Branch App, Branch App Kya Hai (What is Branch App), Branch Personal Loan App Download, Branch Personal Loan app Detail, Branch App se loan kaise le
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग SarkariFayde.Com में जहां पर हम आपके साथ विभिन्न-विभिन्न प्रकार के लोन एप्लीकेशन, Make Money Online, Share Market, Crypto, Sarkari Yojna, Credit Card और बैंक अकाउंट के बारे में बताते हैं आप Branch Personal Loan App से हजारों रुपया से कम तक का लोन भी ले सकते हैं और वह भी आपको 18 महीने की आसान किस्तों पर और बहुत ही कम ब्याज दर पर ऐसी लोन कंपनी बहुत ही कम होती है जो आपको हजार रुपये से भी कम का लोन दे देती है आज हम एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोन प्रदान करता है इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन की सहायता से लोन के लिए आवेदन करना होता है.
Table of Contents
ब्रांच एप क्या है? (What is Branch App)
ब्रांच ऐप भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों जैसे मेक्सिको,तंजानिया, नाजीरिया में अपनी सेवाएं दे रहा है Branch App Personal Loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं Branch loan application online कंपनी से 1000 से कम तक का लोन भी मिल सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तो आपको यहां पर कम से कम रुपया 750 का लोन मिल सकता है और यहीं से आपको ज्यादा से ज्यादा 50,000 तक का लोन मिल सकता है जो की बहुत ही बड़ी राशि होती है अगर आप कोई लोन की आवश्यकता है इसलिए दोस्तों आप इस ब्रांच पर्सनल एप कंपनी से रुपया 750 से लेकर ₹50000 तक के लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं ब्रांच एप्लीकेशन इंटरनेशनल द्वारा पंजीकृत है इसका सीधा अर्थ है कि आप इस ऐप पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 मिलीयन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है.
Branch Personal Loan App Detail in Hindi
Article Name | Branch App Se Loan Kaise Le |
Loan Type | Personal Loan |
Partnership Company | Branch International |
Branch App Se Loan Lene Ke Liye Age | 18 – 50 |
Branch App Se Loan Lene Ke liye Document | Pan Card, Aadhar Card, Bank Account |
Branch App Loan Process | Full Process Online |
Branch App Credit Score | 750+ |
Branch App Loan Amount | 750 – 50,000 |
ब्रांच एप से लोन लेने के फायदे (Branch Loan Application Benefits)
- ब्रांच एप से आप को न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
- साथ ही ब्रांच एप से लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है
- पर्सनल लोन लेने के लिए Branch App 100% सुरक्षित है.
- ब्रांच एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने पर बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है.
- सबसे अच्छी बात यह है कि ब्रांच ऐप बहुत जल्दी लोन अप्रूव करता है.
- ब्रांच ऐप में आपको EMI में लोन चुकाने की सुविधा मिलती है.
- आप ब्रांच एप से प्राप्त लोन सीधे बैंक खाते में ले सकते हैं.
- आपको ब्रांच एप से मिले लोन को चुकाने के लिए भी काफी समय मिल जाता है
- ब्रांच एप से लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है.
ब्रांच एप व्यक्तिगत ऋण के प्रकार
ब्रांच ऐप के माध्यम से आप अपने विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार है आपातकालीन मेडिकल या चिकित्सालय ऋण, शॉपिंग लोन, नवीनीकरण ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, यात्रा ऋण, शादी विवाह ऋण
ब्रांच एप से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility of Branch App)
Branch Loan Application से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए
- अपनी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
ब्रांच एप से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Branch App Required Document)
ब्रांच एप से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक सेल्फी
- बैंक अकाउंट नंबर
Read More..
ब्रांच एप से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें (Branch App Se Loan Kaise Le)
Step 1 : सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से ब्रांच ऐप को डाउनलोड करिए

Step 2 : उसके बाद अपने नंबर को ब्रांच ऐप पर रजिस्टर करें

Step 3 : फिर ब्रांच ऐप पर आप अपनी बेसिक जानकारी भरिए

Step 4 : अब इसके बाद जो लोन अमाउंट लेना हो उसको ब्रांच ऐप में भरिए
Step 5 : केवाईसी डॉक्युमेंट्स और सेल्फी को ब्रांच ऐप में अपलोड करिए

ऐसी आमतौर पर आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर ब्रांच द्वारा प्रोसेस किया जाता है लेकिन कभी-कभी कुछ घंटों की देरी हो जाती है इसके बाद ब्रांच एप आपका लोन अप्रूव कर देता है लोन अप्रूव होने के बाद ब्रांच द्वारा आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है

ब्रांच एप से कितना लोन मिलेगा
ब्रांच एप से आप लाखों रुपए में लोन नहीं ले सकते हैं यह एक स्मॉल पर्सनल लोन एप्लीकेशन है ब्रांच एप से आप ₹750 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आपके किसी काम में कुछ पैसों के कारण रुकावट आ रही है तो ब्रांच एप्स से आप स्मॉल पर्सनल लोन ले सकते हैं
Branch app आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करवाती है ब्रांच एप से लोन लेने पर आपको 2 से 3% प्रतिमान ब्याज लोन की राशि पर देना पड़ता है
ब्रांच ऐप में अगर टेन्योर की बात करें तो आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक का समय रीपेमेंट के लिए मिल जाता है
ब्रांच एप से लोन लेने पर आपको 2% की प्रोसेसिंग फीस जीएसटी के साथ पे करनी होती है प्रोसेसिंग फीस आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए होती है