What is Coin Switch Kuber App in hindi, Coin Switch Kuber App Use : आज क्रिप्टो करेंसी और बिट कॉइन काफी चर्चा में है बहूत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने चाहते है परंतु उन्हें ये पता ही नहीं होता है कैसे इन्वेस्ट करे क्रिप्टो करेंसी में आज में आपको इस पोस्ट में एक ऐसे एप के बारे में बताऊंगा की जिसकी मदद से आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर पाएंगे तो चलिए जानते है की वो कौन का एप है जिससे हम क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते है. तो उस एप का नाम है Coin switch Kuber App क्या है?
हाय हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट सरकारी फायदे पर अगर आप इन्टरनेट पर ऐसे तरीको के बारे में सर्च कर रहे है जो आप घर पर रहकर कर सके और अच्छी कमाई कर सके तो आप हमारी वेबसाइट को visit कर सकते है यहाँ आपको ऐसे ढेर सारे तरीके देखने को मिलेंगे तो चलिए शुरु करते है.
क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is Cryptocurrency in Hindi)
- क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसे आप छु नहीं सकते है जिस तरह आपको बैंक अकाउंट में पैसा जमा होने पर सिर्फ नंबर दिखता है जिसको आप छु नहीं सकते क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है.
- क्रिप्टो करेंसी तो शब्दों से मिलकर बना है पहला क्रिप्टो और दूसरा करेंसी जिसका अर्थ होता है ऐसा करेंसी जिसके बारे में कोई पता नहीं लगा सके.
- क्रिप्टो करेंसी एक विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है जिसको भेजने के लिए किसी भी बिचोलिए की आवश्यकता नहीं है पियर टू पियर एक से दुसरे के पास सेंड हो जाता है.
- क्रिप्टो करेंसी में किसी भी लेन-देन को क्रिप्टो ग्राफी के माध्यम से नेटवर्क नोड्स की सहायता से सत्यापित किया जाता है.
- क्रिप्टो करेंसी का अविष्कार 2008 में अविष्कार किया गया था किसने किया इसका पता किसी को नहीं है.
- क्रिप्टो करेंसी के क्षेत्र में सबसे पहला करेंसी बिटकॉइन है जिसको विकिपीडिया के अनुसार सातोशी नकामोतो ने 2008 में बनाया था.
अन्य पढ़ें :
कॉइन स्विच कुबेर क्या है? (Coin switch Kuber Kya Hai in Hindi)
- कॉइन स्विच एक ऐसा Application है जिसकी माध्यम से हम क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है यह एक क्रिप्टो एक्सचेंज वॉलेट है जिसकी शुरुवात 2017 में की गई थी जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है.
- कॉइन स्विच की मदद से आप घर बैठे क्रिप्टो जैसे बिटकॉइन,एथेरियम,रिप्पल जैसे कॉइन को खरीद और बेच सकते है.
- इस एप की मदद से आप 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते है.
- इस एप का इंटरफ़ेस इतना आसान है है दस साल का बच्चा भी समझ जाएगा इस एप की मदद से आप अपने भारतीय रूपया में कम से कम में क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते है सिर्फ 100 रूपया से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना शुरु कर सकते है.
Coin switch kuber app features
- Simple Design– यहाँ आसानी से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है.
- Instant Trading – आप इस एप की मदद से सिंपल और फ़ास्ट में किसी भी करेंसी को खरीद और बेच सकते है.
- Zero Charge Trading– आपको कॉइन स्विच 100 दिन तक किसी भी खरीद और बिक्री पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है इसलिए इस एप को ट्रेडर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है
- Best Rates– यहाँ आपको अभी तक लांच हुई क्रिप्टो करेंसी सारे मिल जायेंगे जिसमे आप इस एप की मदद से कही भी कभी भी खरीद और बेंच सकते है
- Any Time Withdrawal– आप कही भी कभी भी जिस तरह किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते है उसी तरह कही भी कभी भी उस क्रिप्टो करेंसी को बेंच कर पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
- Trust– यह बहूत जरुरी है इस एप को अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगो के द्वारा install किया गया है जिसमे इस एप के बारे में तीन लाख से उपर लोगो ने ratting की है
Coin switch Kuber download kaise kare
यहाँ तक आपने समझा की कॉइन स्विच क्या है आइय अब जानते है कॉइन स्विच कैसे डाउनलोड करे
- Coin switch Kuber एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए या तो आप प्ले स्टोर से कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है-
- Coin switch Kuber Application install होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
Coinswitch Kuber App में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Coin switch Kuber App इनस्टॉल करने के बाद इस एप में रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का प्रयोग करना होगा
Step 1 : उपर दिए गए लिंक से Coinswitch Kuber App install करने के बाद आपको Coinswitch Kuber App open करना है.
Step 2 : एप को open करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
Step 3 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS गया होगा जिसमे एक OTP होगा जिसको डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है.
Step 4 : अब आप Coinswitch Kuber App के मेन पेज पर पहुँच जाएंगे यहाँ आपको उपर को और 50 रुपये मिलेंगे.
Step 5 : यहाँ तक आपने Coinswitch Kuber App में किया अब आपको KYC complete करना होगा.
Coinswitch Kuber KYC कैसे करे
Coinswitch Kuber App में KYC करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों को फॉलो करे
Step 1 :आपने जब Coinswitch Kuber App में मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर लिया तब आप Coinswitch Kuber App के होम में आ जाते है जहाँ आपको Profile का विकल्प दिखता है उस पर क्लिक करना है.
Step 2 :KYC Complete करने के लिए सबसे पहले आपका नाम, जन्म तिथि, और ई-मेल देना होगा.
Step 3 :अब आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर एक OTP गया होगा जिसको देकर ई-मेल वेरीफाई कर लेना है.
Step 4 :अब अगला प्रोसेस Pan Card वेरीफाई करना होगा जिसमे आपको पेन कार्ड की दोनों साइड स्केन करना है.
Step 5 :पेन कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपको अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड उसको स्केन करना होगा.
Step 6 :और अंत में आपको अपना एक सेल्फी अपलोड करना होगा.
Step 7 :इतना सब करने के बाद आपका Coinswitch Kuber App दो से तीन घंटे में एक्टिव हो जाएगा उसके बाद आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेंच सकते है.
Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट करे
Step 1 : सबसे पहले Coinswitch Kuber App को open करना होगा .
Step 2 : नीचे आपको कुछ विकल्प दिखेंगे जिसमे आपको मार्केट पर क्लिक करना है.
Step 3 : मार्केट पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी का लाइव प्राइस देख सकते है.
Step 4 : आपको जिस भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदना है उस पर क्लिक करे.
Step 5 : क्लिक करने पर आपको दो option दिखेंग buy और Sell जिसमे आपको buy पर क्लिक करना है.
Step 6 : आप क्रिप्टो करेंसी में कम से कम 100 रूपया का और ज्यादा से ज्यादा जितना का खरीद सकते है.
Coin switch Kuber Account बनाने के लिए required documents
Coinswitch Kuber में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ये निम्न डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है –
- Bank Account number
- Pan Card
- Aadhar Card (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
इतना डॉक्यूमेंट आपके पास होना ही चाहिए क्योकि कंपनी को यह डाटा गवर्नमेंट को सेंड करना होता है इसी की वजह से इंसान की पहचान होती है.
Coinswitch Kuber से पैसा कैसे कमाए
कॉइन स्विच से पैसा कमाने के दो तरीके है जिसमे पहला तरीका है क्रिप्टो को buy और sell करके अर्थात कम दाम में खरीदो और ज्यादा दाम में बेचो और दूसरा तरीका रेफ़र प्रोग्राम से जिसमे जब आप अपने दोस्त या परिवार को शेयर करते है तो आपके दोस्त या परिवार को 50 रूपया का बिट कॉइन मिलेगा और आपको 150 रूपया का बिट कॉइन मिलेगा और दिए गए लिंक से कॉइन स्विच कुबेर एप्लीकेशन को डाउनलोड करो और कमाई करना शुरु करो.
बहूत सारे लोगो के मन में यही सवाल आता है की Coinswitch Kuber Secure Exchange Walllet है आपकी जानकारी के लिए बता दु की यह सिक्योर और सेफ एप्लीकेशन है क्योकि इस एप को एक करोड़ से ज्यादा लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी अच्छी है.
क्रिप्टो करेंसी को लेकर भारत मे बात चीत होते है रहती है क्योकि क्रिप्टो करेंसी को भारत में 2018 में RBI ने बेन कर दिया था परन्तु सुप्रीम कोर्ट नए यह बेन हटा दिया कुछ समय पहले भी हमारी वर्तमान वृत्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी नए यह साफ साफ अपने बजट में पेश किया की क्रिप्टो करेंसी लीगल नहीं है परन्तु क्रिप्टो करेंसी पर 30% पर टैक्स पे करना होगा.
अभी कॉइन स्विच का कोई कॉल सपोर्ट available तो नहीं है परन्तु आप सपोर्ट चार्ट और टिकेट जेनरेट करके आप contact कर सकते है
कॉइन स्विच एप्लीकेशन में आप कम से कम 100 रूपया और ज्यादा आपकी इच्छा
अन्य पढ़े –
निष्कर्ष { Coinswitch Kuber kya hai in hindi } :-
आज के इस आर्टिकल में सिखा की क्रिप्टोकरेंसी क्या है?, Coinswitch Kuber kya hai in hindi, Coinswitch kuber se paise kaise kamaye, Coin switch kuber app features, Coinswitch Kuber download kaise kare, Coinswitch Kuber App में रजिस्ट्रेशन कैसे करे , Coinswitch Kuber KYC कैसे करे, Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट करे , Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट करे, Coinswitch Kuber Account बनाने के लिए required douuments, Kya Coinswitch Kuber Secure Exchange Walllet hai,क्या इंडिया में क्रिप्टो करेंसी लीगल है?
अगर आपको इस पोस्ट से थोडा सी भी ज्ञान की प्राप्ति हुई हो तो आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे और अपने whatsapp, facebook ग्रुप में जरुर शेयर करे