डीमैट अकाउंट क्या है और सही तरीका से इन्वेस्ट कैसे करें

Stock Market के बारे में आज सभी सीखना चाहते है परन्तु उसे एक अच्छे से कोई सिखा नहीं पाते वो चाहे YouTube video हो या कोई ब्लॉग परन्तु आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जाएगी वैसे मैने पहले ही एक आर्टिकल शेयर मार्केट कैसे सीखे के पूरी जानकारी दी हुई है जिसमे शेयर क्या है, शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमा सकते है शेयर मार्केट के बारे में भारतीय क्या सोचते है आदि के बारे में पूरी जानकारी दिया हुआ है वो आर्टिकल आप पहले पढ़ सकते है जिसमे आपको बेसिक शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान हो जाएगा इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Stock Market beginners kaise sikhe, किस तरीके से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके लाखो कमा सकते है. 

Beginners Tips : कैसे सही तरीका से इन्वेस्ट करे

  • आप जितना कमाते हो उसका 5 से 10% ही शेयर मार्केट में लगाए अगर आप महीने के ₹1000 कमाते हैं तो आप एक ₹100 शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दें मैं यह नहीं कह रहा हूं आपके पास बहुत सारे पैसे हैं और आप सारा का सारा पैसा लगा दे
  • ऐसा कभी नहीं करना है कि आपने अपनी पूरी जिंदगी अपने किसी काम के लिए पैसा रखा है और उस पैसा को इन्वेस्ट कर दे और आप शेयर खरीदे पर एक ही कंपनी का मत ख़रीदे बल्कि अलग-अलग कंपनी का खरीदें क्योंकि अगर मान लीजिए की XYZ कंपनी पर अपने सभी पैसा लगा दिया और XYZ कंपनी डूब गया तो आपका पैसा तो पूरा का पूरा डूब जाएगा वही अगर आप अलग-अलग कंपनी पर इन्वेस्ट करते हैं तो अगर एक कंपनी डूबी तो दूसरी कंपनी उसकी भरपाई कर देगी जिससे कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
  • जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप वर्षों से उपयोग करते आ रहे हैं जिस कंपनी के बारे में लोग चर्चा करते हैं उस कंपनी पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोल, रिलायंस रिलायंस
  • इन्वेस्ट कभी भी किसी के कहने या जोर डालने पर आप किसी भी कंपनी का शेयर ना खरीदें जब तक कि आप उस कंपनी के बारे में पूरी तरीके से रिसर्च ना कर ले.
  • ऐसा कभी नहीं करना कि आपके दोस्त, रिश्तेदार कोई भी किसी कंपनी में निवेश कर रहे हैं तो हम भी कर दे ऐसा तो भूल से भी नहीं करना आप पहले उस कंपनी के बारे में पूरी तरीके से रिसर्च कीजिए उसके बाद इन्वेस्ट कीजिए
  • सबसे महत्वपूर्ण बात जल्दी ना तो खरीदो और जल्दी न तो बेचो क्योकि मार्केट में हलचल चलती रहती है जिस तरह मार्केट में हलचल 2008 में आया था सभी अपने शेयर को जल्दी-जल्दी सेल करने लगे थे तभी उसमें से कुछ वंदा नए खरीदा और अभी उन सभी शेयर का अच्छा रिटर्न के साथ ग्रो ही रहा है क्योंकि इन्वेस्टर को पता होता है कि कब खरीदना है और कब भेजना है.
  • अगर आप सही में शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना ही चाहिए

डीमेट अकाउंट क्या है?- Demat Account Kya Hai

जब आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो बैंक मैनेजर आप से पूछता है सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं या करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं उसी तरह शेयर मार्केट में पैसा को किसी कंपनी में निवेश करने के लिए डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है

मेरे विचार से आप सभी के पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए आप इन्वेस्ट करें या ना करें मान लीजिए कभी मार्केट में तहलका मचा जिस तरह 2008 में आया था आप इन्वेस्ट करके कुछ तो कमा सकते हैं मगर डीमेट अकाउंट ही नहीं होगा तो कैसे होगा तो जाओ पहले डिमैट अकाउंट खुलवा लो अकाउंट खुलवाने के लिए कहीं पर ₹100 में खुल जाता है और कहीं पर फ्री में खुल जाता है जैसे Angel One में कोई चार्ज नहीं लगता वहां आप फ्री में ऑनलाइन खुलवा सकते हैं वहीं Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए ऑफर के अनुसार चार्ज देना पड़ता है.

अगर आप नए इन्वेस्टमेंट है और आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप Angel One मे डिमैट अकाउंट खोल लीजिएक्योंकि यह एक अच्छा और ट्रस्टेड है जिसमें आपको डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए यह निम्न डॉक्यूमेंट जरूरत पड़ेगी

  • मोबाइल और मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ई-मेल
  • बैंक अकाउंट नंबर

शेयर मार्केट में किन-किन तरह से पैसा को इन्वेस्ट किया जा सकता है

शेयर मार्केट में पैसा को दो तरीके से इन्वेस्ट किया जा सकता है

पहला जब डिमैट अकाउंट खोल लेते हैं तो दो तरीके से पैसा लगाया जा सकता है पहला तो सुबह मार्केट खुला किसी एक शेयर को खरीदे जहां उनकी रिसर्च होती है उसमें पैसा लगा देते हैं शाम को आते आते वह अपना पैसा निकाल लेते हैं उसे हम लोग कहते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं परंतु इसमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है वैसे तो आज ऑटोमेटिक शाम होते होते आपके अकाउंट में पैसा आ जाते हैं.

दूसरा Long term investment जिसमे लोग अपने पैसे कम से कम 5 साल के लिए लगाते है आपको ट्रेडर्स नहीं इन्वेस्टर बनना है राकेश झुनझुनवाला ट्रेडर नहीं इन्वेस्टर है

वारेन बुफेट के द्वारा दिए गए पांच बड़े सिंपल रूल जो सबको अच्छे लगते हैं

  • पैसा लगाओ मत लगाओ तो पूरी तरीके से रिसर्च कर लो
  • कंपनी पर अगर आप पैसा लगा रहे हो तो आंख बंद करके पैसा लगा दो
  • पैसा लगाओ तो long term के लिए लगाओ वरना एक सेकंड के लिए भी मत लगाओ
  • जिस कंपनी पर आप इन्वेस्ट कर रहे हो अगर उस कंपनी पर विश्वास हो तभी आप उस कंपनी पर long term के लिए पैसा इन्वेस्ट करें
  • और पैसा तभी निकालो जब आपको एक बेहतर जरूरत हो अन्यथा पड़े रहने दो स्टॉक के अंदर आपका पैसा प्रॉफिट होगा

Warren Buffett के द्वारा दिए गए इन्वेस्टमेंट रूल

अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको पहले उस शेयर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए मतलब कि वह कंपनी क्या अभी अच्छे से चल रही है क्या 10 साल के बाद भी चलेगी क्या लोगों उस कंपनी के प्रोडक्ट भी यूज़ करती हैं और क्या लोग उस कंपनी पर विश्वास करते हैं इसके लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर सर्च करिए उस कंपनी को और चेक कीजिए कि वह कंपनी Fundamental कितनी strong है

Warren Buffet कहते हैं कि उस कंपनी का पहले ROE चेक कीजिए ROE का मतलब Return On Equity. जब आप वह शेयर खरीद रहे हैं तो उसका रिटर्न कितना होगा कितना मिलेगा इन्वेस्टर तो यही चाहते हैं कि रिटर्न अच्छा होना चाहिए जिस शेयर की ROE अच्छी होगी वह कंपनी 100% कुछ न कुछ return देगा.

ROE(Return On Equity) = Net Income /Share holders Equity

उस कंपनी की Debt to Equity Ratio देखना है Debt to Equity Ratio का मतलब की उस कंपनी पर उधार है या नहीं, क्योकि उस कंपनी पर उधार हुई तो वह अपनी उधारी ही वह चुकाती रहेगी और वह कंपनी एक न एक दिन डूब जाएगी

जो सबसे महत्वपूर्ण है जो कंपनी प्रोडक्ट बनाती है उसकी cost क्या है और वह उस प्रोडक्ट को मार्केट में कितना में बेचता है 

उस कंपनी की popularity कितनी है उस कंपनी के बारे में कितने लोग जानते है अगर वह कंपनी लंबे समय से चली आ रही है तो वह कंपनी अच्छी है 

Top Sectors for investment

1. FMCG Sector (Fast Moving Consumer Goods)

जब आप किसी मॉल में जाते है तो वहाँ छोटे-छोटे सामान जैसे की चाय, बिस्कुट, पत्ती होते है उसे Fast Moving Consumer Goods कहा जाता है.

FMCG के अंदर बहूत सारी कंपनी listed है जिसमे कुछ ये है 

  • Dabur
  • ITC Limited
  • Unilever
  • Nestle
  • TATA
  • Patanjali
  • Parle
  • Wipro

2. Telecom Sector 

Telecom sector के बारे में कौन नहीं जानता है आज सभी के घर में मोबाइल है और जिस सिम का उपयोग करके आप कॉल करते है नेट चलाते है वही है टेलिकॉम सेक्टर जिसमे कुछ ये है 

  • Jio
  • Airtel
  • BSNL
  • VodaIdea

3. Automobile Sector 

जैसे-जैसे हमारी टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बढ़ोतरी हो रही है पहले जहाँ डीजल पेट्रोल पर गाड़ी चलती थी वही आज बैटरी पर गाड़ी चल रही है और बोला जा रहा है एक दिन पुरे का पुरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में तबाही आने वाला है ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ टॉप कंपनी ये है 

  • TATA
  • Mahindra
  • Hero
  • Bajaj
  • TVS
  • Eichor
  • Hyundai
  • Force
  • Ashok Leyland

4. Banking Sector 

आज सभी का किसी न किसी बैंक में खाता खोला ही होगा  ऐसे में बैंक सेक्टर कैसे पीछे रहे बैंक सेक्टर में कुछ टॉप सेक्टर ये है 

  • SBI
  • HDFC
  • ICICI
  • PNB
  • YES BANK
  • BANDHAN
  • AXIS
  • UNION
  • CANARA

आपके मन में आ रहा होगा की शेयर मार्केट में बैंक क्या कर रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दु की आप जो पैसा अपने सेविंग या कर्रेंट अकाउंट में जमा करते है या FD/RD कराते है उस पैसे को बैंक शेयर बाजार में लगा देते है या तो किसी को लोन दे देते है जैसे Car loan, Home loan.

5. Health 

आप सभी जानते है की सब कुछ रुक सकता है परन्तु बीमारी नहीं रुक सकती है health care में leading कंपनी Apollo Hospitals है. 

दुनिया का सबसे महँगा शेयर

  • Amazon 
  • SeabOard Corporation
  • NVR
  • LINDT & SPRUNGLI
  • BERKSHIRE HATHAWAY

Nifty 50 में सस्ता और अच्छा शेयर कौन-कौन है 

आप सभी के मन में यह सवाल आता होगा की सर आपने अभी तक रिस्क और महँगा शेयर के बारे में बताया तो लीजिए टॉप कंपनी जो निफ्टी 50 के है जिसमे ना के बराबर रिस्क है.

  • Reliance
  • TATA
  • HDFC
  • Infosys
  • HDFC Life
  • Universal
  • Kotak

ये वो शेयर है जिसे आप 300 रूपया के अंदर खरीद सकते है और लंबे समय के लिए होल्ड करके रख सकते है परतु इसमें कुछ रिस्क है 

  • Indian Oil
  • Coal India
  • NTPC
  • Powergrid

अन्य पढ़े –

2022 में कौन सा शेयर ख़रीदे

2022 में आप FMCG, Automobile Sector, Banking Sector, Telecom Sector  में शेयर ख़रीदे सकते है.

भारत में कितने शेयर बाजार है?

भारत में अभी कुल 21 शेयर बाजार है जहाँ आप शेयर एक्पसचेंज कर सकते है परन्तु सबसे टॉप पे BSE(Bombay Stock Exchange) और NSE(National Stock Exchange) है

शेयर बाजार का क्या मतलब है?

शेयर बाजार मतलब की जहाँ हम किसी शेयर की खरीदते और बेचते है जिस तरह किसी वस्तु को खरीदने के लिए बाजार जाते है उसी तरह शेयर खरीदने या बेचने के लिए शेयर बाजार जाना पड़ता है 

क्या शेयर मार्केट जुआ है?

हाँ शेयर मार्केट जुआ है पर आप शेयर मार्केट सीख जाते है तो आप शेयर शेयर मार्केट से आप घर बैठे लाखो कमा सकते है.

सबसे ज्यादा कौन सी कंपनी रिटर्न देती है 

हिन्दुस्तान और अभी तक के आकड़ों के अनुसार 4 ऐसी कंपनी है जो बेहतर रिटर्न दिया है 
बॉम्बे वायर रोप्स 
आदिनाथ टेक्सटाइल 
एशियन प्रोडक्ट्स 
कावेरी टेलिकॉम प्रोडक्ट्स 

शेयर मार्केट के बादसाह Warren Buffeet का कहना है कि अगर आप सोते समय भी  पैसा कमाना चाहते हो तो इंवेस्टमेंट सबसे अच्छा रास्ता है

निष्कर्ष

आसा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा जिसमे हमने बताया है की Demat Account Kya Hai, Share market beginners kaise sikhe, शेयर मार्केट में किन-किन तरीका से इन्वेस्ट करना चाहिए, वारेन बुफेट के द्वारा दिए गया पांच सबसे बड़े सिंपल रूल, टॉप सेक्टर जिसमे आपको इन्वेस्ट करना ही चाहिए.

अगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा तो प्लीज इस पोस्ट में अपना फीडबैक जरुर दे और दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे उनको भी पता चले की शेयर मार्केट कैसे सीखे  .

Leave a Comment