Google Pay Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए

आज हम Google Pay के बारे में बात करेंगे की google pay kya hai , गूगल पे में अकाउंट कैसे बनाए, गूगल पे कैसे डाउनलोड करे, गूगल पे उपयोग करने का क्या फायदा है और सबसे खास बात Google pay se paise kaise kamaye तो आइए जानते है गूगल पे के बारे में इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट हमारा ग्रो पर अगर ऐसे तरीको के बारे में सर्च कर रहे है जिससे आप कमाई कर सकते है तो आप हमारे वेबसाइट पर लिखे गए पोस्ट को पढ़ सकते है इस वेबसाइट पर बड़े आसान शब्दों में ऐसे ढेर सारे तरीको के बारे में बताया गया है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है.

गूगल पे क्या है? (Google Pay Kya Hai)

गूगल पे एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है यह एप डिजिटल पेमेंट एप है जो UPI(Unified Payment Interface) पर आधारित है जो NPCI द्वारा संचालित किया जाता है गूगल पे में Multiple Layer Security का इस्तेमाल किया जाता है इस एप की इस्तेमाल डिजिटल भुगतान करने के लिए किया जाता है.

गूगल पे की सबसे खास बात यह है की Tap For Cash Mode जिसका इस्तेमाल कर आप अपने नजदीकी दुकान और व्यक्ति को पैसा भेज सकते है जिससे आपका डिटेल सेफ रहता है.

गूगल पे की दूसरी सबसे खास बात अगर आप किसी दुसरे व्यक्ति को गूगल पे को मदद से पैसा भेजते है तो आपको ढेर सारे डिस्काउंट कूपन और कैशबैक दिए जाते है.

गूगल पे डाउनलोड कैसे करे (Google Pay Download)

आप गूगल पे का इस्तेमाल करने के लिए प्लेस्टोर से या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है अगर आप नीचे दिए गए लिंक से गूगल पे डाउनलोड करते है तो आपको इंस्टेंट 150 रुपये तक आपके अकाउंट में मिलेंगे (Use Refer Code – 1m97s13)

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए (Google Pay Account)

गूगल पे अकाउंट बनांने के लिए आपको पहले उपर दिए गए लिंक से गूगल पे को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1 : गूगल पे open करे

Step 2 : गूगल पे में अपना मोबाइल नंबर अन्तर करे

Step 3 : मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे डालकर वेरीफाई कर ले

Step 4 : उसके बाद आपको एक जीमेल सलेक्ट करना होगा जो आपके मोबाइल में लिंक है आप दूसरा जीमेल भी ऐड कर सकते है.

Step 5: गूगल पे open हो जाएगा अब आपको अपना अकाउंट लिंक करना है

Step 6 : अकाउंट लिंक करने के बाद आपका अकाउंट successifully बन जाएगा

Step 7 : अब आप किसी को भी गूगल पे की मदद से पैसा भेज सकते है.

गूगल पे के फायदे (Google Pay Features)

गूगल पे के बहूत सारे features है जिसमे कुछ निम्न है

  • पहली बात तो यह सेफ और सिक्योर है.
  • गूगल पे तब तक है जब तक गूगल
  • गूगल पे से किसी को भी आप पैसा आसानी से भेज सकते है.
  • गूगल पे वायरलेस कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है.
  • गूगल पे में आपको 24*7 सपोर्ट दिया जाता है.
  • गूगल पे में रेफ़र करके कमाने का भी सुबिधा है

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए (Google pay se paise kaise kamaye)

पहली कमाई तो आप गूगल पे का उपयोग करके कर सकते है जब आप गूगल पे का उपयोग करते है तो आपको ढेर सारे ऑफर कैशबैक दिए जाते है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है और दूसरी कमाई google pay refer and earn से इसका प्राइस ऑफर के अनुसार घटते बढ़ते रहता है अगर मान ले की प्रति google pay refer करने का 100 रूपया देती है तो अगर आप दिन के पांच रेफ़र भी करते है तो दिन के 500 रुपये और महीने के 15000 रुपये कमा सकते है.

Google Pay Refer and Earn

गूगल अपने कस्टमर का बड़ा ध्यान रखता है इसीलिए गूगल ने रेफ़र करके कमाने की सुविधा प्रदान किया हुआ है गूगल के रेफ़र और कमाओ की कैशबैक प्राइस घटती बढती रहती है.

Google pay customer care number

Google pay customer care number खोजने से अच्छा है आप गूगल पे मदद पर जाइए जहाँ आपको सारे समस्या का जबाब पहले से ही ही दिया हुआ है और अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है तो आप Google customer care को कॉल कर सकते है जिसका नंबर 1-800-419-0157 है.

Google pay invite code

Google pay invite code 1m97s13

निष्कर्ष –

हमे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आपको एक ही लेख में सारी जानकारी मिल जाए इस लेख में हमने गूगल पे के बारे में चर्चा किया हुआ है की google pay kya hai और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए.

1 thought on “Google Pay Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. Wow your article is very nice and Your article Google Pay से पैसे कैसे कमाए Complete Guide in Hindi
    is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
    Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.

    Reply

Leave a Comment