Axis Bank में पर्सनल लोन कैसे ले | Axis Bank Personal Loan Interest Rate 2023

Axis Bank Personal Loan interest rate, एक्सिस बैंक भारत की एक निजी बैंक में से एक है जिसमे आपको अन्य बैंक की तुलना बहूत अच्छी सर्विस दी जाती है इस बैंक में आप अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे खाता खोल सकते है और बहूत सारे कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है, बहूत सारे लोगो ने एक्सिस बैंक मे खाता खोला और बहूत का पहले से ही था तो बहूत सारे एक्सिस बैंक उपयोगकर्ता पूछते है की Axis bank me personal loan kiase le, Axis Bank Personal Loan interest rate 2022 तो आज के इस आर्टिकल में इसी टॉपिक पर बात करेंगे की एक्सिस बैंक में लोन कैसे ले,किस किस प्रकार का लोन एक्सिस बैंक प्रोवाइड करता है,लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट क्या है.

तो हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ऑफिसियल वेबसाइट हमारा ग्रो पर अगर आप मेक मनी ऑनलाइन,बैंक,लोन,शेयर मार्केट में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है तो चलिए शुरु करते है.

पर्सनल लोन क्या होता है – What is Personal loan?

पर्सनल लोन एक ऐसी सुबिधा होती है जो आपको जरूरतों को पूरा करती है चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो या कुछ और आपको बैंक के द्वारा एक कार्ड प्रोवाइड कराई जाती है जिसमे उपयोगकर्ता के क्रेडिट स्कोर के अनुसार बैंक के द्वारा लोन प्रोवाइड किया जाता है पर्सनल लोन आपके खर्चो को आसानी से मैनेज कर सकता है इस लोन की भुगतान अवधि 12 से 60 महीने की होती है इस लोन का अधिकतर उपयोग जॉब वाले इंशान करते है क्योकि एक जॉब वाले की सेलरी महीने महीने आती है.

एक्सिस बैंक का पर्सनल लोन पर ब्याज दर

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर(Axis bank personal loan interest rate) आमतोर पर 10.25% प्रति वर्ष से शुरु होती है वैसे ये ब्याज दर व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के अनुसार भी तय किया जाता है की व्यक्ति आयु,लोन चुकाने की अवधि,कितना लोन ले रहा है. किसी भी बैंक में आप जब कर्ज लेते है तो आप जब उस लोन का पैसा समय से पहले return कर देते है तो बैंक के द्वारा कुछ छुट दी जाती है.

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए सर्त का पालन करना होगा

  • लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 15000 होनी चाहिए

एक्सिस बैंक में लोन लेने के लिए दस्तावेज

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न डॉक्यूमेंट होना चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • आय का प्रमाण अर्थात आपके कमाने का सोर्स क्या है.
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

ब्याज दर10.25% प्रतिवर्ष
लोन राशि50000 से 15 लाख
लोन अवधि12 महिना से 60 महिना
न्यूनतम आय15000 रूपया
योग्यनोकरी पेशा

एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?

भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में खास अंतर नहीं है एक्सिस बैंक प्राइवेट बैंक है और स्टेट बैंक पब्लिक सेक्टर का बैंक है दोनों बैंक RBI के कंट्रोल से ही ऑपरेट होती है?

एक्सिस बैंक में अकाउंट में कितना मिनिमम बेलेंस रखना परेगा

एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में आप कम से कम 16000 इनिशियल फंडिंग करना परेगा

एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन कम से कम कितना ले सकते है?

एक्सिस बैंक की policy के अनुशार आप एक्सिस बैंक में कम से कम पर्सनल लोन 50000 रूपया ले सकते है.

अन्य पढ़े –

आपने क्या जाना –

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Axis bank me personal loan kiase le , Axis Bank Personal Loan Interest Rate 2022 और लोन लेने में क्या -क्या दस्तावेज़ लगता है, क्या लोन लेने की योग्यता है अगर आपको एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जा सकते है, हाँ अगर आपको यह पोस्ट मदद की हो जानकारी सिखने में तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment