Groww App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानते है की Groww app kya hai और Groww App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi दोस्तों आज कौन पैसा कमाना नहीं चाहता है सब चाहता है की Part time काम करके महीने का 10 से 20 हजार कमा ले तो आज इसी समस्या का समाधान लेकर आया हूँ अगर आप इस काम को करते है तो महीने के कम से कम 10 हजार तो कमा ही लेंगे तो चलिए शुरु करते है. इससे पहले आपका हमारे वेबसाइट सरकारी फायदें पर स्वागत है अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे है Make Money Online तो आप हमारे वेबसाइट पर एक बार जरुर visit करे यहाँ आपको ऐसे ढेर सारे तरीके देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते है Groww app kya Hai और ग्रो एप से पैसे कैसे कमाए

ग्रो एप क्या है? (What is Groww App in Hindi )

यह एक Android application और Website है जहां आप और हम सब आसानी से कहीं भी कभी भी स्टॉक मार्केट,म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड में निवेश कर सकते हैं वैसे groww app को नेक्सटबिलीयन टेक्नोलॉजी के द्वारा Develop किया गया है जिसका headquarter बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है इस ऐप को इंडिया के व्यक्ति ने बनाया इसलिए आप इसे इंडिया का एप्प भी कह सकते हैं |

ग्रो एप में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज (Groww App Documents Required)

  • E-Mail I’D
  • Mobile number
  • Addhar Card ( जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
  • Pan card
  • Bank Account

ग्रो एप डाउनलोड कैसे करे (Groww App Download APK)

आप तीन तरीको से डाउनलोड कर सकते है पहला ग्रो एप की वेबसाइट से दूसरा प्ले स्टोर से और तीसरा नीचे दिए गए लिंक से (अगर नीचे दिए गए लिंक से आप ग्रो एप install करते है तो आपको 100 रुपये मिलेंगे )

ग्रो एप अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Groww App)

ग्रो एप्प में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ आपको नीचे दिए गए कुछ steps का पालन करना होगा 

Step 1 : ग्रो में अकाउंट खोलने के लिए आपको पहले ग्रो एप्प इनस्टॉल करना होगा उपर दिए गए लिंक से ग्रो एप एप install कर सकते है.

Step 2 : ग्रो एप्प में इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना ई-मेल डाल कर Continue बटन पर click करना है

Step 3 : उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपने डाला है उस पर एक OTP जाएगा उस ओटीपी को Grow app में डालकर वेरीफाई कर लेना है.

Step 4 : मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद पेन कार्ड detail मांगेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा और Next बटन पर click करना होगा

Step 5 : Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पर्सनल detail पूछेगा जैसे- Name , Gender , DOB यह सभी Information डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 6 : इन पांचों steps complete करने की बाद आपसे आपका बैंक detail पूछेगा जिसमें आपको अपना नाम,अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC Code डालना होगा जैसे ही आप अपने अकाउंट नंबर और IFSC Code को डालकर सबमिट बटन पर click करते है वैसे ही ग्रो एप्प की ओर से ₹1 आपके अकाउंट में Deposit किया जाएगा यह चेक करने के लिए कि आप जो अकाउंट नंबर दर्वज किए हैवह सही है या नहीं

Step 7 : उसके बाद आपको अपने मोबाइल से एक सेल्फी लेनी होगा

Step 8 : अब आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना होगा

Step 9 : पैन कार्ड अपलोड करने के बाद आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड,वोटर कार्ड,ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि में से कोई एक उसे अपलोड करना है |

Step 10 : उसके बाद आपको एक डिजिटल signature करना होगा |

Step 11 : इन सभी स्अटेप को सही-सही भरने के बाद आपका अकाउंट 24 से 48 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगा जिसके बाद आप स्टॉक मार्केट,म्युचुअल फंड और गोल्ड में इन्वेस्ट कर पाएंगे

क्या ग्रो एप्प में अकाउंट ओपनिंग चार्ज भी लगता है? (Groww App Charges in Hindi)

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ग्रो में अकाउंट open करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है बल्कि ग्रो एप्प खुद अकाउंट ओपन करने पर ₹100 देता है जिसका उपयोग आप स्टॉक खरीदने में कर सकते है या उस पैसे को निकाल भी सकते है |

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए (Groww App Se Paise Kaise Kamaye)

ग्रो एप से पैसा कमाने के लिए पहले आपके पास एक Groww अकाउंट होना चाहिए जैसे ही आप हमारे लिंक से Groww app खोलते हैं वैसे ही आपके Groww अकाउंट में ₹100 Add हो जाएगा उसके बाद उस पैसे को निकाल सकते हैं या इन्वेस्ट भी कर सकते हैं Groww का लिंक जब आप अपने फ्रेंड को रेफर करते हैं तो जब आपका फ्रेंड उस लिंक के द्वारा Groww app इंस्टॉल करता है तो आप और आपके फ्रेंड को 100 रुपया मिलेगा अगर आप दिन में 5 रेफर भी करते हैं तो महीने के ₹15000 कमा सकते हैं.

Groww App Account Opening Charges

StocksCharges
Accounts Opening₹ 0
AMC₹ 0
Equity Brokerage₹ 20 or 0.05%
Future & Options Brokerage₹ 20
Mutual FundsCharges
Account Opening₹ 0
Transaction Charges₹ 0
US StocksCharges
Account Opening₹ 0
AMC₹ 0
Brokerage₹ 0

ग्रो एप के फायदे (Benefits of Groww App)

  • Groww app अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं लेता बल्कि यह अपने customer को अकाउंट खोलने पर ₹100 देता है.
  • इसके एप्प का इंटरफ़ेस बेहद सरल है.
  • इस ऐप मे अकाउंट ओपन करने के लिए किसी भी प्रकार की पेपर की जरूरत नहीं परता है ऑनलाइन ही काम हो जाता है.
  • इसमें इन्वेस्ट करना बहुत ही सरल है.
  • ग्रो एप्प में money add आसनी से हो जाता है.

किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए

  • जिस कंपनी के स्टॉक को आप खरीदने जा रहे उस कंपनी के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
  • उस कंपनी का कम से कम पांच साल का ग्राफ देख ले.
  • उस स्टॉक की price कितनी है.
  • कितने लोग उस कंपनी के स्टॉक को खरीद रहे और कितने लोग बेच रहे है.

Groww Intraday Charges

ग्रो आपको कम शुल्क पर इंट्राडे ट्रेडिंग अनुभव देता है ब्रोकरेज 20 रुपये या आर्डर मूल्य का 0.05% चार्ज लेता है

Groww App Review in Hindi

App का नामGroww
CategoryDemate account, Trade stock in NSE, and Mutual fund
Play Store rating4.4 rating
Total download1 cr+
Groww app opening charge0
Groww में पैसा कमाने का तरीकाRefer, stock, Trading

क्या ग्रो एप्प सेफ है? (Is Groww App Safe)

ग्रो एप्प को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया है जिसको 300000 से अधिक लोगों ने सकारात्मक टिप्पणी की है और साथ ही 4.4 की रेटिंग भी दी है ग्रो एप्प 2016 से चली आ रही है जिसमें अभी तक ग्रो एप्प के बारे में किसी भी तरह का नकारात्मक बातें सामने नहीं आई है इसलिए इन सभी conclusion को मिलाते हुए groww app एक Safe और Secure है.

FAQ

Groww app किस देश का है ?

यह जानकर आपको गर्व होगा कि ग्रो ऐप एक इंडियन ऐप है जिसका Headquarter बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है.

Groww customer care number

ग्रो एप्प अपने customer के समस्याओं के समाधान करने के लिए एक नंबर दिया है जो ये है – 91288 – 00604

Groww app के owner कौन है ?

ग्रो एप्प के owner नेक्सटबिलीयन टेक्नोलॉजी है क्योंकि इस ऐप को नेक्सटबिलीयन टेक्नोलॉजी के द्वारा ही devlop किया गया है.

क्या ग्रो एप कमोडिटी में वर्क कर सकते है?

जी हँ आप ग्रो एप में कमोडिटी वर्क कर सकते है.

ग्रो एप्प में कितने दिन तक शेयर रख सकते है.

एप्प  मे आप जितना दिन चाहे उतने दिन अपने शेयर को रख सकते है.

ग्रो एप्प में one time investment 1 month के लिए होगा 

जी हँ आप one time investment 1 month के लिए कर सकते है.

Read More Article..

निष्कर्ष –

हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पैसा कमाने में मदद किया होगा अगर आप इस एप पर दिन के 3 रेफ़र भी करते है तो महीने के घर बैठे 9000 रुपये कमा सकते है इस लेख में हमने बताया है की Groww App kya hai और ग्रो एप से पैसे कैसे कमाए, ग्रो एप के क्या चार्जेज है.

1 thought on “Groww App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. thanku so much आपने बहुत अच्छे से ग्रो के बारे में बताया

    Reply

Leave a Comment