अगर आप एक ऐसे बैंक की तालाश में है जो Zero Balance Saving Account खोलता हो और साथ ही डेबिट कार्ड free में दे तो Jupiter बैंक आपके लिए बेस्ट बैंक है जिसमे खाता खुलवाने पर आपको बहूत सारे ऑफर दिए जाते है जहाँ आपसे किसी भी तरह का hidden चार्ज नहीं लिया जाता है.
Jupiter बैंक सेविंग अकाउंट की facility देता है federal बैंक के साथ इसमें खाता खुलवाने पर आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है बल्कि इसमें आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड दोनों दिया जाता है. Jupiter और Fi मनी दोनों federal बैंक के साथ मिलकर बैंक अकाउंट open करता है इसीलिए दोनों का अकाउंट बनाने का अधिकतर प्रोसेस बराबर है.
अगर आप भी Jupiter bank में अपना सेविंग अकाउंट open करवाने में रूचि रखते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इस पोस्ट में Jupiter bank के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी की Jupiter app क्या है,Jupiter Zero Balance Saving Account ,Jupiter में खाता खुलवाने के क्या फायदे है. तो हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट SarkariFayde.com पर अगर आप बैंक रिलेटेड जानकारी जानने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है.
Table of Contents
Jupiter बैंक क्या है? (What is Jupiter bank in Hindi)
Jupiter बैंक एक डिजिटल बैंक है जिसमे आप या आपके रिश्तेदार सेविंग अकाउंट open कर सकते है इस बैंक में खाता खुलवाने पर आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है.
जैसे किसी दुसरे बैंक अकाउंट में जो आप काम कर सकते है जैसे पैसा भेजना,बिल पे करना और पैसा लेना यह बैंक federal बैंक के साथ मिलकर सेविंग अकाउंट open करता है.
इस बैंक के कार्ड की मदद से जब आप किसी भी वस्तु को खरीदते है तो आपको फ्लैट 1% का कैशबेक दिया जाता है जिसका उपयोग आप फिर शौपिंग करने में कर सकते है या आप उस पैसे को निकाल भी सकते है.
Jupiter app कैसे डाउनलोड करे (Download Jupiter App)
Jupiter मनी या तो आप Jupiter की वेबसाइट, प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है-
Jupiter में खाता खोलने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए
Jupiter में खाता खोलने के लिए आपके पास ये होना अनिवार्य है
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड (जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
- ई-मेल
Jupiter खाता कैसे खोले (How to open Jupiter account)
जैसा की आपने जाना की Jupiter बैंक क्या है और Jupiter बैंक क्या प्रोवाइड करती है तो चलिए अब जानते है की Jupiter खाता कैसे खोले
Step 1: Jupiter खाता खोलने के लिए आपको पहले Jupiter app download करना होगा
Step 2: Jupiter app download करने के लिए आप उपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
Step 3: Jupiter app को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले (जिस नंबर से आप जुपिटर खाता बनाना चाहते है वह नंबर आपके मोबाइल फ़ोन में लगा होना चाहिए
Step 4: उसके बाद आपको अपना पेन कार्ड नंबर डालना होगा
Step 5: उसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा और परफोर्मे ekyc पर क्लिक करना होगा
Step 6: आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP जाएगा उस OTP को डालकर वेरीफाई कर लेना है
Step 7: आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस है वो आपके सामने आ जाएगा अगर आप उसको communication एड्रेस बनाना चाहते है तो आप उसी को select रखेंगे
Step 8: अगर आपको कोई और एड्रेस देना है तो आप different एड्रेस पर क्लिक करेंगे और उसको फिल कर लेना है इसी एड्रेस पर आपका डेबिट कार्ड send किया जाएगा
Step 9: उसके बाद वेरिफिकेशन करने के लिए आपको एक विडियो रिकॉर्ड करना होगा
Step 10: उसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल फिल करना होगा जैसे ई-मेल एड्रेस, फादर नाम, मदर नाम और फिल करके continue बटन पर क्लिक करना है
Step 11: आपको चुनना होगा की आप क्या है स्टूडेंट है, बिज़नेस मेन है या और कुछ
Step 12: अगर आप nominee एड करना होगा
Step 13: उसके बाद आपके पास complete एप्लीकेशन आ जाएगी आप अच्छे से देख कर continue बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 14: उसके बाद एक Mpin सेट करना होगा
Step 15: आपका successfully अकाउंट open हो जाएगा
By Ishan Sir YouTube Channel
Jupiter Saving account Interest Rate
Minimum Average Balance | Zero Balance Account |
Interest Rate | 2.5% per year |
Read More Articles..
Jupiter में खाता खुलवाने के फायदे (Benefits of Jupiter Zero Balance Saving Account)
- यह 100% डिजिटल है.
- UPI और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1% का कैशबैक
- इसमें आपको 24*7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है.
- अकाउंट खुलवाने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है.
- आपका पैसा सेफ रहता है क्योकि आपका पैसा फेडरल बैंक में रहता है जो RBI licensed है.
- आपको इंटरनेशनल VISA कार्ड दिया जाता है.
- VISA कार्ड को आप कभी भी freeze और Unfreeze कर सकते है.
Jupiter Debit and ATM Charges
पहली बार भौतिक डेबिट कार्ड | कोई शुल्क नहीं |
डेबिट कार्ड का वार्षिक शुल्क | कोई शुल्क नहीं |
यदि आप फेडरल बैंक के एटीएम का उपयोग करते है तो | कोई शुल्क नहीं |
फेडरल बैंक के आलावा एटीएम का उपयोग करते है तो | 5 लेनदेन मुफ्त कुछ चार्ज पे करना होगा |
भारत से बाहर | 100 रूपया पर विदेशी शुल्क 3.5% का शुल्क |
खाता में पैसा न होने पर | कोई शुल्क नहीं |
निष्कर्ष –
आज के एक पोस्ट में आप ने जाना की Jupiter app क्या है,Jupiter Zero Balance Saving Account कैसे खोले ,Jupiter में खाता खुलवाने के फायदे अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी सी भी ज्ञान दिया हो तो प्लीज अपने what’s app,facebook ग्रुप में जरुर शेयर करे.