आईटीआई करने से कौन सी नौकरी मिल सकती है?यह प्रशन आईटीआई करने वाले छात्र जरुर पूंछते है. क्योकि हमारे आस-पास के मित्र आईटीआई कोर्स करने के बहूत सारे फायदे बताते है जैसे आईटीआई करने के बाद जल्दी जॉब मिल जाती है, अच्छी सैलरी मिलती है ऐसे और भी बहूत सारे तो दोस्तों आज के इस लेख में हम यही जानेंगे की ITI Karne ke Fayde क्या है?, आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? और आईटीआई करने के बाद क्या करे इन सभी के बारे में आज के इस लेख में डिटेल से जानेंगे तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें.
Table of Contents
आईटीआई करने के फायदे
आईटीआई करने पर किसी Specific Fild में मिलता है ज्ञान जिससे आसानी से मिल जाती है नौकरी इसके आलावा अन्य छात्रों की तुलना में मिलती है अच्छी सैलरी आईटीआई करने के है बहूत फायदे, आईटीआई करने पर प्राइवेट जॉब आसानी से कर सकते है और सरकारी जॉब जिसमे आप अपरेंटिस, BSF Head Constable, AIATSL, NLUM, FACT, WBSETCL जैसे भर्ती में आवेदन करके जॉब ले सकते है. इसके आलावा और भी बहूत सारे सरकारी जॉब है जिसमें आप अप्लाई कर सकते है.
आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?
- आईटीआई करने पर मिल जाती है आसानी से जॉब
- सरकारी और प्राइवेट दोनों कर सकते है जॉब
- आईटीआई करने पर मिलती है अच्छी सैलरी
- Specific Fild में मिलता है ज्ञान
- 10वी के बाद कर सकते है आईटीआई कोर्स
- आईटीआई करने पर मिलती है इंटर की मान्यता

आईटीआई करने के बाद क्या करे
आईटीआई के बाद आप कर सकते है दो काम पहला पढाई और दूसरा जॉब अगर आप आईटीआई के बाद पढाई करना चाहते है तो आप बीए, बी. एस. सी, या बी. कॉम कर सकते है. और अगर आप जॉब करना चाहते है तो किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते है जैसे मारुती सुजुकी, टाटा, हीरो, ओप्पो ऐसे और भी बहूत सारी कंपनी. और अगर आप आईटीआई करने के बाद सरकारी जॉब करना चाहते है तो समय समय पर आईटीआई रिलेटेड जॉब जैसे इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी, NTPC, CRPF, टेलीकम्यूनिकेशन, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आदि
आईटीआई करने के बाद जॉब
आईटीआई करने के बाद कर सकते है सरकारी और प्राइवेट दोनों में जॉब, ऐसे बहूत सारे क्षेत्र है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है, प्राइवेट जॉब की बात करे तो आप कर सकते है Maruti Suzuki, TATA, Hero, Oppo, SIS, VIVI जैसे प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते है और अगर ITI Karne Ke Bad Sarkari Job की बात कर तो ऐसे कई फिल्ड है जिसमे आप जॉब कर सकते है.
- इंडियन रेलवे
- इंडियन आर्मी
- टेलीकम्यूनिकेशन
- ऑडीनेंस
- NTPC
- CRPF
- ONGC
इंडियन रेलवे : रेलवे में करना चाहते है जॉब तो आईटीआई सबसे अच्छा तरीका है जॉब पाने का यहाँ आपको सिग्नल मेंटेनर, ट्रैक मैनेजर, गेटमैन आदि के पोस्ट पर आईटीआई करने के बाद जॉब कर सकते है. Indian Railway में जॉब करने के लिए उम्मीदवार को 10वी पास और आईटीआई पास होना चाहिए, रेलवे समय-समय पर Vacency देते रहता है आप अपने ट्रेड के अनुसार अप्लाई करके जॉब कर सकते है.
इंडियन आर्मी : आर्मी लवर के लिए आईटीआई कोर्स हो सकता है बेस्ट कोर्स क्योकि इस कोर्स को करने के बाद आप इंडियन आर्मी के सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद के लिए आवेदन कर सकते है इसके आलावा सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क आदि के पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
दोस्तों अभी तक आपने देखा ITI Karne Ke Fayde और अब हम जानते है कुछ specific Trade से आईटीआई करने के फायदे
इलेक्ट्रीशियन आईटीआई करने के फायदे
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने के फायदे की बात करे तो बहूत सारे फायदे है जो कुछ इस प्रकार है-
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने पर मिलती है जल्दी नौकरी
- अन्य ट्रेड के तुलना में मिलती है अच्छी सैलरी
- पढाई के दौरान खर्च affordable है, ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है.
- समय-समय पर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से जुड़े भर्ती निकलती रहती है.
- प्राइवेट नौकरी आसानी से मिल जाती है.
- इस ट्रेड में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी किया जाता है.
Computer Se ITI Karne ke Fayde
कंप्यूटर से आईटीआई करने पर मुलती है आसानी से जॉब, खुद का कर सकते है ऑनलाइन बिज़नस या फिर फ्रीलांसर के तोर पर कर सकते है घर बैठे काम, कंप्यूटर ट्रेड से आईटीआई करने पर आप महीने के एक करोड़ तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है. अगर आप कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, Java, Python, Visual Basic को सीख लेते है तो आपको जॉब कही भी मिल सकता है क्योकि आज यह यह सबसे डिमांड में है.
कंप्यूटर आज सीखना कितना जरुरी है हम सभी जानते है अगर कोई जॉब फॉर्म भी अप्लाई करना हो तब भी हमें कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और अगर आपका रूचि Software Development, Website Development में है तो आप आईटीआई में कंप्यूटर ट्रेड को चुन कर उसमे पढाई कर सकते है.
Google से पैसा कमाए बिना पैसा खर्च किए
आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते है?
आईटीआई में लगभग 100 से भी अधिक कोर्स होते है जैसे इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, बाइंडर, कारपेंटर आदि विद्यार्थी अपने रूचि के अनुसार आईटीआई के कोर्स को कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. बहूत से विद्यार्थी पूंछते है आईटीआई में अच्छा कोर्स कौन सा है? तो ये है वो 10 बेस्ट आईटीआई कोर्स
- इलेक्ट्रीशियन
- कोपा
- फिटर
- वेल्डर
- डीजल मैकेनिक
- स्टेनोग्राफर
- वायरमैंन
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- ड्राफ्ट्समैन
- मोटर व्हीकल मैकेनिक
Fitter Se ITI Karne ke Fayde
फिटर से आईटीआई करने में मिल जाती है आसानी से जॉब और इस ट्रेड से आईटीआई करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कर सकते है जॉब इनके साथ मिलती है अच्छी सैलरी, फिटर से आईटीआई करने पर बैचलर डिग्री लेने में मिलती है आसानी और भी है इसके फायदे जिनके बारे में कुछ इस प्रकार है-
- Fitter से आईटीआई करने पर ज्यादा करियर की संभावनाए
- प्राइवेट कंपनी में आसानी से अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है.
- खुद का व्यापार शुरू कर सकते है.
- सरकारी जॉब में इस ट्रेड की कभी डिमांड
- फिटर से आईटीआई करने पर थ्योरी के साथ मिलती है प्रक्टिक्ल नॉलेज
10वी के बाद आईटीआई करने पर मिलती है इंटर की मान्यता और 10वी के बाद आईटीआई करने पर मिलती है एक Specif Trade में नॉलेज जैसे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, फैशन, फिटर, फ़ूड आदि
आईटीआई करने के बाद एक उम्मीदवार की बेसिक सैलरी 10,000 से 12,000 होती है. एक वेबसाइट के अनुसार आईटीआई पास उम्मीदवार को ट्रेड के अनुसार सैलरी मिलती है.
12वी के बाद आईटीआई करने से आप आईटीआई करने के साथ-साथ ignou से ग्रेजुएशन कर सकते है अर्थात आईटीआई करने के साथ-साथ ग्रेजुएशन भी कर सकते है.
उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा आज के इस पोस्ट में हमने आईटीआई करने फायदे के बारे में बताया है अगर आप आईटीआई से जुड़े और भी जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें
ये भी पढ़ें – |
---|
अपने मोबाइल से इन 25 तरीको से रोज 5000 कमाओ |
गूगल से पैसा कामने के ये है आसान तरीके |
क्रिप्टोकरेंसी क्या है और किसने बनाया |
शेयर मार्किट क्या है? |
Mai 10+iti kiya hu kaise mujhe inter ki manyata milegi ya fir 12th ka marksheet certificat kaise milega
आप अपने आईटीआई कॉलेज जाए और वहां के अध्यापक से बात करे, 12th का सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी का एग्जाम देना होगा.
ITI me kon sa course sbse better hota hai 12th ke bad krne ke liye
Iska form apply kb kr skte hai