Free Blog Kaise Banaye और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए : हम हर दिन Internet का इस्तेमाल करते हैं और मनचाही जानकारी गूगल पर सर्च करके हासिल कर लेते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि हमें यह जानकारी कैसे मिलती है,किसने इसे लिखा या बनाया होगा तो चलिए में आपको बताता हूँ यह जानकारी हमें Blog से मिलती है लोगों में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों को पाने की इच्छा तो होती है लेकिन आज के समय में हमारे देश में बेरोजगारों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसलिए आज के युवा बिना कुछ किए खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहते और पैसा कमाने का जरिया ढूंढते रहते हैं.
ताकि वह अपनी पहचान बना सके आज के समय में एक बेहतर कैरियर बनाने और पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Blogging को माना जा रहा है क्योंकि इसमें धन के साथ-साथ लोगों को लोकप्रियता भी मिलती है इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की Free Blog Kaise Banaye और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते है.
गूगल का एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसके मदद से आप फ्री मे पैसे कमा सकते है अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज के इस लेख में हम यही बात करेंगे की Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए तो चलिए शुरु करते है इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट SarkariFayde.com पर अगर आप गूगल में Make Money Online सर्च कर रहे है तो एक बार आप हमारे वेबसाइट पर जरुर visit करे यहं आपको पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते है Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
ब्लॉग क्या है? (What is Blog in Hindi)
ब्लॉग शब्द पहली बार 17 दिसंबर 1997 को John Berger ने किया था उसके बाद ब्लॉग का इस्तेमाल April या May मे Piter मरहोल ने अपने ब्लॉग Piter me dot com मे किया था उसके बाद सभी जानने लगे कि ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग बनाने के क्या फायदे है साधारण शब्दों में कहु तो ब्लॉग एक तरह का Knowledge या Information शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज लाखों व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान ढूढने के लिया गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है
Blog Kya Hai – ब्लॉग को अगर आसान शब्दों में कहे तो ब्लॉग एक तरह का हमारा डायरी है जहां हम हर रोज अपने बीते हुए घटना को लिखते है उसी तरह ब्लॉग है जहां हम हर रोज किसी न किसी टॉपिक पर अपने विचारों को लिखते है ब्लॉग एक तहर का वेबसाइट है तथा हम इसे प्राइवेट वेबसाइट भी कहते है |
ब्लॉग्गिंग क्या है ? (What is Blogging in Hindi)
ब्लॉग बनाकर या डायरी बनाकर प्रतिदिन जो आर्टिकल लिखते है और उसे अच्छे से डिजाइन करते है तथा उसे पब्लिश करता है उसे ही हम ब्लॉग्गिंग कहते है |
ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार के होते है (Types of blogging in Hindi)
ब्लॉग्गिंग दो प्रकार के होते है
Event Blogging
- इवेंट ब्लॉग्गिंग को “Personal Blogging” भी कहा जाता है
- इस तरह के ब्लॉग्गिंग कुछ समय के लिए क्या जाता है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग में कम लिखना पड़ता है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग में पैसा बहुत कम समय में ज्यादा कमाई कर सकते है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग में पहले से ही आपके पास फ्लोवर होना चाहिए जिससे की आप कोई पोस्ट करे और रातो-रात वायरल हो जाए नहीं तो आपका पैसा डूब जाएगा
Professional Blogging
- प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग को परमानेंट ब्लोगिंग भी कहा जाता है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग की तुलना में इसमें बहुत मेहनत लगता है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग की तुलना में इसमें लेखन संख्या ज्यादा डालने पड़ते है
- इसमें इनकम जेनेरेट होने में बहुत समय लगता है |
- इवेंट ब्लॉग्गिंग में कम समय तक कमा सकते है परन्तु प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग में लाइफ टाइम कमा सकते है |
- प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग में एक बार ब्लॉग बन जाने के बाद कोई समस्या नहीं होता है |
- आमतौर पर प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग का उपयोग अपने फैशन को दिखाने या अधिक पैसा कमाने के लिए उपयोग किया जाता है
ब्लॉग्गिंग करने के क्या फायदे है? (Benefits of blogging)
दोस्त ब्लॉग्गिंग करने के बहुत सारे फायदे है ब्लॉग्गिंग करने से हम अपने किसी भी फैशन को दुनिया के सामने ला सकते है और अपने फील्ड में महारत हासिल कर सकते है और तो और अपने फैशन को इंप्रूव करने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते है अगर आप अपने व्यूअर को खुश कर पाए तो आप अपने व्यूअर के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते है |
ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए (Blog Se Paise Kaise Kamaye)
Google AdSense : ब्लॉगर के लिए पैसा कमाने के सबसे अच्छे तरीके में से एक है इसमें आपको गूगल के द्वारा आपने वेबसाइट के लिए ऐडसेंस का प्रबल करवाना होता है और जब आपका AdSense Account Approved हो जाता है तब आप गूगल ऐडसेंस का कोड अपने ब्लॉग पर लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं और जब आपके वेबसाइट के ऐड पर क्लिक होगा तब आपकी शुरू होगी
Affiliate Marketing : एफिलिएट मार्केटिंग से ब्लॉग से पैसा कमाने के मामले में दूसरे स्थान पर आता है Affiliate Marketing इसमें आपको किसी दूसरे के कंपनी के प्रोडक्ट को sell करवाना होता है जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट मैं जब आप किसी वस्तु की शॉपिंग करते हैं. तो आपको किसी भी तरह का कमीशन नहीं दिया जाता है. वहीं अगर आप अमेजॉन Amazon Flipkart Partner बन जाते हैं तो आपको ढेर सारे एडिशनल कैशबैक और कमीशन दिए जाते हैं.
Refer and Earn : आज मार्केट में बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जो पर रेफर ₹1000 तक देते हैं जैसे Upstox को रेफर करने पर पर रेफर 1200 रुपये तक मिलते है. इस ऐप को ज्वाइन करके आप Upstox Refer and Earn Program से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
वैसे के Refer and Earn Program Join करने के लिए आपके पास पहले Upstox से अकाउंट होना चाहिए जो आप इस लिंक पर क्लिक कर बना सकते हैं.
फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे – Free Blog Kaise Banaye
Free Blog Kaise Banaye जानने से पहले यह Decide करना होगा की आपको किस भाषा में लिखना है आपको ब्लॉग हिंदी में लिखना है या इंग्लिश में अगर आप हिंदी में शुरू करते है तो बहुत अच्छा है इसमें बहुत कम Competitive है अभी इंग्लिश ब्लॉग गूगल पर 80% से भी ज्यादा है. परन्तु Hindi Blog 20% से भी कम है और तो और गूगल भी हिंदी ब्लॉग को स्पोर्ट करता है, उसके बाद आपको किसी एक टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है जैसे:-एजुकेशन, कानून, सेहत, ट्रेवल, ब्लॉग्गिंग,आदि परन्तु आपको जिस टॉपिक पर लिखना है उस टॉपिक की जानकारी आपके पास भरपूर होनी चाहिए जिससे की आप एक अच्छे POST और लम्बे समय तक लिख सकते है.
Step : 1 सबसे पहले आपको Google या किसी अन्य Search इंजन में जाकर सर्च करना है Blogger.com
Step : 2 Blogger.com खोलने के बाद आपको CREATE YOUR BLOG पर बटन पर क्लिक करना है और अपना Email Id दे कर Sign Up कर लेना है आपके अपने ब्लॉग का नाम Unique तथा छोटा रखना है जिससे की आपके व्यूअर को याद रखने में आसानी हो
Step : 3 Theme इनस्टॉल करना है जिससे की आपका ब्लॉग देखने में अच्छा लगे
Step 4 : अपने ब्लॉग पर About us, Contact us, Terms & Condition आदि पेज ऐड करना है ये सब Complete करने के बाद आपको कम से कम सप्ताह में दो पोस्ट लिख कर पब्लिश करना है सफल ब्लॉगर बनने के लिए हमें कुछ चीज की जरुरत पडता है जिसकी मदद से आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है.
Important : अगर आप सही में ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखों रूपया से भी ज्यादा कमाना चाहते है तो आप एक Domain और Hosting खरीद कर वर्डप्रेस पर शुरु करें Domain और Hosting खरीदने के लिए आप हमारे Affiliate Link से ले जहाँ आपको ढेर सारे Discount मिलेंगे
👇 👇 👇
Blog बनाने के फायदे (Benefits of Blog)
- ब्लॉग में सरकारी नौकरी से अच्छी कमाई है Blogger को किसी भी प्रकार की Job की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि ब्लॉग खुद जॉब देते है.
- ब्लॉग के माध्यम से हम अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जा सकते है और adsense के माध्यम से आप लाखों रुपये कमा सकते है.
- ब्लॉगर अपने आप का बॉस होता है ब्लॉगर जब चाहे तब काम कर सकता है.
- ब्लॉग से हम अपने फैशन को दुनिया के सामने दिखा सकते है और अपने Knowledge को भी बढ़ा सकते है |
- अच्छा ब्लॉगर बनने पर हमें लेखक का दर्जा दिया जाता है.
- ब्लॉग के मदद से हम अपने नए व्यपार में अच्छे इनकम ला सकते है और अपने सोशल मीडिया में फ्लोवर भी बढ़ा सकते है |
- आप ब्लॉग पर कई तरह के समान बेच सकते है जैसे :- e–book ,Services etc ..
आप इन Topics पर ब्लॉग बना सकते है (Micro Nich Blog Idea for beginners 2023)
Health & Fitness :-
- Weight loss क्या है?, Weight loss कैसे करे
- Weight gain क्या है ? और weight Gain कैसे करे
- Dark Circles कैसे remove करे
- Blood Pressure कैसे normal करे
- Diabetes कैसे कम करे
Beauty Blog :-
- Skin Care
- Body Care
- Hair Care – बालो का गिरना कैसे कम करे
- Hair Style
Entertainment :-
- Movies का Review
- Gaana का Review
- South Indian Dubbed Movie का Review
- Films कब Release हो रहा है
Automobile review :-
- Bike Car Review
- Bike Car Comparison
- Best Sport Bike
- Best 150CC bike
- Hero Glamour vs Passion Pro
Business ideas :-
- Business कैसे करे
- Business में कैसे उन्नति करे
- Business कम खर्च में कैसे करे
- Business Planes कैसे बनाए
- 1000-100000 के अंदर बिज़नस कैसे करे
Online Money Blog :-
- ऐसे बहुत सारे ऐप है जो invite करने पर हमें कुछ रुपये देते है आप इस ऐप के बारे में बता सकते है
- ऑनलाइन कैसे कमाए
- Article लिख कर रुपिया कमाए
- College के साथ साथ Part Time Work कैसे करे
- Freelancing से रुपिया कैसे कमाए
Education & Careers :-
- Engineer कैसे बने
- Doctor कैसे बने
- Air Hostess कैसे बने
- Doctor की पढाई करने में कितना खर्च होता है
- B.Tech कैसे करे
- Diploma क्या है ? और Diploma करने से क्या होता है
Mobile help blog :-
- हर मोबाइल में जो भी दिक्कत होता है उसका समाधान
- Tips & Tricks जैसे – Redmi Note 4 में PubG कैसे खेले
- Mx-Player automatically stop in Redmi 4 उसका Solution
Life Coach blog :-
- Personality Development कैसे करे
- Motivation aircel
- New Friend कैसे बनाए
- Interview की तैयारी कैसे करे
Men Fashion blog :-
- Hair Style tips
- Pairty में जाने के लिए कैसे तैयार हो
- Interview में जाने के लिए कैसे तैयार हो
Women fashion blog :-
- Shopping क्या करे
- पार्टी में जाने के लिए कोन सी साडी पहने
Kitchen blog :-
- Best Cooker
- Best Tawa
- Kitchen कैसे सजाए
- LPG कनेक्शन कैसे करे
Online Course :-
- Best online course to Learn Photoshop
- To online course
- Online Degree के बेस्ट course
- Online cource कैसे ख़रीदे
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paisa Kaise Kamaye
Blog या Website से ऐसे तो बहूत सारे तरीके है जिससे की पैसा कमा सकते है परन्तु आप जो ads ब्लॉग या वेबसाइट पर देखते है वो गूगल के द्वारा दिखाया जाता है जिसका नाम Google Adsense है ज्यादातर ब्लॉगर इन्ही से कमाते है और ब्लॉगर इन माध्यम से अच्छा पैसे कमाते है | जैसे :-
- Advertising
- Online Course
- Coaching
- E-book
- Affiliate Marketing
- Donations
- Sponsorship
FAQ :
ब्लॉग्गिंग में आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा आप कमा सकते है ये पुरे आप पर आप पर depend करता है आप महीने के हजारो और लाखो भी कमा सकते है.
ब्लॉग से इनकम करने के बहूत सारे तरीके है जैसे Advertising
Online Course
Coaching
E-book
Affiliate Marketing
Donations
Sponsorship
अंतिम विचार : (Free Blog Kaise Banaye)
गूगल की मदद से आज बहूत से लोग घर बैठे लाखो कमा रहे है तो आप क्यों नहीं आसा करता हूँ की यह लेख आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है अगर आपको इस लेख को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत या किसी भी तरह का सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.
Tag : Free Blog Kaise Banaye Hindi, Blog Se Paisa Kaise Kamaye, ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए, गूगल से पैसा कैसे कमाए , फ्री में पैसा कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी।
धन्यवाद 👌
ब्लॉग से पैसे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स
Thanku so much sir