घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, कैशकरो से पैसा कैसे कमाए 2023 में

CashKaro भारत का सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है जहां आप  शॉपिंग करके बहूत सारे कैशबैक और कूपंस प्राप्त कर सकते हैं कैशकरो की शुरुआत 2013 में हुई थी जिसके फाउंडर रोहन भार्गव और उसकी पत्नी स्वाति भार्गव है इंटरनेट पर जितने भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट, Ebay, Mantra और जितने भी बुकिंग वेबसाइट हैं तथा कुछ होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइड करने वाली साइट के Tip Up से कैश करो ऐप का निर्माण किया गया है अगर गिनती की बात करें तो CashKaro के अनुसार 1500 से भी ज्यादा वेबसाइट के साथ कैशकरो का टायप है.

अगर आप ऑनलाइन अमेजॉन पर शॉपिंग करते हैं तो आपको कैशबैक नहीं मिलता परंतु अगर आप कैश करो के द्वारा अमेजॉन पर शॉपिंग करते हैं तो आपको ढेर सारे कैशबैक प्राप्त कर सकते है जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं,

कैशकरो क्या है? (What is CashKaro in Hindi)

Cash Karo एक ई-कॉमर्स साइट है जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं यह साइट रतन टाटा ग्रुप के द्वारा फंडिंग प्रदान की गई है अगर आप एक शॉपिंग लवर है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट ऐप साबित हो सकती है क्योंकि इस ऐप में आप जब जब शॉपिंग करते हैं तब तब आपको ढेर सारे कैशबैक कूपन दिए जाते हैं जिस कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

कैशकरो अकाउंट कैसे बनाएं (How to Open Cashkaro Account)

अगर आपने जान लिया कि कैशकरो एप क्या है और आप इच्छुक हैं कैशकरो एप के द्वारा शॉपिंग करने के लिए तो पहले आपको किस करो अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से कैश करो ऐप को इंस्टॉल करना होगा

Step 1 : CashKaro इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें ओपन होने के बाद आपको ज्वाइन फ्री पर क्लिक करना है

Step 2 : जॉइन फ्री पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमें आपको अपना नाम,ईमेल आईडी मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है.

Step 3 : आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस जाएगा जिसमें एक ओटीपी होगा वही आपको उस जगह पर डाल कर आगे बढ़ना होगा

इतना करने के बाद आपका CashKaro अकाउंट बन जाएगा और आप CashKaro ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे

Cashkaro se paise kaise kamaye

कैशकरो यूज़ करने के कुछ वजह

  • Amazon,Flipcart और Myntra जैसे 1500 से भी ज्यादा वेबसाइट में शॉपिंग करने के लिए आपको उन सभी वेबसाइट को विजिट करना होगा या उनके ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा परंतु CashKaro मैं आपको सभी वेबसाइट एक जगह मिल जाते हैं जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं
  • Amazon,Flipcart,Myntra जैसे 1500 से भी ज्यादा साइड से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक नहीं प्राप्त होता है परंतु CashKaro के दौरान सभी साइटों से शॉपिंग करने पर आपको ढेर सारे कैशबैक और कूपंस दिए जाते हैं
  • CashKaro कैशबैक से आप मुफ्त में दूसरे प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.
  • CashKaro का उपयोग करके आप महीने के 25000 से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं.
  • CashKaro कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं यूं कहूं तो Real Cash
  • अभी तक CashKaro के रिपोर्ट के अनुसारCashKaro में एक सौ करोड़ से भी ज्यादा भुगतान हो चुके हैं.

अन्य पढ़े –

कैशकरो काम कैसे करता है (How Does it Work Cashkaro)

आपने कभी ना कभी एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा जिसमें एक प्रोडक्ट को सेल करने के बाद कुछ कमीशन दिया जाता है उसी प्रकार CashKaro भी काम करता है जिसमें एक प्रोडक्ट पर CashKaro अपने उपयोगकर्ताओं को कैशबैक देते हैं और थोड़ा सा कैशबैक खुद के पास रख लेते हैं थोड़ा-थोड़ा कैशबैक कमीशन बचाते हैं उन्हीं थोड़े-थोड़े कमीशन के वजह से उनके ढेर सारे कमीशन बन जाते हैं क्योंकि CashKaro के पास अभी 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है.

how did work cashkaro app

कैशकरो से पैसा कैसे कमाए (Cashkaro se paise kaise kamaye)

आज की बचत हमारे कल की कमाई है” यह बात आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा अगर लोग बचत करना सीख जाए तो आगे चलकर उन्हें उतना हार्डवर्क नहीं करना पड़ेगा और CashKaro के द्वारा मिलने वाले कैशबैक और डिस्काउंट इसी प्रकार की बचत करते हैं जिन्हें आप अन्य चीजों में खर्च कर सकते हैं CashKaro से आप ऑनलाइन महीने के अच्छे खासे तो नहीं कमा सकते परंतु अगर आपके पास कोई मोबाइल शॉप या कुछ अन्य है तो आप मोबाइल रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज आदि जैसे काम करके कमा सकते हैं.

Cashkaro Refer & Earn Program

CashKaro के द्वारा एक अच्छा फीचर यह है कि आप जब अपने फ्रेंड फैमिली अन्य को CashKaro App Install करवाते हैं तो आपको लाइफटाइम 10% का कैशबैक दिया जाता है जब आपके फ्रेंड या फैमिली CashKaro के द्वारा शॉपिंग करते हैं तो उनको जो कैशबैक मिलता है उनमें से लाइफटाइम 10% कैशबैक आपको आपके कैश करो रिकॉर्ड अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है जिन्हें आप रियल कैश बैक के रूप में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

Cashkaro के फायदे (Benefits of cashKaro App)

  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि CashKaro के द्वारा एडिशनल कैशबैक एंड कूपन दिए जाते हैं
  • CashKaro बिल्कुल फ्री है इसमें कोई भी जॉइनिंग फी नहीं लगता
  • CashKaro ऐप में बहुत सारे शॉपिंग प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके द्वारा आप शॉपिंग कर सकते हैं
  • रियल कैश बैक दिए जाते हैं
ऑनलाइन शौपिंग करके पैसे कैसे कमाए

आप कैशकरो से ऑनलाइन शौपिंग करके अपने पैसा बचा सकते है और दुसरे को अपने लिंक के खरीदवा कर पैसे कमा सकते है.

कैशकरो के संस्थापक कौन है?

रोहन भार्गव और उसकी पत्नी स्वाति भार्गव

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि यह लेख Cashkaro se paise kaise kamaye के ऊपर आपको सभी जानकारी दी गई है और Cashkaro क्या है,Cashkaro रेफर प्रोग्राम, Cashkaro से पैसे कैसे कमाए आपको यह पोस्ट थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन प्रदान की हो तो आप अपने फ्रेंड फैमिली में जरूर शेयर करें जिससे उनको भी यह पता लग सके कि Cashkaro se paise kaise kamaye जा सकते हैं जी धन्यवाद

Leave a Comment