मीशो से पैसे कैसे कमाए : शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं है आज से कुछ वर्ष पहले सभी लोग किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए मार्केट जाया करते थे परंतु आज किसी वस्तु को खरीदने के लिए अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी साइट पर जाते हैं क्योंकि लोग आज डिजिटल ही हो रहे हैं लोगों को आज घर बैठे प्रोडक्ट चाहिए इसी वजह से हमारे मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप आ रहे हैं जैसे CashKaro जिससे खरीदारी किया जा सकता है परंतु कुछ ऐसे भी साइट है जिससे खरीदारी करने पर कुछ एडिशनल कैशबैक दी जाती आज के इस पोस्ट में आपको एक ऐसे ऐप के बारे में रूबरू ( Meesho se paise kaise kamye )कराने वाले हैं जो कि आपको शॉपिंग करने पर कैशबैक प्रदान करती है.
Table of Contents
Meesho क्या है? (Meesho App Kya Hai)
मीशो भारतीय सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी स्थापना विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में किया था मीशो का मुख्यालय बेंगलोर भारत में है यह एक निजी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो छोटे व्यापारियों को व्हाट्स एप, इन्स्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से बिज़नस करना का मोका प्रदान करता है.
यह अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के सामान एक ई-कॉमर्स साइट है जहाँ से आप किसी भी वस्तु को खरीद सकते है उसी तरह मीशो में भी आप खरीद सकते है.
यह एक ऐसा एप है जिसमे आप वस्तु को खरीद भी सकते है और अगर आप भी किसी चीज का बिज़नस करते है तो इस एप पर बेच भी सकते है, Messho एप में जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ ऑनलाइन व्यापार कर सकते है और सबसे खास बात आप यहाँ से आप पैसा कमा रहे है.
Messho App डाउनलोड कैसे करे
Messho एप को आप या तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
Messho अकाउंट कैसे बनाए ( Meesho Account)
मीशो में अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे कुछ बिंदु को देख सकते है
- आपको मीशो एप डाउनलोड करना होगा और दिए गए लिंक से मीशो एप डाउनलोड कर सकते है
- मीशो एप open करे और अपना मोबाइल नंबर डालकर sign up कर ले
- Sign Up करते ही आपका मीशो में अकाउंट बन जाएगा
- मीशो में अब आप अपने प्रोफाइल को एडिट कर ले
- मीशो एप में आप आप शौपिंग कर सकते है
मीशो से पैसे कैसे कमाए (Meesho app se paise kaise kamye)
मीशो से पैसे कमाने के दो तरीका है पहला आप अपना खुद का प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते है और दूसरा meesho के प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते है
Meesho के प्रोडक्ट को सेल करने के लिए सिर्फ आपको सामान का लिंक और फोटो को आप अपने दोस्त, परिवार के साथ WhatsApp, Instagram, Facebook या कोई अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना होगा और जब वह प्रोडक्ट आपके दोस्त या परिवार को पसंद आता तो जब वह उस लिंक के माध्यम से जब शौपिंग करता है तो आपको कुछ कमीशन दिया जाता है.
Meesho app के फायदे (Benefits of Meesho)
- मीशो पर आपको प्रोडक्ट होलेसेल प्मूल्य पर मिल जाता है.
- मीशो के first odder पर भारी डिस्काउंट मिल जाता है.
- Free Return Policy
- इसके संस्थापक fobes के टॉप 30 के लिस्ट में आते है.
- जीरो इन्वेस्टमेंट में कोई भी बिज़नस इस प्लेटफ़ॉर्म पर शुरु कर सकते है.
- बिज़नेस लोगो बनाने में मदद करता है.
- मीशो क्रेडिट्स से प्रोडक्ट खरीदने पर प्राइस और कम कर सकते है.
Meesho Credits क्या है? (What is Meesho Credit?)
जिस तरह अमेज़न और फ्लिप्कार्ट में गिफ्ट वाउचर होता है जिसकी मदद से आप किसी प्रोडक्ट को भारी डिस्काउंट में खरीद सकते है उसी प्रकार मीशो में meesho credits होता है जिसका इस्तेमाल आप शौपिंग करते वक्त कर सकते है मीशो क्रेडिट का उपयोग करके आप प्रोडक्ट की प्राइस में 15% तक का डिस्काउंट करवा सकते है वैसे मीशो क्रेडिट एक प्रकार का बैलेंस ही होता है.
Meesho App review in hindi
App का नाम | Meesho |
Play Store पर नाम | Meesho: Online Shopping App |
Cashback Guarantee | 100% Guarantee |
Referral | Yes |
Meesho Version | 11.71 |
Play Store पर released | 16 Feb 2017 |
Download | 100M+ |
Play Store Rating | 4.4(1M+) |
Meesho app की प्रमुख विशेताएँ
- Meesho एप पूर्ण रूप से भारतीय एप है.
- इसमें कम दाम में अच्छी प्रोडक्ट मिल जाती है.
- Meesho Wholeseller और Seller/Reseller को एक साथ जोड़ता है.
- Meesho में आपको (COD) Cash On Delivery की सुविधा दी जाती है.
- Meesho में whatsapp कैटलॉक की सर्विस दी जाती है.
- Meesho के हर सेल पर अच्छा कमीशन दिया जाता है.
मीशो के संस्थापक विदीत आत्रे जो अभी मीशो के CEO है और संजीव बर्नवाल जो अभी CTO है .
मीशो की वेबसाइट www.meesho.com
मीशो एप भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है
अन्य पढ़े –
आज आपने क्या सिखा
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा मैने मीशो के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की मीशो क्या है Meesho app se paise kaise kamye,मीशो के लाभ, मीशो किस देश का है और बहूत कुछ अगर यह पोस्ट आपके काम आया हो तो प्लीज अपने दोस्त परिवार के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके.