Freecharge Pay Later Kya Hai : आज लोगो के घर खर्चा इतना ज्यादा बढ़ गया है सेलरी आने के साथ ही ख़त्म हो जाते है जिस कारन से उनको अपने पड़ोसियों से उधार लेना पड़ता है या बैंक से कर्ज लेने की सोचते है परन्तु पड़ोसियो से कितनी बार मांगे और बैंक को उतना व्याज कहाँ से दे इन्ही सारे समस्या को देखते हुए एक्सिस बैंक ने फ्री चार्ज के साथ मिलकर एक कार्ड लांच किया जिसका नाम फ्री चार्ज पे लेटर रखा और इस कार्ड के माध्यम से बिज़नेसमेन,ऑफिस वर्कर या कोई अन्य 5000 रुपये का मासिक उपयोग कर सकता है . तो चलिए जानते ही की Freecharge pay later kya hai .
Table of Contents
फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है? (Freecharge Pay Later Kya Hai)
Free charge Pay Later एक मासिक क्रेडिट कार्ड है जिसे एक्सिस बैंक के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जिसमे फ्रीचार्ज वॉलेट के कुछ चुनिंदा ग्राहकों को दिया जाता है इस कार्ड के माध्यम से फ्रीचार्ज पे लेटर उपयोगकर्ताओ को 5000 रुपये की मासिक क्रेडिट सविधा प्रदान करती है यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड होता है जिससे वह कही भी और कभी भी कुछ भी खरीद सकता है और जब क्रेडिट कार्ड के रुपये का उपयोग करता है तो उसको कुछ प्रतिशत व्याज बैंक को देना परता है उसी तरह से फ्री चार्ज पे लेटर है जब आप इस कार्ड का उपयोग करते है तो आपको कुछ प्रतिशत का व्याज देना होगा.
फ्रीचार्ज पे लेटर पाने के लिए कौन योग्य है (Free charge Pay Later Eligibility)
Freecharge Pay Later पाने के लिए इन योग्यता का होना आवश्यक है
- Indian Citizan
- उम्र 22 से 45 के बीच होना चाहिए
- Monthly Income 20,000 से above होनी चाहिए
- नया कस्टमर होना चाहिए
Freecharge pay later active कराने के लिए महत्वपूर्ण चीजे
- Mobile और मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल
- Addhar card (जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
- पेन कार्ड
- Account
Freecharge Pay Later Activation Process
फ्रीचार्ज पे लेटर की सुविधा प्रदान करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा
Step 1 : फ्रीचार्ज पे लेटर की सुविधा प्रदान करने के लिए पहले आपको अपने फ़ोन में free चार्ज पे later डाउनलोड करना होगा
Step 2 : फ्रीचार्ज वॉलेट डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (जिसमे आपका बैंक अकाउंट नंबर लिंक हो) से रजिस्टर करना होगा
Step 3: उसके बाद आपको Pay Later Apply पर क्लिक करने के बाद Get Started पर क्लिक करना है .
Step 4 : उसके बाद आपको अपने पेन कार्ड की जानकारी देनी होगी जिसमे आपको अपना पेन कार्ड नंबर डालना है और Continue बटन पर क्लिक करना है
Step 5 : बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे की नाम,लिंग,जन्म तरीक .
Step 6 : उसके बाद आपको अपना Addhar Verify करवाना होगा
Step 7 : उसके बाद आपका एप्लीकेशन चैकिंग में जाएगा और उसके बाद आपका कार्ड कुछ दिन में आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और उसके बाद आप अपने कार्ड का इस्तेमाल कर पाएगें
फ्रीचार्ज पे लेटर क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है?
फ्रीचार्ज पे लेटर में दी जाने वाली सूचनाएं निम्न है
- फ्रीचार्ज पे लेटर अपने उपयोगकर्ताओ को 5000 रुपये का क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है जिसको उपयोग करके उपभोगकर्ता
- मोबाइल रिचार्ज
- डीटीएच(DTH) रिचार्ज
- बिजली बिल
- गैस बिल
- फ्रीचार्ज पे लेटर देश के प्रमुख फाइनेंशियल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी में से एक है.
- इस कार्ड का उपयोग करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शोपिंग कर सकते है परन्तु ऑफलाइन शोपिंग करने पर आपको ऑनलाइन शोपिंग की तुलना ज्यादा व्याज देना होगा
क्या फ्रीचार्ज उपयोग करने के लिए सुरक्षित है? (Freecharge Safe to use)
फ्रीचार्ज उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं आप खुद ही decide कीजिए जिस एप्लीकेशन को एक करोड़ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में उपयोग कर रहे है और 11 लाख से ज्यादा लोगो ने 4.0 की रेटिंग दी है क्या वह सुरक्षित है या नहीं आप ही comment करके बताईए
Read More…
Freecharge Pay Later Review
- freecharge pay later Axis Bank के द्वारा लांच किया गया है .
- freecharge Play Store Installation – 1 Cr+
- Review – 4.0
- Playstore Size – 13 MB
- freecharge pay later एक क्रेडिट कार्ड की तरह है
FAQ
फ्रीचार्ज पे लेटर 30 दिन तक कोई चार्ज नहीं लेता है अगर आप 30 दिन के अन्दर उस पैसा को जमा नहीं करते है तो तब आपको freecharge pay later charges देना होगा .
free charge pay later लेने के लिए – Indian Citizen ,Age 22 से 45 के बीच ,Monthly Income 20,000 से above ,न्यू customer होना चाहिए .
आपकी जानकारी के लिए बता दू की freecharge पे लेटर कोई चार्ज नहीं लेता है.
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने चर्चा किया है की Freecharge pay later kya hai, फ्रीचार्ज पे लेटर पाने के लिए कौन-कौन योग्य है., फ्रीचार्ज पे लेटर पाने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट , फ्रीचार्ज पे लेटर एक्टिवेशन प्रोसेस , फ्रीचार्ज पे लेटर क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है , क्या फ्रीचार्ज पे लेटर उपयोग करना सुरक्षित है.