Axis Bank Zero Balance Account : अगर आप ऐसे बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे जिसमे बहूत सारे ऑफर और बहूत सारे कैशबैक दे तो एक्सिस बैंक आपके लिए बेस्ट बैंक में से एक है HDFC और ICICI बैंक के के बाद प्राइवेट सेक्टर में टॉप क्लास बैंक है Axis बैंक और तो और आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से एक्सिस बैंक का खाता खोल सकते है वो भी फुल KYC के साथ तो आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Axis बैंक क्या है और Axis Bank Zero Balance khata kaise khole, Axis बैंक में खाता खोलने में क्या फायदा है तो चलिए शुरु करते है
हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज के इस आर्टिकल में अगर आप google पर मेक मनी ऑनलाइन,कौन से बैंक में खाता खोले तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है यहाँ आपको पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके देखने को मिलेंगे.
Table of Contents
Axis Bank क्या है?
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है जिसका पहले नाम UTI(Unite Trust Of India) था इस बैंक की स्थापना UTI Bank के नाम से हुई थी जिसको 30 जुलाई 2007 में बदलकर Axis Bank रखा गया इस बैंक की पहली शाखा 2 अप्रैल 1994 को अहमदाबाद में भारत के वृत्तमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था और इस बैंक की पहली विदेशी UTI Bank के नाम से ही सिंगापूर में खोली गई थी विकिपीडिया के अनुसार 2016 तक एक्सिस बैंक 4096 शाखाएँ और 12922 ATM(Automated Teller Machine) था.
एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोले (Axis Bank me khata kaise khole)
अगर आप एक्सिस बैंक के बारे में जान लिया और एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए सोच रहे है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आप चार स्टेप्स में अपना खाता को खोल सकते है.
- अपना पेन कार्ड और आधार वेरीफाई करना होगा
- अपना पर्सनल डिटेल फिल करके
- कुछ पैसा अपने अकाउंट में जमा करके
- KYC करना होगा विडियो कॉल के द्वारा
एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के फायदे (Benefits of Axis Bank)
- एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से शौपिंग करने पर आपको दस प्रतिशत का कैशबैक दिया जाता है.
- सभी ऑनलाइन खर्चा पर 1% का कैशबैक
- एक्सिस बैंक खाता धारक को बीमा प्रदान करता है.
- 250+ बैंकिंग सेवाएं
- 24*7 कस्टमर सपोर्ट
- वर्चुअल कार्ड आपको तुरंत दिया जाएगा
- बहूत सारे गाना एप का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा
एक्सिस बैंक खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा
एक्सिस बैंक में ख़त खोलने के लिए आपको आपके पास ये निम्न डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है-
- आधार कार्ड(मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए)
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल
एक्सिस बैंक हमें क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है
डेबिट कार्ड
एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर आपको तुरन वर्चुअल कार्ड दिया जाता है और एक सप्ताह के अंदर आपको फिजिकल कार्ड दिया जाता है जिससे शोपिंग करने पर आपको ढेर सारा ऑफर और कैशबैक दिया जाता है.
क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड की भी सुबिधा प्रदान की जाती है जिस कार्ड की मदद से आप कही भी कही बिना पैसा का खर्च कर सकते है और बाद में जमा कर सकते है.
लोन
एक्सिस बैंक के द्वारा बहूत सारे तरीके के लोन भी प्रोवाइड किए जाते है जो निम्न है
- होम लोन
- पर्सनल लोन
- प्रॉपर्टी लोन
- बिजनेस लोन
- कार लोन
- गोल्ड लोन
- दो पहिया लोन
- शिक्षा लोन
मिनी स्टेटमेंट
एक्सिस बैंक में बहूत अच्छा तरीका में से एक है आप जब से खाता खोलते है और जब तक उपयोग कर रहे है तब तक का जितना भी जमा निकासी किए है पूरा स्टेटमेंट प्रोवाइड किया जाता है
नेट बैंकिंग
आप घर बैठे किसी को भी पैसा भेज सकते है और घर बैठे है अपना पैसा किसी दुसरे जगह से भी माँगा सकते है.
बैलेंस चेक
एक्सिस बैंक में आप पैसा कई तरीको से चेक कर सकते है जैसे SMS से, कॉल करके, ATM के माध्यम से और नेट बैंकिंग के माध्यम से
फिक्स्ड डिपाजिट
एक्सिस बैंक में आप अपने पैसे को फिक्स करके अच्छा return पा सकते है इसके कम से कम 5000 निवेश करना होता है और 7 दिन से लेकर 10 साल तक पैसा फिक्स कर सकते है.
रेकारिंग डिपाजिट
ग्राहक न्यूनतम माह की किस्तों पर रेकारिंग डिपाजिट खोल सकता है इसकी अवधि 6 महिना से लेकर 10 साल तक होता है.
घर बैठे सेविंग खाता और कर्रेंट खाता खोलने की अनुमति
आप अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे अपना खाता एक्सिस बैंक में खोल सकते है बस यही शर्त है की आपके पास पेन कार्ड और आधार कार्ड(आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो) होना चाहिए
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड के प्रकार-Type of Axis bank Debit card)
No. | Debit Card |
01 | ई डेबिट कार्ड |
02 | लिबर्टी डेबिट कार्ड |
03 | बरगंडी डेबिट कार्ड |
04 | प्रायोरिटी डेबिट कार्ड |
05 | प्रेस्टीज डेबिट कार्ड |
06 | डिलाइट डेबिट कार्ड |
07 | ऑनलाइन रिवार्ड्स डेबिट कार्ड |
08 | रिवॉर्ड प्लस डेबिट कार्ड |
09 | सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड |
10 | रुपये प्लैटिनम डेबिट कार्ड |
11 | पॉवर सलुते डेबिट कार्ड |
12 | टाइटेनियम रिवॉर्ड डेबिट कार्ड |
13 | टाइटेनियम प्राइम डेबिट कार्ड |
14 | वेल्थ डेबिट कार्ड |
15 | डिस्प्ले डेबिट कार्ड |
16 | यूथ डेबिट कार्ड |
17 | लेडीज फर्स्ट डेबिट कार्ड |
18 | NRI डोमेस्टिक टाइटेनियम डेबिट कार्ड |
19 | टाइटेनियम प्राइम प्लस डेबिट कार्ड |
20 | वीसा क्लासिक/प्लैटिनम डेबिट कार्ड |
21 | रुपये प्लैटिनम NRO डेबिट कार्ड |
22 | स्मार्ट प्रिविलेज डेबिट कार्ड |
23 | वैल्यू प्लस डेबिट कार्ड |
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Type of Axis bank credit card)
No. | Credit Card |
01 | फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड |
02 | एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड |
03 | एक्सिस बैंक select क्रेडिट कार्ड |
04 | एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड |
05 | एक्सिस बैंक Neo क्रेडिट कार्ड |
06 | एक्सिस बैंक मैगनस क्रेडिट कार्ड |
07 | इंडियन आयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड |
08 | एक्सिस बैंक रिज़र्व क्रेडिट कार्ड |
09 | एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड |
10 | एक्सिस बैंक विस्तरा signature क्रेडिट कार्ड |
11 | एक्सिस बैंक विस्तरा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड |
12 | मिल्स एंड मोर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड |
13 | एक्सिस बैंक AURA क्रेडिट कार्ड |
14 | एक्सिस बैंक फ्रीचार्जे क्रेडिट कार्ड |
15 | एक्सिस बैंक फ्रीचार्जे प्लस क्रेडिट कार्ड |
16 | एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड |
17 | एक्सिस बैंक प्राइड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड |
18 | एक्सिस बैंक प्राइड signature क्रेडिट कार्ड |
19 | एक्सिस बैंक माय जोन इजी क्रेडिट कार्ड |
20 | प्रिविलेज इजी क्रेडिट कार्ड |
21 | एक्सिस बैंक signature क्रेडिट कार्ड विथ लाइफ स्टाइल बेनिफिट |
22 | प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड |
23 | टाइटेनियम स्मार्ट त्रवेलेर क्रेडिट कार्ड |
24 | एक्सिस बैंक माय विंग्स क्रेडिट कार्ड |
अन्य पढ़े –
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में आपने जाना की एक्सिस बैंक क्या है, Axis Bank Zero Balance khata kaise khole, एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के फायदे और बहूत कुछ अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी तरह की समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.