जीमेल दर्ज करे

Step 4 : और sign up कर ले

इसके बाद आपको मुड्रेक्स एप में kyc करना होगा

Mudrex App KYC कैसे करे

Sign Up या रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको KYC करना होगा KYC करने के लिए आप अपना identity वेरिफिकेशन, बैंक डिटेल, पैन कार्ड इत्यादि डाल कर KYC complete कर ले

अन्य पढ़े –

निष्कर्ष –

मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा हमारा यही कोशिस रहता है आप तक सही सही और पूरी जानकारी पहुंचे इस लेख में हमने बताया है की Mudrex app kya hai , mudrex अकाउंट कैसे बनाए मुड्रेक्स में kyc कैसे करे, मुड्रेक्स डाउनलोड कैसे करे

अगर आप एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की तालाश में है जिसमें डीमैट खाता खोलना सेफ और सिक्योर हो और साथ ही साथ पेपर लेस खाता खोलता हो तो धन एप आपके लिए बेस्ट एप है धन एप अपने कस्टमर को NSE,BSE और MCX में ट्रैड करने की अनुमति प्रदान करता है तो चलिए जानते है की धन एप क्या है और धन एप में अपना अकाउंट कैसे बनाए इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे इस लेख में अगर आप फाइनेंसियल जानकारी सीखने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है.

Leave a Comment