Indusand Bank Zero Balance Saving Account: आज बहूत सारे लोग यही सोच में पड़े रहते है की किस बैंक में अपना खाता खोले जिससे हमारा पैसा सेफ और सिक्योर के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट भी अच्छा मिले आज आपको ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जो सेफ और सिक्योर तो है और उसका इंटरेस्ट रेट काफी अच्छा है उस बैंक में आपको बहूत सारी सुविधा मिलती है जैसे इन्टरनेट बैंकिंग की सुबिधा, ATM(Automatic Trailer Machine) कार्ड सुबिधा आदि
तो हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ऑफिसियल वेबसाइट SarkariFayde.com पर अगर आप ब्लॉग्गिंग, शेयर मार्केट, मेक मनी ऑनलाइन रिलेटेड जानकारी सीखना पसंद है तो आप हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है.
अगर आप अपना अकाउंट नंबर अपने अनुसार रखना चाहते है तो indusind bank आपके लिए बेस्ट बैंक है और तो और इस बैंक में बेस्ट सुविधा दी जाती है और इस बैंक की टैग लाइन ही है हम आपको अमीर महसूस कराते है.
Indusind बैंक भारतीय बैंक है जिसका उद्घाटन 1994 में तत्कालीन केन्द्रीय वृत्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था और इसका Headquarter मुंबई महाराष्ट में स्थित है
Indusind Bank में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट खोलो और अपने मन पसंद अकाउंट नंबर पाओ
Table of Contents
Indusind Bank में खाता खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए
Indusind Bank में खाता खोलने के लिए ये निम्न बातों को फॉलो करना आवश्यक है
- इच्छुक भारतीय होना चाहिए
- व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष होना चाहिए
- व्यक्ति के पास आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिए
Indusind Bank Interest rate 2022
Upto 1 Lakh | 4% |
1 Lakh to 10 Lakh | 5% |
More than 10 lakh | 6% |
Type of Indusind Bank
01 | Indus Exclusive Saving Account |
02 | Privilege Saving Account |
03 | Maxima Saving Account |
04 | Classic Saving Account |
05 | Senior Saving Account |
06 | Select Saving Account |
07 | Diva Saving Account |
08 | Easy Saving Account |
09 | Indus Young Saver |
10 | Privilege Active |
11 | Small Account |
12 | Indus 3 in 1 |
Indusind Bank में खाता खुलवाने के फायदे
- Indusind Bank में खाता खुलवाने के निम्न फायदे है
- High-interest Rate on FD
- Instant Open Account With Pan & Aaddhar
- Choose You Account Number
- Flexible Account facilites
- Whatsapp Banking
- App Banking
Indusind Bank आपको कमाने का मोका भी प्रदान करता है
Indusind Bank में जब आप अकाउंट open कर लेते है तो सेविंग अकाउंट में 5% इंटरेस्ट रेट तो मिलता ही है साथ ही साथ अगर आप कुछ रूपया को फिक्स्ड अकाउंट में भी रखते है तो आपको 6% का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है और अगर आप अपने फ्रेंड्स फेमिली का भी खाता खोलते है तो आपको पर अकाउंट 200 रूपया दिया जाता है अगर आप दिन के 5 अकाउंट भी open करते है तो दिन के 1000 और महीने के 3000 रुपये कमा सकते है.
Conclusion :
आपने इस पोस्ट में जाना की Indusand Bank Zero Balance Saving Account कैसे खोले,Indusind Bank में खाता खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए , Indusind Bank Interest rate, Type of Indusind Bank, Indusind Bank में खाता खुलवाने के फायदे अगर आप Indusind Bank के बारे में और जानना चाहते है तो आप www.indusind.com पर जा सकते है जहाँ आप को indusind bank के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी