क्रिप्टो में निवेश करने से पहले यह सात चीजें जान ले

क्रिप्टोकरेंसी आज सिर चढ़कर बोल रहा है यह दिन प्रतिदिन लोगों को दीवानगी का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहा है इसलिए सरकार को क्रिप्टोकरंसी में रुचि दिखाना पड़ रहा है इसे रेगुलेट करने की पूरी तैयारी में जुड़ी हुई है हाल ही में भारत के वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने क्रिप्टोकरंसी पर 30% टैक्स लगाने की बात की थी और इसमें बरेली उद्योगपति के साथ-साथ छोटे व्यापारी या आम व्यक्ति भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं और अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले यह सब चीजें (Cryptocurrency Investment Rules) जानना आपके लिए जरूरी है.

क्रिप्टो में निवेश करने से पहले (Cryptocurrency Investment Rules)

सबसे पहले सही क्रिप्टो एक्सचेंज को करे चयन

जैसा कि आप जानते ही हैं क्रिप्टो एक डिजिटल मुद्रा है जिसे ऑनलाइन हीं खरीदा और बेचा जाता है डिजिटली फॉर्म में इसके लिए आपको एक क्रिप्टो वॉलेट की जरूरत पड़ती है मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो वॉलेट हैं जिसके माध्यम से आप क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं. जैसे कॉइन स्विच कुबेर, वाज़िर्क्स, कॉइन dcx इत्यादी

अगर आपका किसी क्रिप्टो वॉलेट में अकाउंट नहीं है तो आप पहले नीचे दिए गए लिंक से क्रिप्टो वॉलेट एप को डाउनलोड करे

CoinSwitch KuberDownload
WazirXDownload

जरूरत के पैसे को इन्वेस्ट नहीं कर ना

बिटकॉइन का ग्रोथ देखकर हर किसी को लालच आ सकता है ऐसे मैं बहुत लोग अपने जरूरत के पैसे जैसे स्कूल की फीस,दवाई के लिए बचाया हया पैसा, बुक्स के लिए पैसे को इन्वेस्ट कर देते हैं परंतु आपको ऐसा नहीं करना है क्योंकि क्रिप्टोकरंसी की प्राइज कब घट बढ़ सकती है यह किसी को पता नहीं लेकिन क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी पुरे खरीद और बिक्री पर काम करती है इसलिए इन पैसे पर कितने ही रिटर्न क्यों ना मिल जाए उसे इन्वेस्ट ना करें

क्रिप्टो कम्युनिटी ज्वाइन करें (Crypto Community)

नए क्रिप्टो इन्वेस्टर को बहुत कुछ सीखना पड़ता है जैसे ब्लॉक्स, माइनिंग इत्यादि ऐसे में आपको सही गार्डेंस मिलना अति आवश्यक है आप जितना जल्दी हो सके एक अच्छी क्रिप्टो कम्युनिटी को ज्वाइन करें क्योंकि वहां आपको काफी नई नई जानकारी और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

बड़े अमाउंट में ट्रेड करना

Bull Market में बहुत से इन्वेस्टर जैसे ही क्रिप्टोकरंसी में अपना पहला कदम रखते हैं उन्हें लगता है कि हम सब कुछ जानते हैं हमें थोड़ी ही लोंस होगा और बड़े अमाउंट मे ट्रेड करने लगते हैं परंतु ऐसा आपको नहीं करना आपको एक एक्सल शीट बनाना है उसमें क्रिप्टो करेंसी के प्राइस को लिखना है और उसे किसी क्रिप्टो ऐप में ट्रैक करें और उसके बाद छोटे-छोटे अमाउंट से ट्रेड करना शुरू करें और जब आपको लगे कि क्रिप्टोकरंसी कि समझ आपको आ चुकी है तो बड़े अमाउंट में ट्रेड करना शुरू करें

अलग ईमेल बनाना

आज हमारे मेल में इतने स्पेम mail आते है की इसमें आपको पता है नहीं चल पाता है कौन सा Spencer mail है और कौन सा कंपनी के द्वारा भेजा गया है ,और इसमें आपको मेल किसी क्रिप्टो हैकर को को पता चल जाता है तो वह आपके मेल पर अजब-गजब मेल भेजते हैं जिससे आपकी क्रिप्टो वॉलेट का पैसा खाली हो सकता है इससे बचने के लिए क्रिप्टो के लिए एक अलग मेल बना है इससे आपको एक और फायदा होगा कि आप लेटेस्ट क्रिप्टो न्यूज़ भी आसानी से मिल सकेगा

देखा देखी इन्वेस्ट करना

बहुत से लोग लोग क्रिप्टो में इन्वेस्ट अपने दोस्त का ग्रोथ या न्यूज़ से सुनकर किसी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे उनको आगे चलकर भारी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ता है इससे बचने के लिए आप पहले खुद उस क्रिप्टोकरंसी के बारे में Analysis करें जिस तरह ऊपर बताया गया

इमोशन कंट्रोल रखें

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपने इमोशन को कंट्रोल करना अतिआवश्यक है क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट अपने रिस्क कैपेसिटी को देखते हुए करें और सबसे बड़ी बात इसमें इन्वेस्ट करने के बाद अपने इमोशन तो कंट्रोल करके रखना होगा क्योंकि क्रिप्टो में पैसा कमाने के लिए धैर्य नाम की चीज होनी चाहिए क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी रिस्क अधीन है.

FAQ

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए बेस्ट क्रिप्टोवॉलेट कौन-कौन से है

मार्केट में आज बहूत सारे फ्रॉड क्रिप्टो वॉलेट है आप coindcx,coinswitch Kuber, Wazirx को ही डाउनलोड करके इन्वेस्ट करे

क्रिप्टोकरेंसी कहाँ से ख़रीदे

क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आपको एक क्रिप्टो वॉलेट डाउनलोड करना होगा

अंतिम विचार :

आसा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Cryptocurrency Investment Rules के बारे में बात किया है की क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखे अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है और इस लेख को आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जरुर शेयर करे.

Leave a Comment