क्या आप जानते है Shopsy app kya hai और शॉप्सी एप से पैसे कैसे कमा सकते है आज बहूत सारे शौपिंग एप मार्केट में उपलब्ध है जिससे शौपिंग करने पर आपको किसी भी तरह का डिस्काउंट और कमीशन नहीं दिया जाता है आज एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आप जानेगे जिससे शौपिंग करने पर आपको ढेर सारे डिस्काउंट और ऑफर दिए जाते है, जहां आप शॉपिंग करके आप अपना पैसा को बचाकर दूसरा वस्तु खरीद सकते है और साथ ही साथ यह एप्लीकेशन कमाने का भी मोका प्रदान करती है इस एप की मदद से आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते है तो चलिए जानते है Shopsy app kya hai और इससे पैसे कैसे कमा सकते है।
फ्लिप्कार्ट शॉप्सी एप क्या है? (Spopsy App Kya Hai)
Flipkart Shopsy app एक शौपिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप शौपिंग कर सकते है यह एप फ्लिप्कार्ट का ही एक एप्लीकेशन है जहाँ फ्लिप्कार्ट में जब आप शौपिंग करते है तो आपको एडिशनल कैशबैक नहीं दिए जाते है पर फ्लिप्कार्ट नए इस एप को इसी लिए लांच किया जिससे इस एप का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता अपने ढेर सारे पैसे बचा सकते है और साथ ही साथ कमा भी सकते है।
फ्लिप्कार्ट के द्वारा इस एप को लांच करने एक ही लक्ष्य है सभी फ्लिप्कार्ट उपयोगकर्ता को ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान रास्ता उपलब्ध करवाना।
शॉप्सी एप डाउनलोड कैसे करे (Shopsy App Download)
शॉप्सी एप आप प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है और अगर आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको 150 रूपया का बोनस मिलेगा
शॉप्सी एप में अकाउंट कैसे बनाए (How to Create Account in Shopsy App)
अगर आप फ्लिप्कार्ट के द्वारा लॉन्च किए गए शॉप्सी एप से पैसे कमाना चाहते है तो आपको पहले शॉप्सी अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
Step 1 : फ्लिप्कार्ट शॉप्सी एप में अकाउंट बनाने के लिए आप पहले ऊपर दिए गए लिंक से शॉप्सी एप को डाउनलोड कर ले
Step 2 : फ्लिप्कार्ट शॉप्सी एप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फ्लिप्कार्ट अकाउंट से लॉगिन कर ले
Step 3 : अगर आपका फ्लिप्कार्ट में अकाउंट नही है तो आप अपने मोबाइल नंबर से शॉप्सी अकाउंट बना ले
शॉप्सी एप का उद्देश्य क्या है (Purpose Of Flipkart Shopsy App)
फ्लिप्कार्ट शॉप्सी एप जो फ्लिप्कार्ट के द्वारा लॉन्च किया गया एप/एप्लीकेशन है इस एप का मुख्य उद्देश्य है स्टूडेंट, हाउस वाइफ, बेरोजगार जितने भी है वो इस एप के माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सके।
शॉप्सी एप कैसे काम करता है (Shopsy App Kaise Kam Karta Hai)
आपने कभी ना कभी तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा जिस तरह एफिलिएट मार्केटिंग में किसी वस्तु को बेचने पर कमिशन दिया जाता है उसी प्रकार शॉप्सी एप्लीकेशन में किसी प्रोडक्ट को सेल करवाने पर आप अपने अनुसार उस प्रोडक्ट का प्राइस सेट करके बेच सकते है।
शॉप्सी एप ही क्यों चुने (Best Shopping App 2022)
इस एप में शॉपिंग करने के बहुत सारे अच्छे गुण है
- यह एप फ्लिप्कार्ट के द्वारा लॉन्च किया गया एप है फ्लिप्कार्ट जो की एक विश्वसनीय एप है।
- इस एप में शॉपिंग करने पर आपको ढेर सारे डिस्काउंट दिए जाते है।
- इस एप की मदद से आप अपनी खुद की एक इंटरनेट पर एक दुकान बना सकते है।
- शॉप्सी एप पर 15 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट लिस्टेड है।
- सात दिनों के अंदर कस्टमर डिलीवरी
- 24*7 कस्टमर सपोर्ट
शॉप्सी से पैसे कैसे कमाए (Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye)
इस एप से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है –
Shopsy App Refer and Earn
शॉप्सी एप से आप refer and earn करके आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते है शॉप्सी एप से आप पर यूजर 150 रूपिए कमा सकते है।
जब आप अपने दोस्त या परिवार को शॉप्सी एप रेफर करते है तो जब आपका दोस्त या परिवार इस एप 3को डाउनलोड करके फर्स्ट ऑर्डर करता है तो आपको ₹150 मिलेंगे
अगर आप इस एप को दिन में पांच रेफर भी करते है तो दिन के 750 रुपिए कमा सकते है और महीने के 22500 रूपिये कमा सकते है।
Flipkart Shopsy App Product Resale
शॉप्सी में आप बिना इन्वेस्टमेंट (Without Investment) के आप बिजनेस शुरू कर सकते है आप खुद का ई-कॉमर्स स्टोर बना सकते है आप किसी प्रोडक्ट को resale करके महीने के 30 हजार से भी ज्यादा कमा सकते है
Credit: – Flipkart Shopsy App
शॉप्सी एप में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे (How to link bank account in Shopsy app)
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में शॉप्सी एप open करे
Step 2 : अकाउंट सेक्शन में जाए
Step 3 : My Account के option पर क्लिक करे
Step 4 : अपना फुल एड्रेस फिल करके आगे बढे पर क्लिक करना है
Step 5 : आगे बढ़ने पर आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर IFSC Code अकाउंट होल्डर नाम पूछेगा फिल कर देना है
Step 6 : और आपका अकाउंट 24 घंटो के भीतर आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा
Shopsy App Review in Hindi
App | Spopsy |
PlayStore Download | 10M+ |
App Size | 38 MB |
Current Version | 7.17 |
App rating | 4.3 |
App Downlaod Link | Click |
Flipkart Shopsy App FAQ
शॉप्सी एप के मालिक संस्थापक और सीईओ उसामा अर्जुमंद है
शॉप्सी एप को14 जून 2021 को लांच किया गया
शॉप्सी एप में आप कम से कम 100 रूपया निकाल सकते है.
अन्य पढ़े –
निष्कर्ष –
हमें उम्मीद है की यह लेख आपको पैसा कमाने के एक और तरीके के बारे में जानने में मदद किया होगा आप इस तरीके से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है और हमने इस पोस्ट में बताया है की shopsy app क्या है और Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।
Thanks…