Kotak 811 Zero Balance Saving Account : आज सभी काम ऑनलाइन हो रहा है चाहे खाना ऑर्डर करना हो या कुछ भेजना हो यह चेक बुक लेना हो एटीएम कार्ड लेना हो या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सभी काम ऑनलाइन हो रहे है एक समय ऐसा भी था जब लोग किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए 2 दिन तक लाइन में लगे रहते थे लोगों को अपना पैसा निकालने और जमा करने के लिए भी सोचना पड़ता था लेकिन आज ऐसा नहीं है आप मिनटों में किसी भी बैंक से अपने पैसा जमा कर सकते हैं भेज सकते हैं और मिनटों में निकाल भी सकते हैं
आज मैं आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है जिसका शेयर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उस बैंक का नाम है Kotak.
इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि Kotak 811 khata kaise khole, kotak online khate, कोटक 811 में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें, फ्री में VISA कार्ड कैसे मिलेगा, कोटक 811 में ट्रांजैक्शन fee कितना लगता है, कोटक 811 में खाता खुलवाने के फायदे इन सभी बातों को आज इस आर्टिकल में कवर करेंगे
तो हाय हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट हमारे सरकारी फायदें पर अगर आपको शेयर मार्केट, ब्लॉगिंग, मेक मनी ऑनलाइन, फाइनेंस रिलेटेड जानकारी सीखना पसंद है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं.
Table of Contents
कोटक 811 क्या है? (Kotak 811 Zero Balance Saving Account)
कोटक जिसका पूरा नाम कोटक महिंद्रा बैंक है इसको फरवरी 2003 में शुरू किया गया था जिसके फाउंडर उदय कोटक और इसका हेडक्वार्टर मुंबई इंडिया में स्थित है कोटक मुंबई में बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित सेवाएं दी जाती है विकिपीडिया के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच 1600 और एटीएम 2519 है.
कोटक बैंक ऑनलाइन खाता खोलने की अनुमति प्रदान करती है आपको घर बैठे ही आपके घर पर आपका डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुबिधा मिलती है इस बैंक में खाता खुलवाना सिक्योर है इस बैंक में आपको 5% तक का ब्याज मिलता है ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं
आप करंट अकाउंट भी खोल सकते हैं इसके लिए आपको एक बार बैंक visit करना होगा क्योंकि करंट अकाउंट में कई दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
कोटक बैंक खोलने के लिए पात्रता (Eligibility)
कोटक बैंक में खाता खोलने के लिए निम्न बातों का होना अनिवार्य है
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- आवेदक नया ग्राहक होना चाहिए
कोटक महिंद्रा में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
कोटक महिंद्रा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (Kotak 811 khata kaise khole)
महिंद्रा में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step 1 : आपको कोटक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा आप प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
Step 2 : डाउनलोड करने के बाद जब आप कोटक ऐप ओपन करते हैं तो आपको दो ऑप्शन देखते हैं पहला आपका पहले से ही कोटक में अकाउंट है तो आप लॉगइन कर सकते हैं और दूसरा अगर आपका कोटक 811 में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो Get Started पर क्लिक करें
Step 3 : Get Started Now पर क्लिक करने के बाद आपको Get 811 पर क्लिक करना है.
Step 4 : Get 811 now पर क्लिक करने के बाद Get 811 पर क्लिक करना है.
Step 5 : Get 811 पर क्लिक करने के साथ कोटक आपके ब्राउज़र में ले जाएगा और आपसे कुछ बेसिक डिटेल पूछा जाएगा जैसे नाम मोबाइल नंबर
Step 6 :जो आपने मोबाइल नंबर डाला होगा उस पर एक OTP गया होगा उस OTP को OTP बॉक्स में डालकर next जैसे बटन पर क्लिक करना है.
Step 7: उसके बाद आपको अपना पेन कार्ड नंबर or आघार नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करना है और उसी के साथ टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है.
Step 8 : उसके बाद मोबाइल नंबर पूछा जायगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है नंबर डाल कर नेस्ट बटन पर क्लिक कर देना है आपका एड्रेस आपके आधार कार्ड से ले लिया जाएगा
- उसके बाद आपको कुछ Detail भरना होगा
- Annual Income
- Marital Status
- Fathers name
Step 9 : Next बटन पर क्लिक करने के बाद nominee ऐड करने का option आएगा आप चाहे तो ऐड कर सकते है या नहीं भी कर सकते है.
Step 10 : फिर आपको टेक्स के बारे में पूछा जाएगा क्या आप इंडिया के आलावा किसी और देश के टेक्स पे करते है या नहीं
Step 11 : अब आपको KYC के लिए दिन और समय चुनना होगा कोटक बैंक के तरफ से एक वंदा आएगा और KYC कर लेगा या तो आप कोटक बैंक visit कर सकते है.
Step 12 : उसके बाद आपको नेट बैंकिंग के लिए एक पासवर्ड सेट कर लेना है फिर आपको MPIN सेट कर लेना है 6 अंको का
Step 13 : आपका successfully कोटक बैंक में account open हो जाएगा
Read Also Like it…
कोटक बैंक में अकाउंट open होने के बाद कोटक एप में लॉग इन कैसे करे
आप जब अपना कोटक ऐप ओपन करेंगे तो आपको लॉगिन पर क्लिक करना है फिर आपको CRN नंबर इंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है फिर आपको जो MPIN बनाया था वह डालकर लॉग इन पर क्लिक करना है आपका कोटक एप successfully लॉगिन हो जाएगा उसके बाद आप money ऐड कर सकते हैं ट्रान्सफर कर सकते है.
कोटक बैंक के फायदे (Kotak Zero Balance Account Features)
- 5 से 6% का वार्षिक ब्याज
- सेविंग अकाउंट खोलने के बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं
- अपने फोन से पूरा काम कर सकते हैं जैसे पैसा ट्रांसफर करना पैसा ऐड करना लोन लेना इत्यादि काम
- नेट बैंकिंग की सुविधा
- फिजिकल डेबिट कार्ड अर्थात एटीएम कार्ड की सुविधा
- ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना
- और बहुत कुछ
कोटक 811 सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट (Kotak Bank Interest Rate)
आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको कुछ ना कुछ इंटरेस्ट दिया जाता है यह अलग बात है की सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अलगअलग होता है अभी तक कोटक 811 सेविंग अकाउंट का इंटरेस्ट रेट इस प्रकार है.
811 Account Balance | Rate Of Interest |
1 लाख रूपया पर | 3.50% |
1 लाख रूपया से उपर | 4.00% |
Kotak Credit Card Eligibility
सबसे पहले तो आपको क्रेडिट कार्ड लेने ले लिए कोटक बैंक में अकाउंट होना चाहिए अकाउंट होने के बाद आपको कम से कम 10000 रूपया का फिक्स्ड बैलेंस रखना होगा अर्थात 10000 का FD करवाना होगा उसके बाद आपको FD के हिसाब से क्रेडिट कार्ड की लिमिट दी जाती है.
कोटक बैंक एक प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बैंकों में से एक है जिसका पूरा नाम कोटक महिंद्रा बैंक है जिसकी शुरुआत फरवरी 2003 में हुई थी कोटक बैंक फाइनेंशियल सहायक संस्थान माना जाता है
कोटक बैंक जिसके ऑनर या मालिक उदय कोटक है
कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत फरवरी 2003 में उदयकोटक के द्वारा किया गया था
कोटक बैंक का मुख्यालय मुंबई में है
Let’s make money simple
- ज्यादा जानकारी के आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Kotak 811 Zero Balance Saving Account , कोटक बैंक खोलने के लिए पात्रता(Eligibility), Kotak 811 khata kaise khole, कोटक महिंद्रा में अकाउंट अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज, कोटक महिंद्रा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, कोटक बैंक के फायदे , कोटक 811 सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट अगर आपको यह आर्टिकल यूज़ फुल लगा हो तो प्लीज कमेंट और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे