Dhan App Kya Hai : अगर आप एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की तालाश में है जिसमें डीमैट खाता खोलना सेफ और सिक्योर हो और साथ ही साथ पेपर लेस खाता खोलता हो तो धन एप आपके लिए बेस्ट एप है धन एप अपने कस्टमर को NSE,BSE और MCX में ट्रैड करने की अनुमति प्रदान करता है तो चलिए जानते है की Dhan App Kya Hai और धन एप में अपना अकाउंट कैसे बनाए इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे इस लेख में अगर आप फाइनेंसियल जानकारी सीखने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है.
Table of Contents
धन एप क्या है? (Dhan app kya Hai)
यह Simple,Secure,Fast और Transparent एक ऑनलाइन स्टॉक निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो निवेशको और व्यपारियों को बेहतर अनुभव देता है धन एप में डीमैट खाता खोलना बहूत आसान है इस एप के द्वारा कस्टमर NSE, BSE और MCX में ट्रेड कर सकता है और इतना ही नहीं आप इसके माध्यम से इक्विटी, ETFs, Futures विकल्प मुद्राओ और IPO में भी व्यापार कर सकते है.
धन एप में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसमें खाता खोलने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासबुक या कैंसिल चेक
- हस्ताक्षर
- ई-मेल
Also Read..
धन एप में अपना खाता कैसे खोले (Dhan app me khata kaise khole)
Step 1 : धन एप में अपना खाता खोलने के लिए आपको उपर दिए गए लिंक से धन एप को डाउनलोड करना है
Step 2 : धन के साथ निवेश शुरु करे पर क्लिक करे और एक्सेस की अनुमति दे
Step 3 : अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
Step 4 : मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर Verify करे
Step 5 : उसके बाद धन एप में अपना Password Set करे
Step 6 : Complete KYC और तुरंत एक्सेस पाए पर क्लिक करे
Step 7 : अब मेरा निवेश खाता खोले पर क्लिक करे
Step 8 : धन खाता में अपना MPIN Set करके Next बटन पर क्लिक करे
Step 9 : उसके बाद अपना मोबाइल नंबर or ईमेल डालकर Verify करे
Step 10 : अब आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना होगा
Step 11 : उसके बाद फोटो और पता का प्रमाण भी भरे
Step 12 : धन एप में खाता खुलवाने के लिए ऑफर के अनुसार पे करना होता है
Step इन सभी प्रोसेस को complete करने के बाद आपका खाता 24 घंटे के अंदर acitive हो जाएगा और आप इन्वेस्ट कर पाएंगे
Dhan app Charges
Account Opening | 0 |
AMC | 0 |
Equity, ETF & IPO | 0 |
Future & Options | 20 or 0.03% |
Commodities & Currency | 20 or 0.03% |
धन एप के फायदे (Benefits of dhani app)
- इस एप में खाता खोलना 100% पेपरलेस ऑनबोडिंग प्रक्रिया है
- धन एप में सुपर फ़ास्ट KYC, बिना किसी व्यर्थ समय के
- फ़ास्ट आर्डर प्रक्रिया
- 100+ निवेशको के साथ अग्रिम चार्ट का प्रयोग करके व्यापार करे
- अपने पसंद के स्टॉक का मूल्य अलर्ट सेट करे
- SIPs के माध्यम से अपना निवेश schedule करे
- 24*7 कभी भी अपना आर्डर प्लेस करे
- इस एप का इंटरफ़ेस सरल
- इसमें अपने अनुसार स्क्रीन का कलर सेट करे
- रेफ़रल रिवॉर्ड की सुबिधा
Dhan App review in hindi
App का नाम | Dhan |
Category | ETFs, Futures, IPO, Stock Market |
Play store rating | 4.3 रेटिंग |
Download | 500K+ |
Referral Income | ऑफर के अनुसार |
Official Website | www. dhan.co |
Account Opening Charge | 0 |
निष्कर्ष –
हमें उम्मीद है की आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आप तक एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वैसे आज के लेख में हमने बताया है की Dhan app kya hai धन एप के अकाउंट कैसे बनाए धन एप के फायदे क्या है धन में खाता खोलने के लिए कौन सी दस्तावेज की आवश्यकता होती है धन के मालिक कौन है और धन एप किस देश का है अगर यह पोस्ट पसंद आया तो आप इस लेख को अपने व्हाट्स एप ग्रुप और फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर करे जिससे और भी लोगो को यह जानकारी मिल सके
Tag : – Dhan App Kya Hai, Dhan App Kya Hai, Dhan App Kya Hai, Dhan App Kya Hai